बिहार में सीएम और सुपर सीएम तो थे ही, अब सिंगापुर से ' सुपर पॉवर' आ गए : सम्राट चौधरी
लालू के गुंडाराज के खिलाफ लड़ने वालों के लिए भाजपा का दरवाजा खुला है : सम्राट चौधरी
बिहार में दिव्यांगों को सबसे कम पेंशन, यूपी से सीखे सरकार : सम्राट चौधरी
पटना, 17 फरवरी। बिहार विधान परिषद में विपक्ष के नेता और पूर्व मंत्री ने शुक्रवार को नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में नीतीश कुमार नाम के मुख्यमंत्री हैं जबकि एक सुपर सीएम हैं अब तो सिंगापुर से सुपर पॉवर भी लौट आए हैं।
उन्होंने दिव्यांग संघ द्वारा गांधी मैदान में अपनी मांगों के समर्थन में धरने पर बैठे लोगों का समर्थन करते हुए कहा कि आज बिहार में दिव्यांगो को कोई सुनने वाला नहीं।
भाजपा प्रदेश कार्यालय में जनकल्याण संवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्या सुनने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि दिव्यांगों के एक प्रतिनिधिमंडल अपनी समस्या को लेकर आया था। वे लोग गांधी मैदान में धरने पर कई दिनों से बैठे है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी दिव्यांग समाज के लिए जो कानून बनाए हैं उसे बिहार में लागू नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि आज यहां दिव्यांगों को सबसे कम पेंशन मिलता है जबकि पड़ोसी राज्य यूपी में इन्हें दो हजार रूपए प्रतिमाह दिया जाता है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार को यूपी से सीखना चाहिए।
श्री चौधरी ने रोजगार की चर्चा करते हुए कहा कि 6776 लोगों की नियुक्ति इंजीनियर के तौर पर होनी थी, जिसे सरकार ने रद्द कर दिया। इसी तरह कर्मचारी चयन आयोग से 13 हजार लोगों की बहाली होनी थी, लेकिन इसमें भी 2 हजार लोगों को नौकरी नहीं दी गई जबकि सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई।
सरकार लोगों को धोखे में रखकर विभागों में पदों के सृजन करने की जगह पदों को ही समाप्त कर रही है।
भाजपा नेता ने उन जे पी सेनानियों पर निशाना साधा जो आज कांग्रेस के साथ सत्ता में हैं और पेंशन ले रहे। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को शर्म नहीं आ रही।
उन्होंने नीतीश कुमार की समाधान यात्रा को बकवास यात्रा बताते हुए कहा कि इस यात्रा से अब लोगों को मुक्ति मिल गई। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के कारण एक महीने से राज्य के सभी कार्य ठप्प हो गए। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि एक गांव से कैसे पूरे जिले का विकास मापा जा सकता है।
उन्होंने छपरा में तीन युवकों की पिटाई और उसमे दो युवकों की मौत की घटना की चर्चा करते हुए कहा कि अभी भी हत्यारे छूटा घूम रहे। कुर्की की खानापूर्ति की गई। उन्होंने कहा कि हत्यारों के घरों को ढाहा जाना चाहिए, जैसे यूपी में होता है।
उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपियों को एक महीने के अंदर स्पीडी ट्रायल कर फांसी की सजा सुनाई जानी चाहिए।
उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि लालू प्रसाद की उत्पति ही भाजपा से हुई है। हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग पर उन्होंने कहा कि कुछ धर्म गुरुओं की यह मांग है, लेकिन सरकार देश के स्वाभिमान और विकास का काम कर रही है।
उन्होंने लालू प्रसाद से संबंधित एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि लालू अब इतिहास के पन्नो में रहेंगे। जदयू के लोग ही लालू प्रसाद को पंजीकृत अपराधी बताते रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा अपने बेटे संतोष मांझी को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनता बनाती है, वह तय करेगी, किसे मुख्यमंत्री बनाया जाए।
उन्होंने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू अंग्रेजों द्वारा बनाए गए पीएम थे जबकि इंदिरा गांधी कांग्रेस सिंडीकेट से चुनी गई थी। इसके बाद कई पीएम एक्सीडेंटल बन गए।
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि दो ही पीएम अटल बिहारी वाजपेई और नरेंद्र मोदी दो ऐसे पीएम हैं जिन्हे जनता स्वयं पीएम चुनी है। बिहार में भी कई एक्सीडेंटल सीएम बने हैं।
Mar 02 2023, 09:17