जमशेदपुर कोऑपरेटिव लॉ कॉलेज के फोर्थ सेमेस्टर के छात्रों ने सेशन लेट होने पर किया हंगामा
जमशेदपुर कोऑपरेटिव लॉ कॉलेज के फोर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने सेशन लेट होने के कारण बिना एग्जाम दिए प्रमोट करने के मामले को लेकर जमकर किया प्रदर्शन
विद्यार्थियों का मानना है पूर्व में भी कोरोना काल में सेशन लेट होने के कारण विद्यार्थियों को प्रमोट कर दिया गया था। इस बार भी इसी तरह 4th सेमेस्टर लेट चलने के कारण 5th सिनिस्टर में प्रमोट करने की मांग की। इस संबंध में जानकारी देते हुए छात्रा लबली कुमारी ने कहा फोर्थ सेमेस्टर के सेशन काफी लेट चल रहा है जिसके कारण लगभग विद्यार्थी का उम्र कहीं ना कहीं क्रॉस कर जा रहा है।
उन्होंने बताया जुडिशल के लिए 35 वर्ष का उम्र निर्धारित किया गया है। इस तरह से सेशन लेट चलने के कारण जुडिशल कोर्स 2025 के जाएगा 26 में समाप्त होगा। इस वजह से शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों में आधे से ज्यादा विद्यार्थियों का उम्र खत्म हो जाएगा। फिर विद्यार्थियों का पढ़ना और नहीं पढ़ना एक बराबर हो जाएगा।
वहीं छात्र सुजीत कुमार ने बताया पूर्व में कोरोना काल के दौरान सेशन लेट होने के कारण विद्यार्थियों को प्रमोट किया गया था। इस बार भी उसी तरह का स्थिति बना हुआ है। विद्यार्थियों के द्वारा कुलपति को पत्र भेजा गया है। फिलहाल सभी विद्यार्थी प्रिंसिपल को पत्र सौंपकर प्रमोट करने की मांग कर रहे है।
उन्होंने आधा घंटा का समय मांगा था लेकिन अभी तक नहीं हो पाया। सुजीत कुमार ने बताया अगर विद्यार्थियों की मांग पूरी नहीं होगी तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। वही कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया किसी कारण बस एडमिशन ही लेट हुआ था। जिसके कारण सेशन लेट चल रहा है। उन्होंने बताया कोरोना काल खत्म हो चुका है विद्यार्थियों के द्वारा एग्जाम देने के बाद ही रिजल्ट मिलेगा। अन्यथा सर्टिफिकेट का कोई मान्य नहीं होगा।
Feb 21 2023, 10:48