कार सवारों ने यात्रियों के साथ की लूटपाट और मारपीट , तहरीर पुलिस को दी
अमृतपुर /फर्रुखाबाद l सोमवार को रूपापुर से तीन यात्री कार में बैठ गए और सामान सीट के नीचे रख दिया कार में पहले से सवार यात्रियों के साथ धक्का-मुक्की और बगैर सामान लिए मारपीट कर नीचे उतार दिया l
पीड़ित 112 पुलिस को सूचना दी पुलिस के आने तक कार सवार मौके से फरार हो गए पीड़ित ने राजेपुर थाना पुलिस को तहरीर दी है l क्षमा चौहान पति विजेंद्र चौहान व अजय पुत्र अरविंद व शकुंतला पति घनश्याम सिंह यह तीनों यात्री रूपापुर से एक इको कार में बैठे थे ।
इको कार में पहले से सवार 3 यात्री मे दो मुस्लिम महिलाएं सवार थी । पहले से सवार महिलाएं व अन्य पुरुष आपस में इको कार में झगड़ने लगे उसके बाद पीड़ित क्षमा ने उनसे कहा कि मुझे मेरा बैग देखने दो जो सीट के नीचे रखा है पहले से सवार सभी ने उनको बैग नहीं देखने दी।
उसी को देखते हुए पीड़ित ने कहा कि गाड़ी रोक दो लेकिन कार चालक ने गाड़ी नहीं रोकी तब तक कार निबिया के निकट पहुंच गई थी l ईको कार में पहले से सवार लोग जो मुस्लिम महिलाओं से मिलकर उनके साथ धक्का-मुक्की कर उन्हें गाड़ी से नीचे उतार दिया और मारपीट की ,तब पीड़ित क्षमा ने 112 पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने जांच की तो वह लोग मौके पर नहीं मिले।
तब जाकर पता चला कि पीड़ित तीनों लोग राजेपुर थाने पहुंच गए l 112 पुलिस ने भी राजेपुर थानाध्यक्ष को सूचना के बारे में अवगत कराया । पीड़ित ने राजेपुर थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश को तहरीर देकर जांच कर कार्यवाही की मांग की और लिखित में तहरीर भी दी। राजेपुर थानाध्यक्ष ने बताया है कि तहरीर मिली है तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।
Feb 27 2023, 19:55