/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz नीम डीह प्रखण्ड मैदान में तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ saraikela
नीम डीह प्रखण्ड मैदान में तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

सरायकेला : रघुनाथपुर ब्लॉक मैदान में तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन किया जा रहा है। प्रथम दिन मुख्य अतिथि झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति के चांडिल अनुमंडल इकाई के सक्रिय सदस्य तरुण महतो ने फीता काट कर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का उदघाटन किया।

इस दौरान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए मुख्य अतिथि तरुण महतो ने कहा कि खेलकूद जीवन को उन्नत मार्ग की और अग्रसर करता है। खेलकूद जीव जगत के जीवन शैली का अभिन्न अंग है।

पुरे जीव समुदाय प्रतिदिन किसी न किसी रूप से खेल कूद करता है। इस अवसर पर आयोजक क्लब के अध्यक्ष राकेश व बलराम, उपाध्यक्ष प्रभात व लक्ष्मण, सचिव सनातन व मंगल, कोषाध्यक्ष सुरेश व निमाईं, सदस्य बिरेन, दीपु, निरंजन, मुकेश, बुलु, कबीर, अभिषेक, मेघनाथ, राम, संचित, रामप्रशाद, अधिष्टीर, राहुल, दिनेश, रामद, चंदन, सुनिल, कुन्दन, सामल, शिवलाल, सचिन, राकेश, सुबोध विश्वजीत, राहुल, कमलेश, अबोध संगीत, प्रदिप, सौरव, सोमनाथ आदि उपस्थित थे।

सादिया हत्याकांड का हुआ खुलासा, पिता और दो भाई निकले हत्यारे, पुलिस ने किया गिरफ्तार


 चाईबासा:- कोल्हान के चक्रधरपुर की 20 वर्षीय सादिया नामक युवती हत्याकांड मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है ।

 पिता और दो भाई ही निकले सादिया के हत्यारे इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने प्रेस वार्ता आयोजित कर खुलासा किया गया । बताया कि 

10 फरबरी 2023 को मो० मुस्तफा अहमद के द्वारा चक्रधरपुर थाना को सूचना दी गयी कि विगत 09/10 फरवरी 2023 के रात्री से इनकी बेटी सादिया कौशर उम्र करीब 20 वर्ष घर से गुमशदा हो गयी है।

जो अभी तक खोजबीन करने में नहीं मिली। इस सूचना के आधार पर चक्रधरपुर पुलिस द्वारा प्रारंभिक जाँच के क्रम में

इनकी बेटी को ढुढ़ने के क्रम में सादिया कौशर का मोबाईल ट्रैक कर इन्ही के घर से बरामद किया गया था। 

उक्त घटना के करीब तीन दिन बाद 13 फरबरी 2023 को घर के पुरब दिशा स्थित एक कुआँ से एक शव बरामद किया गया ।

जिसके पहचान के क्रम में पाया गया कि यह शव इनकी बेटी सादिया कौशर का ही है। दिनांक 13 फरवरी को ही मृतक के पिता द्वारा चक्रधरपुर थाना में बेटी सादिया कौशर को दुष्कर्म कर जान से मारकर हत्या करने हेतु लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी थी । जिसके आधार पर चक्रधरपुर थाना काण्ड सं0-33/23, दि0-13.02.2023, धारा-

376/302/34 भा0द0वि0 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

पुलिस अधीक्षक चाईबासा के निर्देश पर काण्ड के वैज्ञानिक अनुसंधान हेतु ट्रैकिंग डॉग स्कायड की

सहायता ली गयी थी। अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, चक्रधरपुर के द्वारा टीम का नेतृत्व करते

सुक्ष्मता से

काण्ड में साक्ष्य संकलन कराया गया। अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि सादिया कौशर को उनके संगी पिता- मो०

मुस्तफा अहमद के द्वारा ही रात में विडियो कॉल पर बातचीत की आवाज सुनकर गुस्सा से मारपीट किया गया । मारपीट में सादिया कौशर को मृत समझकर मुस्तफा अहमद के दोनों पुत्रों पहला पुत्र शेख मो० बकाश, उम्र करीब-18 वर्ष तथा दूसरा पुत्र मो0 शाद, उम्र करीब 25 वर्ष के द्वारा सादिया कौशर के शव को घर के पूर्व दिशा स्थित एक कुआं के अंदर सादिया कौशर के शरीर को ईटा बाँधकर फेक दिया गया।

 दिनाक 19 फरवरी 2023 को १ , मो० मुस्तफा अहमद के पिता- स्व० मो० अजिम अहमद, 2. शेख मो० बकाश तथा 3. मो0 शाद दोनों पिता- मो० मुस्तफा अहमद, सभी सा0-

पोटका (ईचिंडासाई), थाना- चक्रधरपुर, जिला- प० सिंहभूम, चाईबासा के निवासी लोगो गिरफ्तार किया गया तथा तीनो

अभियुक्तो ने इस कांड में अपनी-अपनी संलिप्तता स्वीकार किये है।

उपायुक्त की अध्यक्षता में महिला लखपति किसान योजना की बैठक


सरायकेला: जिले के उपायुक्त महोदय की अध्यक्षता में महिला लखपति किसान योजना एवं दीन दयाल अन्त्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की संयुक्त बैठक जिला समहारणालय स्थत सभागार में की गई!

बैठक में प्रोजेक्ट फेलो महिला लखपति किसान दवरा बताया गया कि सरायकेला खरसावां जिला के गमहरिया प्रखंड में प्रार्थमिक तैर पर इस योजना को पायलट करना है इस ‌योजना के तहत जिले में सभी विभागों ‌एवं जे एस एल पी एस के साथ सवे कर कन्वर्जेंस ‌के माध्यम से काम करना है जिसके लिए प्रथमिकता तय कर लिया गया है।

बैठक में पावर प्वंइट प्रस्तुति करण कर इस ‌योजना हेतु गठित जिला स्तरीय समन्वय समिति को जानकारी दी गई एवं सहमति लिए गए संयुक्त बैठक में दीन दयाल अन्त्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त महोदय द्वारा कैस केडिट लिंकेज के टारगेट को प्राप्त करने का निर्देश दिया गया साथ ही साथ जे एस एल पी एस द्वारा अच्छा कार्य कि सूची परियोजना एवं प्रखंड वार साझा करने का निर्देश दिया गया

इस बैठक में ‌उप विकास आयुक्त महोदय , जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला ‌मतसय पालन पदाधिकारी, जिला उद्योग पदाधिकारी ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।

उप विकास आयुक्त ने की PMEGP, PMFME योजनाओं के कार्य प्रगति का समीक्षा

अधिक से अधिक इक्षुक आवेदकों को योजना का लाभ प्रदान कर स्वरोजगार से जोड़े- DDC

सरायकेला : समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई ने उद्योग विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा किया। इस दौरान उन्होंने PMEGP - प्राइम मिनिस्टर एम्प्लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम 

एवं PMFME- प्राइम मिनिस्टर फॉर्मेलिजेशन फॉर माइक्रो फ़ूड प्रोसेसिंग इंटरप्राइजेज अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का समीक्षा करते हुए सभी शाखा प्रबंधक को लंबित आवेदनों का निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

 समीक्षा क्रम में उप विकास आयुक्त ने कहा सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विरोध कर लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु ऋण प्रदान कर रही है। अतः सभी शाखा प्रबंधक बिना किसी गंभीर वजह के आवेदन रिजेक्ट ना करें। योजना के लाभ प्रदान कर इक्षुक लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने में उनकी मदद करें। 

वही बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों से उप विकास आयुक्त ने अपील करते हुए कहा कि स्थानीय क्षेत्र मे योजना सम्बन्धित जानकारी साझा कर इक्षुक लोगों को आवेदन करने हेतु प्रेरित करे। वही संबंधित विभागीय पदाधिकारी को विभिन्न माध्यमों से योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कर अधिक से अधिक इक्षुक लाभुकों के आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिए।

बैठक में डीएम जीआईसी श्री शंभू शरण बैठा, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक के सदस्य, डायरेक्टर आरसीटी, सभी शाखा प्रबंधक सह डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर एवं अन्य उपस्थित रहे।

उप विकास आयुक्त ने की PMEGP, PMFME योजनाओं के कार्य प्रगति का समीक्षा

अधिक से अधिक इक्षुक आवेदकों को योजना का लाभ प्रदान कर स्वरोजगार से जोड़े- DDC

सरायकेला : समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई ने उद्योग विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा किया। इस दौरान उन्होंने PMEGP - प्राइम मिनिस्टर एम्प्लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम 

एवं PMFME- प्राइम मिनिस्टर फॉर्मेलिजेशन फॉर माइक्रो फ़ूड प्रोसेसिंग इंटरप्राइजेज अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का समीक्षा करते हुए सभी शाखा प्रबंधक को लंबित आवेदनों का निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

 समीक्षा क्रम में उप विकास आयुक्त ने कहा सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विरोध कर लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु ऋण प्रदान कर रही है। अतः सभी शाखा प्रबंधक बिना किसी गंभीर वजह के आवेदन रिजेक्ट ना करें। योजना के लाभ प्रदान कर इक्षुक लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने में उनकी मदद करें। 

वही बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों से उप विकास आयुक्त ने अपील करते हुए कहा कि स्थानीय क्षेत्र मे योजना सम्बन्धित जानकारी साझा कर इक्षुक लोगों को आवेदन करने हेतु प्रेरित करे। वही संबंधित विभागीय पदाधिकारी को विभिन्न माध्यमों से योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कर अधिक से अधिक इक्षुक लाभुकों के आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिए।

बैठक में डीएम जीआईसी श्री शंभू शरण बैठा, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक के सदस्य, डायरेक्टर आरसीटी, सभी शाखा प्रबंधक सह डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर एवं अन्य उपस्थित रहे।

उपायुक्त की अध्यक्षता में महिला लखपति किसान योजना की बैठक


सरायकेला: जिले के उपायुक्त महोदय की अध्यक्षता में महिला लखपति किसान योजना एवं दीन दयाल अन्त्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की संयुक्त बैठक जिला समहारणालय स्थत सभागार में की गई!

बैठक में प्रोजेक्ट फेलो महिला लखपति किसान दवरा बताया गया कि सरायकेला खरसावां जिला के गमहरिया प्रखंड में प्रार्थमिक तैर पर इस योजना को पायलट करना है इस ‌योजना के तहत जिले में सभी विभागों ‌एवं जे एस एल पी एस के साथ सवे कर कन्वर्जेंस ‌के माध्यम से काम करना है जिसके लिए प्रथमिकता तय कर लिया गया है।

बैठक में पावर प्वंइट प्रस्तुति करण कर इस ‌योजना हेतु गठित जिला स्तरीय समन्वय समिति को जानकारी दी गई एवं सहमति लिए गए संयुक्त बैठक में दीन दयाल अन्त्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त महोदय द्वारा कैस केडिट लिंकेज के टारगेट को प्राप्त करने का निर्देश दिया गया साथ ही साथ जे एस एल पी एस द्वारा अच्छा कार्य कि सूची परियोजना एवं प्रखंड वार साझा करने का निर्देश दिया गया

इस बैठक में ‌उप विकास आयुक्त महोदय , जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला ‌मतसय पालन पदाधिकारी, जिला उद्योग पदाधिकारी ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।

सरायकेला : कोल्हान का सबसे बड़ा पार्क जुबली पार्क में लगा ताला, जमशेदजी टाटा की जयंती को लेकर उठाया गया यह कदम


जमशेदपुर में फाउंडर्स डे (3 मार्च ) को लेकर तैयारियां जोरों पर है. इस साल कई कार्यक्रम होने है. इसकी तैयारियों को लेकर जुबली पार्क के गेट को बंद कर दिया गया है. 

इस दौरान जुबली पार्क से होकर जाने वाले वाहन अब पार्क से होते हुए नहीं जा सकती. हालांकि, पैदल पार्क घूमने वाले पार्क में जा सकते है. 

पार्क के गेट को 7 मार्च तक बंद कर दिया गया है. गेट में एक बोर्ड भी लगा दिया गया है. सोनारी जाने वाले लोगों को अब आगे जमशेद चौक से होते हुए जाना होगा ।

जयदा मंदिर में उमड़ा शिव भक्तों का भीड़, ओम नमः शिवाय के जयकारे से रहा मंदिर परिसर



सरायकेला : शिवरात्रि के पावन महोत्सव के अवसर पर आज श्रद्धालुओं ने प्राचीन जयदा शिव मंदिर में पूजा किया।

 इस दौरान ओम नमः शिवाय, बम बम भोले, जय महाकाल के जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान रहा। शिवालय से रास्ते तक भक्तों की तांता लगी रही। भक्तों द्वारा भक्ति भाव से देवा दी देव महादेव को बेलपत्र, धुतरा, भांग, पुष्प, फल व मिठाई चढ़ा कर पूजा अर्चना किया गया।

 साथ ही दूध व गंगाजल से शिवजी का अभिषेक किया। जयदा मंदिर के महंत केशवानंद सरस्वती ने बताया कि शिवरात्रि के पावन अवसर पर भक्तों द्वारा कतारबद्ध तरीके से पूजा अर्चना किए। उन्होंने कहा मंदिर परिसर में झारखंड के साथ पड़ोसी प्रदेश से भी आए हुए श्रद्धालुओ ने पूजा अर्चना कर परिवार की मंगल कामना किया।

चांडिल अनुमंडल स्थित नारायण प्राइवेट आईटीआई लूपुंगडीह परिसर में आज छत्रपति शिवाजी जी की जयंती मनाई गई


सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल स्थित नारायण प्राइवेट आईटीआई लूपुंगडीह परिसर में आज छत्रपति शिवाजी जी की जयंती मनाई गई ।

 जिसमे कॉलेज संस्थान के संस्थापक डॉ जटाशंकर पांडे जी ने कहा कि छत्रपति शिवाजी जी का जन्म 19 फरवरी1630 ई. को शिवनेरी दुर्ग में हुआ था।

उनके पिता शहाजी राजे तथा माता जीजा बाई थे। भारत के एक महान राजा एवं रणनीतिकार थे। जिन्होंने 1674 ई. में पश्चिम भारत में मराठा साम्राज्य की नींव रखी इसके लिए उन्होंने मुगल साम्राज्य के शासक औरंगज़ेब से संघर्ष किया।

 6 जून1674 को रायगढ़ में उनका राज्याभिषेक हुआ और वह "छत्रपति" बने।इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी में श्री शांति राम महतो, श्री जयंत बनर्जी,श्री पवन कुमार , श्री अजय मंडल,गौरव कुमार, निमाय मंडल एवं शिशुमती दास उपस्थित थे।

जूना अखाड़ा के महंत विद्यानंद सरस्वती और उसके समर्थकों ने टोल प्लाजा पर मचाया उपद्रव


पातकोम दिशोम मांझी परगना महाल के महासचिव श्यामल मार्डी ने किया आलोचना

सरायकेला : साधु संत का अर्थ अबतक हमलोग यही जानते थे कि वे बड़े ही दयालु होते हैं, शांत स्वभाव के होते हैं। समाज के कल्याण के लिए चिंतन करते हैं लेकिन बीते दिनों जूना अखाड़ा के महंत विद्यानंद सरस्वती और उसके समर्थकों ने टोल प्लाजा में जिस तरह से उपद्रव मचाया है, यह अत्यंत निंदनीय है 

इस घटना के बाद साधु संतों को लेकर हमारी सोच बदल गई हैं। हमारी सोच बदलने के लिए स्वयं विद्यानंद सरस्वती ही जिम्मेदार हैं। उक्त बातें पातकोम दिशोम मांझी परगना महाल के महासचिव श्यामल मार्डी ने कहा।

 श्यामल मार्डी ने अपने बयान में कहा है कि बीते दिनों चांडिल क्षेत्र के पाटा टोल प्लाजा में महंत विद्यानंद सरस्वती और उसके समर्थकों ने टोल प्लाजा में उपद्रव मचाया है, पुलिस की मौजूदगी में टोल प्लाजा के मजदूरों की पिटाई की गई, तोड़फोड़ किया गया है। 

इस घटना के बाद भी पुलिस ने अबतक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की, यह आश्चर्यजनक बात है।

 उन्होंने कहा कि किसी भी जाति धर्म में हिंसा का स्थान नहीं है। लेकिन महंत विद्यानंद सरस्वती ने अपना शक्ति प्रदर्शन करने की नीयत से गरीब मजदूरों को पिटवाया है और समाज को कलंकित करने का काम किया है। श्यामल मार्डी ने कहा कि जिस व्यक्ति को महंत की उपाधि प्राप्त है, यदि वह इस तरह का कुकृत्य करेंगे तो समाज में इस दुष्प्रभाव पड़ना निश्चित है। 

उन्होंने कहा कि महंत विद्यानंद सरस्वती ने निरीह टोल कर्मियों के साथ मारपीट कर अपराध किया। यहां तक की वहां से गुजरने वाले आदिवासी युवक संजय मुर्मु के साथ भी मारपीट और जाति सूचक गाली गलौज किया गया है। पातकोम दिशोम मांझी पारगाना महाल मांग करती हैं कि पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करें। पूरे घटनाक्रम के वीडियो फुटेज उपलब्ध हैं, जो कि सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा हैं। उन वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस को अविलंब दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई करना होगा। अन्यथा चांडिल को रणक्षेत्र बनने से कोई नहीं रोक पाएगा, जिसके लिए पुलिस प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होंगे। 

 यदि घटना के दोषियों पर पुलिस कार्रवाई नहीं करती हैं तो आदिवासी मूलवासी समाज शांत बैठने वाले नहीं है, हमलोग बाध्य होकर अंततः सेंदरा करने के लिए सड़कों पर उतरेंगे।