विराट कोहली ने फिर रचा इतिहास, तोड़ा महान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
#virat_kohli_becomes_the_fastest_to_complete_25000_runs_in_international_cricket
![]()
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के दूसरे टेस्ट में विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबते तेज 25000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।इसी के साथ वे ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं वहीं दुनिया भर में 250 इनिंस से भी कम में इसे हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं।
तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
विराट कोहली लगातार सचिन तेंदुलकर के कई रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। कोहली ने 25 हजार रन पूरा करते ही सचिन का एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल अंतर्राष्टीट क्रिकेट में सबसे तेजी से 25 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड पहले सचिन तेंदुलकर के पास था जिन्होंने इसे 576 पारियों में हासिल किया था लेकिन कोहली ने ये उपलब्धि 249वीं पारी में ही हासिल कर ली है। विराट ने सचिन को 28 पारियों के अंतर से पीछे छोड़ दिया। वहीं तीसरे पायदान पर काबिज रिकी पॉन्टिंग को 25 हजारी बनने के लिए 588 पारियां खेलनी पड़ी थीं। इसी के साथ वे दुनिया में ऐसा करने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं।
इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के छठे खिलाड़ी
कोहली 25 हजार इंटरनेशनल रन पूरे करने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गए हैं। अब तक 25 हजार रन कोहली को मिलाकर 6 खिलाड़ियों ने बनाए हैं।कोहली से पहले सचिन, कुमार संगकारा, रिकी पोंटिंग, महेला जयवर्धने और जैक कैलिस भी इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं।









Feb 19 2023, 14:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
19.4k