*डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सैटेलाइट व्हीकल मिशन 2023 लॉन्च, 2000 से ज्यादा छात्र बने प्रोजेक्ट का हिस्सा*
#dr_apj_abdul_kalam_satellite_vehicle_mission_2023_launched
तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिले के पट्टीपोलम गांव से आज एपीजे अब्दुल कलाम सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल मिशन-2023 लॉन्च किया। एपीजे अब्दुल कलाम इंटरनेशनल फाउंडेशन और स्पेस जोन इंडिया के सहयोग से मार्टिन इंडिया ने मिशन लॉन्च किया। इस मौके पर तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौन्दर्यराजन भी मौजूद रहीं।
इस मिशन के जरिए देश के विभिन्न हिस्सों में कक्षा छह से बारह तक के दो हजार से अधिक छात्रों को 150 पीआईसीओ उपग्रहों को डिजाइन और विकसित करने में सक्षम बनाया गया, जिन्हें रॉकेट के माध्यम से प्रक्षेपित किया गया है।इस मिशन ने चुने जाने वाले स्टूडेंट्स को साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और म मैथ्स बारे में और भी ज्यादा जानकारी हासिल करने का मौका प्रदान किया है। मार्टिन फाउंडेशन इस प्रोजेक्ट के लिए कुल 85 फीसदी फंडिंग करता है।
इस प्रोजेक्ट के जरिए चयनित छात्रों को विज्ञान, प्रौद्योगिक, इंजीनियरिंग और गणित के बारे में अधिक जानने का अवसर दिया है। इसके जरिए चयनित छात्रों को वर्चुअल क्लासेज के जरिए उपग्रह प्रौद्योगिकी के बारे में पढ़ाया गया, जिसके बाद व्यावहारिक सत्र आयोजित किए गए हैं। परियोजना क्षेत्र का पता लगाने में मदद के लिए इस प्रोजेक्ट का आयोजन किया गया था। छात्रों को इस क्षेत्र में उपलब्ध कई लाभों से भी अवगत कराया गया है।
Feb 19 2023, 13:38