*विन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट ने मनाया रोटी बैंक का पहला वर्षगांठ*
मीरजापुर। पिछले वर्ष फरवरी माह से अब तक निरतंर हर रविवार मण्डलीय चिकित्साय, महिला चिकित्सालय में रोटी बैंक के सेवादारो ने एक निश्चित समय के अंतर्गत मरीजो एवं उनके परिजनों तक माता अन्नपूर्णा के प्रसाद स्वरूप रोटी सब्ज़ी, खिचड़ी सहित बिस्किट वितरण करने का निःस्वार्थ सेवा की है।
सेवा का भाव यही प्रकट करता है कि हम इंसान अगर अपने माध्यम से किसी जरूरतमंद के काम आए तो ईश्वर की कृपा से मौका मिलता है। हम तो एक इंसान है करने और करवाने वाले तो विधाता होते है।
रविवार को राजापुर गांव में स्लम बच्चो के बीच पहुंच केक बच्चों से कटवाकर उनको मिठाई, बिस्किट, टॉफी, चिप्स एवं कॉपी और पेंसिल कीट दिया गया। उसके बाद पुनः रात्रि में 53 वां रविवार भोजन वितरण करके रोटी बैंक टीम ने अपने वार्षिक उत्सव कार्यक्रम को सम्पन किया और संकल्प लिया कि आगे भी आप सभी के सहयोग और मार्गदर्शन से यह सेवा और भी बेहतर तरीके से किया जाएगा।
विन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट रक्तदान के क्षेत्र में अभी तक मीरजापुर ब्लड डोनर क्लब के 250 सक्रिय सदस्यों के साथ रक्तदान के क्षेत्र में कार्य करती रही है, अब आगे की सेवा में और भी इजाफा करते हुए सबसे महत्वपूर्ण सेवा रक्तदान की सेवा रहेगा उसके साथ ही साथ भोजन वितरण, चिकित्सा के क्षेत्र में, पर्यावरण, पर्यटन, शिक्षा अनेकों ऐसे बहुत से क्षेत्र में अपने ट्रस्ट परिवार के साथ मिलके समाजहित में कार्य करेगी।
इस मौके पर विन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्णानन्द हैहयवंशी, उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार, सचिव अभिषेक साहू, मोहित कसेरा, विनय ऊमर, अमन सेठ, अक्षत गुप्ता, हर्षित वर्मा, आदित्य बरनवाल, अमोल सिंह, शशांक गुप्ता, आशीष कसेरा आदि सेवादार उपस्थित रहे।
Feb 27 2023, 20:04