*बंगाल को 9 विकेट से हराकर सौराष्ट्र बना रणजी ट्रॉफी चैंपियन, दूसरी बार जीता खिताब*
#saurashtra_wins_ranji_trophy
भारत में घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का खिताब सौराष्ट्र के खाते में आया है। इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र ने बंगाल को 9 विकेट से शिकस्त दी है। इसके साथ ही यह टीम पिछले तीन सीजन में दूसरी बार चैंपियन बनी है। टीम के कप्तान और लेफ्ट आर्म पेसर जयदेव उनादकट की शानदार गेंदबाजी के दम पर सौराष्ट्र ने ये जीत हासिल की।
फाइनल मुकाबले में बंगाल ने पहली पारी में 174 रन बनाए थे। इसके जवाब में सौराष्ट्र ने 404 रन जड़ दिए। वहीं, बंगाल की टीम दूसरी पारी में 241 रन ही बना पाई। ऐसे में सौराष्ट्र ने दूसरी पारी एक विकेट खोकर 14 रन बनाए और फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया।
सौराष्ट्र ने पहले पारी में 230 रन की बड़ी बढ़त हासिल की थी, जिसके दबाव से बंगाल की टीम उबर नहीं पाई और अभिषेक पोरेल और शहबाज के बीच 101 रन की साझेदारी के बावजूद टीम 241 रन ही बना पाई। बंगाल की तरफ से कप्तान मनोज तिवारी ने 68 और मजुमदार ने 61 रन की पारी खेली।इससे पहले सौराष्ट्र ने पहली पारी में 404 रन बनाए थे और बंगाल को 174 रन पर ऑलआउट कर 230 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की थी। सौराष्ट्र की तरफ से हार्विक देसाई ने 50, शेल्डन जैक्सन ने 59 अर्पित वासवाड़ा ने 81 और चिराग जानी ने 61 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी।
सौराष्ट्र की तरफ से जीत के हीरो रहे जयदेव उनादकट और चेतन सकारिया दोनों ने मिलकर बंगाल की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। जयदेव उनादकट ने छह और चेतन साकरिया ने तीन विकेट लेकर बंगाल को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोका। चौथे दिन सौराष्ट्र के सामने काफी छोटा लक्ष्य था और सौराष्ट्र ने एक विकेट खोकर 14 रन बना लिए और दूसरी बार रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया।
सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट 'प्लेयर ऑफ दी मैच' चुने गए। उन्होंने इस टेस्ट में 129 रन देकर कुल 9 विकेट झटके। 'प्लेयर ऑफ दी सीरीज' अवॉर्ड भी सौराष्ट्र के खिलाड़ी को ही गया। अर्पित वसावड़ा इस टूर्नामेंट में 907 रन बनाकर 'प्लेयर ऑफ दी सीरीज' रहे।
Feb 19 2023, 16:30