सराईकेला: सी०आर०पी०एफ० द्वारा चलाया गया सिविक एक्शन प्रोग्राम,ग्रमीणों में बांटा गया कई समान,किया नक्सल के विरुद्ध जागरूक
सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र के चौका थाना अन्तर्गत गांव मतकमडीह मे आज
17 फरबरी को एफ / 133 बटा० सी०आर०पी०एफ० द्वारा चलाया गया सिविक एक्शन प्रोग्राम ।
इस प्रोग्राम के तहत कमाण्डेन्ट श्री अमित कुमार के निर्देशन में सी०आर०पी०एफ० 133 वीं
वाहिनी द्वारा सरायकेला- खरसावां जिला के चौका पुलिस स्टेशन के अन्तर्गत गांव
मतकमडिह में सी०आर०पी०एफ० कैम्प परिसर में ग्रामिणों के बीच विभन्न प्रकार के सामग्री का वितरण किया गया।
मतकमडीह गांव में सी०आर०पी०एफ० कमाण्डेन्ट श्री अमित कुमार व अन्य
अधिकारी श्री प्रभा शंकर ठाकुर, सहा0 कमा० एफ / 133 बटा०, ने ग्रामिणों से सीधा
संवाद स्थापित करते हुए जरूरतमंद ग्रामिणों को साडी, छाता और किसानों
को विभिन्न प्रकार के बीज जैसे हरा मटर, लहसुन, सरसों, आदि व फलदार पौधा जैसे की अवला, कटहल, निम्बू, आम आदि वितरण किया गया।
गांव के प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से युवाओं को खेल कूद की सामग्री जैसे फुटबॉल, वॉलीवॉल, क्रिकेट
सामग्री फुल किट के साथ तथा छात्रों को स्कुल बैग, पेन, पेंसिल, बुक्स और पाठन की अन्य सामग्रीयाँ भी वितरीत की गई।
कमाण्डेन्ट श्री अमित कुमार ने कहा कि गाव के विकास में नक्सली उग्रवादी बाधक है। उन्होंने कहा कि सी०आ०पी०एफ० का उद्देश्य ग्रामीणों
कि सुरक्षा के साथ-साथ गांव का विकास करना भी है । ताकि ग्रामीण खुशहाल जिंदगी
जी सके।
उन्होनें ग्रामीणों से अपील किया कि नक्सलियों को अपने गांव में पनाह नहीं दें ऐसे लोग गांव में आते हैं तो आप सूचित करे।
आगे उन्होंने ग्रामीणों को भयमुक्त
होकर जीवन जीने कि बात कही। उन्होने कहा कि इस तरह की जनकल्याणकारी
योजानाओ का मुख्य उदेश्य समाज के युवाओं एवं समाज के कमजोर वर्गों को
विकसित करना, समाज से जोड़ना एवं जनता कि मदद करना है। जिससे कि आम
जनता अधिक से अधिक लाभ मिल सके हमारा उधेश्य है ।
जो ग्रामीण भूले भटके नक्सल से जुड़े हैं वह मुख्यधारा में आकर जुड़े और समाज का कार्य करें।
सरकार उन लोगो के लिए आत्म समर्थन के लिए आधार बनाए गए जिसका लाभ उठाए ।इस अवसर सैकडो की संख्या में ग्रामीणों उपस्थित रहे ।
Feb 20 2023, 14:30