हलिया क्षेत्र के कई गांवों में बिक रहा अबैध शराब, शराबी मचा रहे उत्पात
मीरजापुर। जिले के हलिया क्षेत्र के दर्जनों गांवों में अवैध रुप से मध्यप्रदेश निर्मित देशी शराब की बिक्री के साथ अबैध रुप से शराब बनाकर गांवों में कम दामों पर शराब बेचने का धंधा जोरों पर चल रहा है।
गांवों में शराब की बिक्री होने पर युवा नशे की लत में आ रहे हैं। अबैध शराब की बिक्री के चलते लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। लोग शराब पीकर चट्टी चौराहों पर अश्लील शब्दों का प्रयोग भी कर रहे हैं।
क्षेत्र में सम्मानित व्यक्तियों का गुजरना दूभर हो गया है चट्टी चौराहों पर राहगीरों को शराब पीकर लोग अश्लील शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं स्थानीय पुलिस के साथ आबकारी विभाग अंकुश नहीं लगा पा रहा है।
थाना क्षेत्र के कुशियरा, मतवार, नदना, सोनगढा, राजपुर, सुखडा, सिकटा, बरी, हथेडा, अहुगी कला, अहुगी खुर्द सहित, उमरिया, बेलाही, परसिया, बैधा, गोरगी, देवरी आदि गांव में कुछ तो अपने घर भट्टी बनाकर अबैध शराब उतारकर बिना डिग्री की शराब बेच रहे।
वहीं कुछ मध्य प्रदेश से सस्ती शराब ले आकर अपने घरों पर बेचने का काम कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि सरकारी महकमे की मिलीभगत से अबैध शराब का कारोबार फलता फूलता दिख रहा है वही सम्मानित व्यक्तियों का सड़क से गुजर ना भारी पड़ रहा है जिस पर स्थानीय पुलिस ध्यान नहीं दे रही है। बीते कुछ दिनों पुर्व राजपुर गांव में तीन किशोरों की शराब का सेवन करने से हालत बिगड़ने पर परिजन आनन फानन उपचार के लिए स्थानीय स्तर पर लेकर गये थे।
Feb 27 2023, 20:01