अपनी 21 सूत्री मांगो को लेकर सड़क पर उतरा ECR कर्मचारी यूनियन, महाप्रबंधक कार्यालय, हाजीपुर के समक्ष किया विशाल प्रदर्शन
पटना : ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन हाजिपुर द्वारा औल इण्डिया रेलवे मेंस फेडरेशन एवं जे एफ आर ओ पी एस के आह्वान पर एन पी एस समाप्त कर पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने सहित 27 सुत्री मांगों को लेकर महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के समक्ष विशाल प्रदर्शन साथी एसएम पी श्रीवास्तव महामंत्री ईसीआर के यू के नेतृत्व में किया गया।
इस प्रदर्शन में मुख्य वक्ता ए आई आर एफ के महामंत्री श्री शिवगोपाल मिश्रा जी उपस्थित थे। इस प्रदर्शन में हाजिपुर जोन के पांचों मंडलों के 53 शाखाओं के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश एवं उमंग के साथ भाग लिया।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि उनकी मुख्य मांगों में
1/ भारतीय रेल के मौदरीकरण एवं निजीकरण पर रोक
2/ महिला कर्मचारियों के चाइल्ड केयर लीव के द्वितीय वर्ष में पूर्ण वेतन भुगतान की व्यवस्था की जाए
3/ सभी महिला कर्मचारियों को उनके कार्यस्थल पर दिन प्रतिदिन जरूरत की सुविधा जैसे महिला टॉयलेट, लंच रूम , चेंजिंग रूम, कॉमन रूम, बच्चों के लिए कैंच आदि की सुविधा की जाए
4/ ब्याज दरों में भारी कमी के मद्देनजर सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों से कमयूटेड राशि की मौजूदा वसूली अवधी को घटाकर 15 वर्ष से 12 वर्ष किया जाए
5.मुख्यालय हाजीपुर में कार्यरत कर्मचारियों को मकान किराया भत्ता पटना की दर पर भुगतान किया जाए
6. रेल आवासों की दयनीय स्थिति को देखते हुए बिना शर्त रेल आवास वीहीन कर्मचारियों को हाउस रेंट अलाउंस प्रदान किया जाए समेत 27 सुत्री मांग शामिल है और इसे लेकर यह प्रदर्शन किया गया है।
इस प्रदर्शन का नेतृत्व ई सी आर के यु के महामंत्री श्री एस एन पी श्रीवास्तव जी ने किया तथा इस प्रदर्शन में डी के पाण्डेय एस एस डी मिश्रा , मोहम्मद जियाउद्दीन, मनीष कुमार, ओ पी शर्मा , मृदुला कुमारी, संजय कुमार मंडल, आर के मंडल , बीपी यादव , मनोज कुमार पांडे तबस्सुम पटना शाखा के सुभाष चन्द्र सिंह विजय कुमार संतोष कुमार सिंह मीडिया प्रभारी एके शर्मा ,हरेंद्र प्रसाद सिंह, नीरज कुमार रोहित कुमार, आर एल झा, एसएम आलम, गौतम कुमार मंजय कुमार विनय कुमार , के के किकर , केके सिंह रामनाथ एस के सुमन मुकेश कुमार उमेश कुमार रवि रंजन रमेश कुमार मिश्रा युवा कार्यकर्ता महिला कार्यकता समेत बहुत सारे कार्यकता शामिल थे।
Mar 01 2023, 13:38