प्रोजेक्ट डायरेक्टर एवं जॉइंट सेक्रेटरी सरायकेला ने तेजस्विनी परियोजना अंतर्गत आयोजित होने वाले सम्मेलन समारोह की तैयारियों का लिया जायजा
सरायकेला : भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला में तेजस्विनी परियोजना अंतर्गत आयोजित होने वाले सम्मेलन समारोह कार्यक्रम की सफल संचालन हेतु किए जा रहे तैयारियों का जायजा लेने आज प्रोजेक्ट डायरेक्टर महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा श्री छवि रंजन एवं ज्वाइंट सेक्रेट्री श्रीमती अर्चना मेहता सरायकेला खरसावां जिले पहुँचे।
इस दौरान जिले के वरीय पदाधिकारी एवं संबंधित विभागीय पदाधिकारी के साथ परिसदन सभागार में बैठक आयोजित कर कार्यक्रम हेतु किए जा रहे तैयारियों के संबंध में जानकारी ली गई। इसके तत्पश्चात कार्य मुख्य समारोह स्थल भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम का निरीक्षण किया।
निरिक्षण क्रम में कार्यक्रम स्थल पर किए गए तैयारियों का जायजा लेते हुए संबंधित विभागीय पदाधिकारी को 22 फरवरी संध्या तक सभी तैयारियां पूर्ण कर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि किशोरियों के आगमन एवं निर्धारित समयावधि में हो सुनिश्चित करें। इसके साथ ही अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उपायुक्त के देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूर्ण की ओर है। आशा है कि शांतिपूर्ण वातावरण में अच्छे संदेश के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में तेजस्विनी परियोजना अंतर्गत संचालित योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं अन्य संचालित गतिविधियों के बारे में जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम में सरायकेला एवं पूर्वी सिंहभूम जिले के किशोरिया उपस्थित रहेंगी।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मंत्री श्रीमती जोबा मांझी, महिला एवं बाल विकास सामाजिक सुरक्षा विभाग साथ ही मोके पर उपरोक्त के अलावा अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्रीमती निवेदिता राय, नजारत उप समाहर्ता श्री अभय द्विवेदी, जिला नियोजन पदाधिकारी से गोपनीय प्रभारी श्री रवि कुमार एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
Feb 23 2023, 14:44