*भारत ने जीता दिल्ली टेस्ट, 6 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को हराया, जडेजा की फिरकी में फंसे कंगारू
#india_beats_australia_by_6_wickets_in_delhi_test
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला भारतीय टीम ने छह विकेट से जीत लिया है। इसके साथ ही भारत ने चार मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने जरूर अपनी स्थिति मजबूत की थी लेकिन तीसरे दिन का पहला सेशन उसके लिए बेहद खराब रहा और वह टीम इंडिया को बड़ा टारगेट नहीं दे सकी।ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में भी अच्छी शुरुआत की और एक समय पर यह टीम 65 रन पर एक विकेट गंवाकर बेहतर स्थिति में नजर आ रही थी, लेकिन तीसरे दिन की शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलिया ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए और पूरी टीम 113 रन पर सिमट गई। पहली पारी में एक रन की बढ़त के आधार पर भारत के सामने 115 रन का लक्ष्य था, जिसे टीम इंडिया ने चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी पहले सेशन के खत्म होने से पहले ही सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने 18.2 ओवर खेलकर तीसरे दिन सिर्फ 52 रन स्कोर बोर्ड में जोड़े और अपने 9 विकेट गंवा दिए। इन 9 विकेटों में से 4 विकेट उसके सिर्फ 1 रन पर गिरे। इसके अलावा कंगारू बल्लेबाजों को स्वीप शॉट खेलने का खामियाजा भी भुगतना पड़ा। उसके 6 बल्लेबाजों को दूसरी पारी में इस चक्कर में पवेलियन लौटना पड़ा।
इस जीत के साथ भारत जून में होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के एक और कदम नजदीक पहुंच गया है। अब भारत को बाकी दो मैच में एक जीत की जरूरत है और टीम इंडिया जून में लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी।
Feb 19 2023, 15:55