*नीतीश की नसीहत पर जयराम का जवाबःकहा-हमें अपनी जिम्मेदारी पता, कांग्रेस के बिना विपक्षी एकता असंभव*
#jairamrameshreplytocmnitishkumaronopposition_unity
बीजेपी का साथ छोड़ने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में नीतीश कुमार ने मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नाम एक संदेश दिया। इसपर कांग्रेस की तरफ से भी जवाब आया है। कांग्रेस ने कटाक्ष करते हुए इस बात पर विचार करने की भी बात कही है। दरअसल नीतीश कुमार ने कहा था कि अब कांग्रेस को भी फैसला लेना होगा कि 2024 में क्या रणनीति होनी चाहिए और विपक्ष एकता को किस तरह से मजबूत करना चाहिए। नीतीश ने कहा था कि यदि कांग्रेस इस बात पर तैयार हो जाए, तो 2024 में बीजेपी 100 सीटों के अंदर सिमट कर रह जाएगी।
कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी, जिसने भाजपा के साथ कहीं समझौता नहीं किया-जयराम
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नीतीश की नसीहत का जवाब दिया। जयराम रमेश ने नीतीश के ऑफर के जवाब में कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद 'हाथ से हाथ जोड़ो' की शुरुआत हुई। युवाओं में नया जोश आया है, संगठन में परिवर्तन देखा गया है। हम मानते हैं कि विपक्ष की एकता जरूरी है। रमेश ने कहा कि मैंने पहले ही कहा है कि विपक्ष की एकता के लिए भारत जोड़ो यात्रा नहीं थी। हां, इसका परिणाम हो सकता है। जो नीतीश कुमार जी ने बयान दिया है। हम उसका स्वागत करते हैं। उन्होंने माना है कि भारत जोड़ो यात्रा का केवल कांग्रेस नहीं, भारतीय राजनीति पर भी असर हुआ है। अपनी भूमिका हम अच्छी तरह से जानते हैं। कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है जिसने भाजपा के साथ कहीं भी समझौता नहीं किया है।
हमारा दो चेहरा नहीं है बल्कि एक ही चेहरा-जयराम
जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कई ऐसी राजनीतिक विपक्षी पार्टियां हैं जो मल्लिकार्जुन खरगे की मीटिंग में बैठती तो हैं लेकिन, उनका मन सत्ता पक्ष की ओर ही होता है। हमारा दो चेहरा नहीं है बल्कि एक ही चेहरा है।
नीतीश कुमार ने क्या कहा था?
इससे पहले नीतीश कुमार ने शनिवार यानी 18 फरवरी को पटना में आयोजित सीपीआ-एमएल के राष्ट्रीय कन्वेंशन में बीजेपी को 100 सीटों के नीचे समेटने का प्लान बताया था। नीतीश कुमार ने कहा था, अगर साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी पार्टियों का गठबंधन हो जाए, तो बीजेपी को 100 सीटों के नीचे समेटा जा सकता है। नीतीश कुमार ने सम्मेलन में कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब कांग्रेस को आगे आना चाहिए और विपक्षी एकजुटता में देरी नहीं करनी चाहिए। नीतीश ने आगे कहा कि मैंने राहुल और सोनिया गांधी से दिल्ली में भी मुलाकात की थी। हम तो इंतजार कर रहे हैं। अगर सब एकजुट हो जाएं तो बीजेपी 100 सीटों के अंदर खिसक जाएगी।
Feb 19 2023, 17:05