सादिया हत्याकांड का हुआ खुलासा, पिता और दो भाई निकले हत्यारे, पुलिस ने किया गिरफ्तार
चाईबासा:- कोल्हान के चक्रधरपुर की 20 वर्षीय सादिया नामक युवती हत्याकांड मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है ।
पिता और दो भाई ही निकले सादिया के हत्यारे इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने प्रेस वार्ता आयोजित कर खुलासा किया गया । बताया कि
10 फरबरी 2023 को मो० मुस्तफा अहमद के द्वारा चक्रधरपुर थाना को सूचना दी गयी कि विगत 09/10 फरवरी 2023 के रात्री से इनकी बेटी सादिया कौशर उम्र करीब 20 वर्ष घर से गुमशदा हो गयी है।
जो अभी तक खोजबीन करने में नहीं मिली। इस सूचना के आधार पर चक्रधरपुर पुलिस द्वारा प्रारंभिक जाँच के क्रम में
इनकी बेटी को ढुढ़ने के क्रम में सादिया कौशर का मोबाईल ट्रैक कर इन्ही के घर से बरामद किया गया था।
उक्त घटना के करीब तीन दिन बाद 13 फरबरी 2023 को घर के पुरब दिशा स्थित एक कुआँ से एक शव बरामद किया गया ।
जिसके पहचान के क्रम में पाया गया कि यह शव इनकी बेटी सादिया कौशर का ही है। दिनांक 13 फरवरी को ही मृतक के पिता द्वारा चक्रधरपुर थाना में बेटी सादिया कौशर को दुष्कर्म कर जान से मारकर हत्या करने हेतु लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी थी । जिसके आधार पर चक्रधरपुर थाना काण्ड सं0-33/23, दि0-13.02.2023, धारा-
376/302/34 भा0द0वि0 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
पुलिस अधीक्षक चाईबासा के निर्देश पर काण्ड के वैज्ञानिक अनुसंधान हेतु ट्रैकिंग डॉग स्कायड की
सहायता ली गयी थी। अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, चक्रधरपुर के द्वारा टीम का नेतृत्व करते
सुक्ष्मता से
काण्ड में साक्ष्य संकलन कराया गया। अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि सादिया कौशर को उनके संगी पिता- मो०
मुस्तफा अहमद के द्वारा ही रात में विडियो कॉल पर बातचीत की आवाज सुनकर गुस्सा से मारपीट किया गया । मारपीट में सादिया कौशर को मृत समझकर मुस्तफा अहमद के दोनों पुत्रों पहला पुत्र शेख मो० बकाश, उम्र करीब-18 वर्ष तथा दूसरा पुत्र मो0 शाद, उम्र करीब 25 वर्ष के द्वारा सादिया कौशर के शव को घर के पूर्व दिशा स्थित एक कुआं के अंदर सादिया कौशर के शरीर को ईटा बाँधकर फेक दिया गया।
दिनाक 19 फरवरी 2023 को १ , मो० मुस्तफा अहमद के पिता- स्व० मो० अजिम अहमद, 2. शेख मो० बकाश तथा 3. मो0 शाद दोनों पिता- मो० मुस्तफा अहमद, सभी सा0-
पोटका (ईचिंडासाई), थाना- चक्रधरपुर, जिला- प० सिंहभूम, चाईबासा के निवासी लोगो गिरफ्तार किया गया तथा तीनो
अभियुक्तो ने इस कांड में अपनी-अपनी संलिप्तता स्वीकार किये है।
Feb 20 2023, 19:45