*बड़ी खबर : बिहार विधान परिषद के 5 सीटों के चुनाव का हुआ एलान, भारत निर्वाचन आयोग ने जारी की अधिसूचना
डेस्क : बिहार विधान परिषद की 5 सीटों के लिए चुनाव का एलान हो गया है। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के अनुसार 31 मार्च को चुनाव होगा और परिणाम 5 अप्रैल को आएगा।
निर्वाचन आयोग ने नोटिफिकेशन की तिथि 6 मार्च तय की है। वहीं नामांकन की अंतिम तिथि 13 मार्च होगी। नामाकंन पत्रों की स्क्रूटनी 14 मार्च को होगी। नामाकन वापसी की अंतिम तिथि 16 मार्च है। चुनाव 31 मार्च सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। मतगणना काम 5 अप्रैल को होगा।
गौरतलब है कि बिहार के सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, गया शिक्षा निर्वाचन क्षेत्र और कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मौजूदा एमएलसी का कार्यकाल 8 मई को पूरा हो रहा है।
वहीं सारण शिक्षक निर्वाचन के एमएलसी केदार नाथ पांडेय का निधन हो जाने से यह सीट रिक्त है। इन पांचों सीटों पर चुनाव होना है।
Feb 27 2023, 19:54