महा शिवरात्रि के अवसर पर दलमा बूढ़ा बाबा मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं की भीड़
सरायकेला : महाशिवरात्रि पूरे देश में हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी के जंगल के चोटी पर विराजमान गुफा में दलमा बूढ़ा बाबा नाम से प्रचलित है । जहां का नजारा भी अद्भुत है। 17 फरबरी के सुबह से श्रद्धालूओं जंगल होते मंदिर में पूजा के लिए जुटने लगे ।
आज सुबह से श्रद्धालु द्वारा पूजा अर्चना किया गया ।सैकड़ों श्रद्धालू दलमा बूढ़ा बाबा धाम पहुंचे ।चांडिल के सुवर्णरेखा नदी के तट पर दलमा जंगल से सटे जंगल की तराई में बसे विराजमान प्राचीन काल से राजा बिक्रमादित्य देव के कार्यकाल से चला आ रहा है।
प्राचीन जयदा बूढ़ा बाबा नाम से प्रचलित शिव मंदिर में भक्तो व श्रद्धालुओं का उमड़ी भीड़ की लंबी कतारें बंद होकर सभी भक्तो ने किया पूजा अर्चना कोल्हान के प्रत्येक शिवालय में भक्तो का हुजूम लगा रहा ।
आज अहले सुबह स्वर्णरेखा के संगम पर नागा साधुओं ने शाही स्नान की जहां झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी शामिल हुए।
उधर शाही स्नान के बाद बोल बम के नारों से पूरा शहर गूंज उठा शहर के सभी शिवालयों में भक्तों की हुजूम उमड़ परी ।सुबह से ही भक्त शिवालय पहुंचकर जलाभिषेक करते नजर आए।
भगवान शिव की आराधना और माता पार्वती की आराधना करते लोग सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं।वहीं शहर के सभी शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है ।
पूरा शहर गेरुआ रंग में रंग गया है। वहीं सभी शिवालयों को दुल्हन की तरह सजाया गया।
Feb 18 2023, 19:08