उपायुक्त की अध्यक्षता में महिला लखपति किसान योजना की बैठक
सरायकेला: जिले के उपायुक्त महोदय की अध्यक्षता में महिला लखपति किसान योजना एवं दीन दयाल अन्त्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की संयुक्त बैठक जिला समहारणालय स्थत सभागार में की गई!
बैठक में प्रोजेक्ट फेलो महिला लखपति किसान दवरा बताया गया कि सरायकेला खरसावां जिला के गमहरिया प्रखंड में प्रार्थमिक तैर पर इस योजना को पायलट करना है इस योजना के तहत जिले में सभी विभागों एवं जे एस एल पी एस के साथ सवे कर कन्वर्जेंस के माध्यम से काम करना है जिसके लिए प्रथमिकता तय कर लिया गया है।
बैठक में पावर प्वंइट प्रस्तुति करण कर इस योजना हेतु गठित जिला स्तरीय समन्वय समिति को जानकारी दी गई एवं सहमति लिए गए संयुक्त बैठक में दीन दयाल अन्त्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त महोदय द्वारा कैस केडिट लिंकेज के टारगेट को प्राप्त करने का निर्देश दिया गया साथ ही साथ जे एस एल पी एस द्वारा अच्छा कार्य कि सूची परियोजना एवं प्रखंड वार साझा करने का निर्देश दिया गया
इस बैठक में उप विकास आयुक्त महोदय , जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मतसय पालन पदाधिकारी, जिला उद्योग पदाधिकारी ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
Feb 20 2023, 19:01