जुनैद और नासिर के परिवार वालों से मिले ओवैसी, दोनों को बताया शहीद, कहा-गोरक्षा के नाम पर इंसानियत का कत्ल
#owaisimeetfamiliesofvictimsinbhiwani_incident
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार की शाम राजस्थान में जुनैद और नासिर के परिवारीजनों से मुलाकात की। इस दौरान ओवैसी ने भाजपा और गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा। ओवैसी ने कहा कि जुनैद और नासिर की हत्या कर दी गई, साथ ही दोनों को शहीद बताया।मृतक के परिवार वालों से मुलाकात के बाद ओवैसी ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे सरकार से उन्हें न्याय दिलाएंगे।
![]()
राजस्थान पुलिस पर उठाया सवाल
ओवैसी ने भरतपुर में पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के बाद जुनैद और नासिर की हत्या होने का भी आरोप लगाते हुए दोनों को शहीद बताया है। ओवैसी ने कहा कि अगर राजस्थान सरकार ने जुनैद और नासिर की गुमशुदगी की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की होती तो वह (अपहरणकर्ता) राजस्थान की सीमा पार नहीं कर पाते। राजस्थान पुलिस पर गंभीर सवाल उठाते हुए ओवैसी ने कहा कि राजस्थान की जमीन से दोनों को हरियाणा लाया गया लेकिन इस बीच राजस्थान की पुलिस क्या कर रही थी?
बीजेपी पर भी बोला जोरदार हमला
ओवैसी ने आरोप लगाया कि ऐसी घटनाएं केवल इसलिए होती हैं क्योंकि बीजेपी ऐसे संगठनों की ‘सरपरस्ती’ करती है।जिसके कारण पुलिस और प्रशासन फौरन कार्रवाई नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि यह केवल मुसलमानों का मामला नहीं है, बल्कि उन सभी लोगों का है जो कानून और संविधान में विश्वास करते हैं। कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है। वरना पुलिस प्रशासन और अदालतों की जरूरत ही क्या रह जाएगी।
गौरक्षक के नाम पर इंसानियत की हत्या-ओवैसी
इस दौरान ओवैसी ने कहा कि यह जुनैद और नासिर का नहीं, बल्कि इंसानियत का कत्ल हुआ है। उन्होंने कहा कि मैं गहलोत सरकार से पूछना चाहता हूं कि आपने क्या किया जब उन्हें यहां से किडनैप करके ले गए। ओवैसी ने कहा कि जिन्होंने जुनैद और नासिर को मारा, उनको मैं बोलता हूं कि तुम्हारी नस्लों को अल्लाह देखेगा। वहीं ओवैसी ने पीएम मोदी और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर पर भी निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इस तरह की घटनाओं पर कब तक चुप रहेंगे और कब इनको रोकेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ऐसे लोगों को क्यों इजाजत देती है कि वह बंदूक लेकर घूमें और यह लोग गौरक्षक के नाम पर रक्षा नहीं बल्कि इंसानियत की हत्या कर रहे है।
बता दें कि राजस्थान के भरतपुर जिले के घाटमीका गांव के निवासी नसीर (25) और जुनैद उर्फ जूना (35) का 15 फरवरी को कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया था और उनके शव 16 फरवरी की सुबह भिवानी के लोहारू में एक जली हुई कार में मिले। पुलिस ने कहा कि जुनैद का गोवंश तस्करी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में पांच मामले दर्ज हैं।











Feb 19 2023, 11:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.2k