/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz उपायुक्त ने कहा-विभिन्न माध्यम से प्राप्त शिकायतों/सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करे पदाधिकारी saraikela
उपायुक्त ने कहा-विभिन्न माध्यम से प्राप्त शिकायतों/सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करे पदाधिकारी


सरायकेला : जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने आज सप्ताहिक जनता दरबार में जिले के दूर-दराज गांव शहर से आए लगभग 70-80 फरियादियों क़ी समस्याओं से अवगत हुए। 

क्रमवार आवेदन के माध्यम से फरियादियों की समस्याओं से अवगत हो उपायुक्त ने संबंधित विभागीय पदाधिकारी को उक्त मामलो के त्वरित निष्पादन के निर्देश दिए। 

बताते चलें कि योजना सम्बन्धित कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन हुआ वहीं कई मामलों त्वरित निष्पादन हेतु उपायुक्त ने संबंधित विभागीय पदाधिकारी को आवेदन हस्तांतरित कर मामले के त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

आज आयोजित जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि संबंधित मामले, राशन वितरण मे गड़बड़ी, राशन कार्ड मे नाम जोड़ने, चांडिल विस्थापित क्षेत्र मे बेरोजगार युवाओ को स्वरोजगार से जोड़ने समेत अन्य मामले आए।

गम्हरिया प्रझंड के तिरला पंचायत मे कम राशन वितरण पर जाँच के दिए गए आदेश

बताते चले की आज आयोजित जनता दरबार मे गम्हरिया प्रखंड के तिरला पंचायत मे पीडीएस डीलर के द्वारा राशन वितरण में कम राशन देने से अवगत कराया जिसपर उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को उक्त मामले में अंचलाधिकारी के साथ जांच करने के निदेश दिए। उपायुक्त ने कहा की जानचोपरान्त किसी भी प्रकार से गड़बड़ी पाए जाने या शिकायत सत्य पाए जाने पर नियमसंगत करवाई सुनिश्चित करे। वही प्रतिनिधियों से भी अपील करते हुए कहा कि यदि कोई पीडीएस डीलर राशन कम दे और हस्ताक्षर या आधार सिडिंग करने को कहे तो मामले को प्रशासन के संज्ञान में ले हस्ताक्षर कदापि ना करें।

इस दौरान उपायुक्त ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए आज आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम से अवगत कराया इस दौरान उन्होंने प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को जनता दरबार आयोजित किया जाता है जिनमें आप बेझिझक आकर अपनी समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराएं। 

वही योजना संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को विभिन्न माध्यम जैसे- शोसल मीडिया, प्रिंट मीडिया तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अन्य माध्यम से प्राप्त शिकायतों/सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित कर उक्त मामलो के निष्पादन करने की बात कही।

चुहाड़ विद्रोह के महानायक वीर शहीद रघुनाथ सिंह भूमिज का 228 वां जन्म जयंती मनाया गया


सरायकेला : भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धा एवं चुहाड़ विद्रोह के महानायक वीर शहीद रघुनाथ सिंह भूमिज का 228 वां जन्म जयंती चांडिल प्रखंड के रामगढ़ गांव में उनके तस्वीर पर माल्यार्पण एवं श्रद्धांसुमन अर्पित करते हुए मनाया गया। 

उनके जयंती के अवसर पर युवाओं के द्वारा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम व ब्रिटिशओं के खिलाफ चुहाड़ विद्रोह में उनके उल्लेखनीय योगदान एवं उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए संकल्प लिए की भूमिजों का चुहाड़ विद्रोह जैसे गौरवशाली इतिहास को स्मरण करते हुए संरक्षण करना है, वीर शहीद रघुनाथ सिंह का जन्म 17 फरवरी 1795 को हुआ था, एवं 23 सितंबर 1834 को उन्हें ब्रिटिशों के द्वारा फांसी दी गई थी।

अंग्रेजों के नींव हिलाने वाले वीर शहीद रघुनाथ सिंह मूल रूप से घाटशिला क्षेत्र के दाम पाड़ा के रहने वाले थे, और 60 मौजा के जमिंदार थे, उनके दादा जी वीर शहीद जगन्नाथ सिंह प्रथम भारतीय स्वतंत्रता सेनानी एवं उनके पिता वीर शहीद वैधनाथ सिंह भी अंग्रेजों से लड़ते हुए शहीद हुए हैं ,इसी तरह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में भूमिज समुदाय के अनेकों वीर योद्धाओं ने बलिदान दिएं है,और चुहाड़ विद्रोह जैसे गौरवशाली इतिहास भूमिजों के नाम रहा है, जहां सैकड़ों गजेटियर एवं ब्रिटिश लेखकों के किताबों में दर्ज है,आज के इस माल्यार्पण कार्य क्रम में उपस्थित थे।

 भारतीय आदिवासी भूमिज समाज जिला सचिव सरायकेला खरसावां व रघुनाथ सिंह भूमिज चुहाड़ सेना के कार्यकारिणी सदस्य श्री रविन्द्र नाथ सिंह, सुखदेव सिंह,अजय सिंह, सुशील सिंह, सचिन सिंह, सौरभ सिंह, शशिकांत सिंह, लतिका सिंह, सुमित्रा सिंह, अनिल महाली, विशाल महाली,कालु लोहार, आदि थे।

सराईकेला: सी०आर०पी०एफ० द्वारा चलाया गया सिविक एक्शन प्रोग्राम,ग्रमीणों में बांटा गया कई समान,किया नक्सल के विरुद्ध जागरूक


सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र के चौका थाना अन्तर्गत गांव मतकमडीह मे आज 

17 फरबरी को एफ / 133 बटा० सी०आर०पी०एफ० द्वारा चलाया गया सिविक एक्शन प्रोग्राम ।

इस प्रोग्राम के तहत कमाण्डेन्ट श्री अमित कुमार के निर्देशन में सी०आर०पी०एफ० 133 वीं

वाहिनी द्वारा सरायकेला- खरसावां जिला के चौका पुलिस स्टेशन के अन्तर्गत गांव 

मतकमडिह में सी०आर०पी०एफ० कैम्प परिसर में ग्रामिणों के बीच विभन्न प्रकार के सामग्री का वितरण किया गया।

मतकमडीह गांव में सी०आर०पी०एफ० कमाण्डेन्ट श्री अमित कुमार व अन्य

अधिकारी श्री प्रभा शंकर ठाकुर, सहा0 कमा० एफ / 133 बटा०, ने ग्रामिणों से सीधा

संवाद स्थापित करते हुए जरूरतमंद ग्रामिणों को साडी, छाता और किसानों 

को विभिन्न प्रकार के बीज जैसे हरा मटर, लहसुन, सरसों, आदि व फलदार पौधा जैसे की अवला, कटहल, निम्बू, आम आदि वितरण किया गया।

 गांव के प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से युवाओं को खेल कूद की सामग्री जैसे फुटबॉल, वॉलीवॉल, क्रिकेट

सामग्री फुल किट के साथ तथा छात्रों को स्कुल बैग, पेन, पेंसिल, बुक्स और पाठन की अन्य सामग्रीयाँ भी वितरीत की गई।

 कमाण्डेन्ट श्री अमित कुमार ने कहा कि गाव के विकास में नक्सली उग्रवादी बाधक है। उन्होंने कहा कि सी०आ०पी०एफ० का उद्देश्य ग्रामीणों

कि सुरक्षा के साथ-साथ गांव का विकास करना भी है । ताकि ग्रामीण खुशहाल जिंदगी

जी सके। 

उन्होनें ग्रामीणों से अपील किया कि नक्सलियों को अपने गांव में पनाह नहीं दें ऐसे लोग गांव में आते हैं तो आप सूचित करे। 

आगे उन्होंने ग्रामीणों को भयमुक्त

होकर जीवन जीने कि बात कही। उन्होने कहा कि इस तरह की जनकल्याणकारी

योजानाओ का मुख्य उदेश्य समाज के युवाओं एवं समाज के कमजोर वर्गों को

विकसित करना, समाज से जोड़ना एवं जनता कि मदद करना है। जिससे कि आम

जनता अधिक से अधिक लाभ मिल सके हमारा उधेश्य है ।

जो ग्रामीण भूले भटके नक्सल से जुड़े हैं वह मुख्यधारा में आकर जुड़े और समाज का कार्य करें।

सरकार उन लोगो के लिए आत्म समर्थन के लिए आधार बनाए गए जिसका लाभ उठाए ।इस अवसर सैकडो की संख्या में ग्रामीणों उपस्थित रहे ।

कोल्हान में हार्डकोर नक्सली सारंडा पोड़ाहाट क्षेत्रों में जमाये हुए है अपनी पैठ,आज उड़ाया पंचायत भवन


सरायकेला : कोल्हान में नक्सलियों के शीर्ष नेता मिसिर बेशरा, मोछु अंनल दा जैसे कई हार्डकोर नक्सली इन दिनों सारंडा पोड़ाहाट क्षेत्रों में अपनी पैठ जमाए हुए हैं । 

वे इस क्षेत्र में शरण ले रखी है । जो समय-समय पर अपनी मौजूदगी का एहसास दिलाने के लिए घटनाओं को अंजाम देते हैं । इसी कड़ी में आज नक्सलियों ने पंचायत भवन को उड़ा दिया है। नक्सलियों की खोज के लिए पुलिस और सीआरपीएफ जगह-जगह सर्च ऑपरेशन चला रही है

बुंडू प्रखंड के कई गांवों में कई एकड़ो में लगे अफीम की खेती को बुंडू पुलिस ने किया नष्ट

बुंडू :- बुंडू प्रखंड के कई गांवों में अफीम की खेती को पुलिस ने किया नष्ट इस संबंध में बुंडू थाना प्रभारी पंकज भूषण ने बताया कि क्षेत्र जंगलों से घिरा है । ग्रामीण जंगलों में वन विभाग की ज़मीन पर, जहां पानी की व्यवस्था है, अफ़ीम की खेती कर रहे हैं। 

अभी फसलों में फूल व फल आना शुरू हुआ है । इसी कारण पुलिस अभी अफ़ीम की खेती को नष्ट करने के का अभियान चला रही । जब तक सारे फसलों को नष्ट न किया जाए पुलिस का अभियान जारी रहेगा।

उन्होंने बताया कि बुंडू थाना क्षेत्र के गितीलडीह, रेदा, कोड़दा, हुमटा, अराडीह आदि गाँवों में अफ़ीम की खेती को नष्ट किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि खेती वन विभाग की ज़मीन में किए जाने के कारण किसी व्यक्ति पर कार्रवाई नहीं की जा सकी है अफीम की खेती करने वाले तस्करों की तलाश जारी है और अफीम की खेती नष्ट करने का बुंडू पुलिस की अभियान जारी रहेगा।

सराईकेला: रांका, कालियापात्थर में बनभूमि पर अवैध रूप से अफीम का खेती को चौका पुलिस ने किया नष्ट

सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिला के चौका थाना अंतर्गत हेसाकोचा पंचायत के गांव हेसाकोचा, रांका, कालियापात्थर में बनभूमि पर अवैध रूप से अफीम का खेती को चौका पुलिस ने लगभग 15 से 20 एकड़ जमीन पर पोस्ता खेती को नष्ट किया।

पोस्ता के खेती से अफिम, डोडा उत्पाद होता है। यह पोस्ता खेती वन विभाग एवं जंगल क्षेत्र के जमीन पर नक्सली का संरक्षण से पोस्ता की खेती कर प्रति साल लाखों रुपया आमदनी करता है।

वहीं अफीम, डोडा से नव युवक पीढ़ी नशेड़ी बन रहा है।

जिला पुलिस के लिए पोस्ता खेती एक चुनौती बना हुआ है।

लाख कोशीश करने पर भी पोस्ता खेती बन्द नहीं करा पा रहा है ।

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के पारडीह काली मंदिर के महंत विद्यानंद सरस्वती के साथ टोल प्लाजा कर्मी पर दुर्व्यवहार का आरोप

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के पारडीह काली मंदिर के महंत विद्यानंद सरस्वती के साथ गुरुवार शाम चांडिल पाटा डाउन टोल प्लाजा कर्मियों के द्वारा टोल नाका पर बदतमीजी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

घटना को लेकर महंत विद्यानंद सरस्वती के शिष्य इंदिरानंद सरस्वती ने भी टोल कर्मियों द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने का आरोप लगाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम 5 बजे पारडीह काली मंदिर के महंत विद्यानंद सरस्वती अपने शिष्य इंदिरानंद सरस्वती के साथ नए और बिना नंबर प्लेट सफेद रंग की मारुति ब्रेजा कार में सवार होकर साधु बाबा मठिया से वापस फदलुगोडा काली मंदिर जा रहे थे।

इस बीच नए बिना नंबर प्लेट के कार को टोल कर्मियों द्वारा टोल वसूली के लिए रोका गया। जिसमें महंत इंदिरा नंद सरस्वती के साथ टोल कर्मियों की बहस शुरू हुई। जिसके बाद महंत इंदिरा नंद सरस्वती ने टोल कर्मियों पर मारपीट और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया।

घटना के बाद महंत के समर्थक बड़ी संख्या में पाटा डाउन टोल प्लाजा पहुंचे और जमकर विरोध किया। बाद में मामले की जानकारी चांडिल पुलिस और एसडीपीओ संजय सिंह को हुई। मौके पर पहुंचे एसडीपीओ ने उग्र समर्थकों को समझा-बुझाकर वापस भेजा तब स्थिति नियंत्रण में हुई।

मामले के संबंध में एसडीपीओ संजय सिंह ने बताया कि महंत विद्यानंद सरस्वती और शिष्य इंदिरा नंद सरस्वती द्वारा टोल कर्मियों द्वारा मारपीट और दुर्व्यवहार किए जाने का आरोप लगाया गया है। पुलिस घटना के पहलुओं की जांच कर रही है। एसडीपीओ ने बताया कि टोल नाका में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की जाएगी। फिलहाल किसी पक्ष द्वारा लिखित शिकायत नहीं की गई है।

उन्होंने बताया कि उग्र लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया गया है।

सरायकेला : उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई ने कार्यालय कक्ष में जल छाजन योजनाओ की कार्य प्रगति की समीक्षा की।

सरायकेला :- उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई ने कार्यालय कक्ष में आज जल छाजन योजनायो की कार्य प्रगति का समीक्षा किया। बैठक में PIA DFO सरायकेला , PIA जिला कृषि पदाधिकारी ,PIA सहयोगी महिला एवं सभी WDT सदस्य उपस्थित रहे।

बताते चले की समीक्षा क्रम में उप विकास आयुक्त ने DPR कि स्थिति, वार्षिक कार्य योजना ( AAP) कार्य एवं खर्च कि स्थिति तथा MIS की स्थिति का समीक्षा कर सभी PIA को DPR तैयार कर आगामी दिनांक 23/2/2023 तक जिला में समर्पित करने के निदेश दिए।

इस दौरान उन्होंने प्रोडक्शन सिस्टम कार्य तेजी लाने, ऐसे कार्य जो पूर्ण हो चुका है उसका वर्क कम्पलीशन सर्टिफिकेट जमा करने का निर्देश दिया गया ताकि SLNA को रिक्वेजीशन भेजा जा सके।

इसके अतिरिक्त झारखण्ड जलछाजन योजना अंतर्गत PIA सहयोगी महिला को कार्य तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

पातकुम में विधायक सविता महतो व राजा प्रशांत कुमार आदित्यदेव ने फीता काटकर श्री श्री नवकुंज अखण्ड हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ का किया उद्घाटन

सरायकेला :-ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के पातकुम राम मंदिर नवकुंज प्रांगण (करकरी नदी पुलिया के सामने) में सोनार पातकुम परगना सोलोआना नवकुंज कमिटी ईचागढ़ पातकुम द्वारा आयोजित श्री श्री नवकुंज अखण्ड हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ का विधायक सविता महतो व प्रशांत कुमार आदित्यदेव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया।

नौ दिवसीय श्री श्री नवकुंज अखंड हरिनाम संकीर्तन के राधा कुंज में विधायक सविता महतो ने पुजा पाठ व आरती कर क्षेत्र की मंगलकामना कि। इस दौरान उन्होंने बारी बारी से सभी नो कुंजो का परिभ्रमण कर माथा टेका।

नवकुंज के लिए अलग अलग नौ कुंज में संकिर्तन का शुभारंभ किया गया जो निर्विवाद रूप से राधा गोविन्द नाम नौ दिन रात तक गुंजायमान रहेगा। महायज्ञ के लिए 58 संकिर्तन मंडली के करीब 12 सौ लोगों के ठहरने के लिए पंडाल, कमेटी पंडाल, स्वागत कक्ष व नाली में बांस का पुल आदि का निर्माण किया गया है।

विधायक ने कहा नो कुंजों मे लगातार रात दिन अखंड हरिनाम संकीर्तन चलेगा। उन्होंने श्रद्धा का इस महा आयोजनकर्ताओं को बधाई व शुभकामनाएं दिया।

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा, प्रखंड विकास पदाधिकारी कीकू महतो, अंचलाधिकारी भोला शंकर महतो, मुखिया राखोहरि सिंह मुंडा, केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष निताई उरांव, भाजपा नेता भुषण मुर्मू, संजय मंड़ल, सुभाष दत्ता, संभूनाथ महतो, कालिदास आदित्यदेव, सपन सिंह देव, मनोरंजन महतो, श्याम सुंदर गोप आदि सोनार पातकुम परगना सोलोआना नवकुंज कमिटी के सभी सदस्य उपस्थित थे।

सरायकेला:कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र में विधायक सविता महतो ने किया चार विकास योजना का उद्घाटन


सरायकेला :- कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र में विधायक निधि से निर्मित चार विकास योजनाओं का उद्घाटन गुरुवार को विधायक सविता महतो ने विधिवत रूप से शिलापट्ट अनावरण कर किया।

इस दौरान विधायक ने कहा तिरुलडीह में शहीद अजित धनंजय महतो के मूर्ति स्थापना हेतु मंच का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य 4 लाख 38 हजार, हेडेमुली में मुंडा टोला से बूटन तंतुवाई के घर तक 450 फिट पीसीसी 6 लाख 31 हजार 50 रुपये, सिरुम में हेमंत सिंह के घर के नजदीक से मुख्य सड़क तरफ 5 सौ फिट पीसीसी सड़क का निर्माण 6 लाख 48 हजार 7 सौ रुपये व बेड़ासी सिरुम के गजरुटांड में कीर्तिवास महतो के घर के सामने सोलर जल मीनार 3 लाख 31हजार रुपये की लागत से निर्माण कराया गया।

विधायक ने कहा क्षेत्र की जनता के मांग को देखते हुए सभी निर्माण कार्य कराया गया। इस अवसर पर केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, प्रखंड अध्यक्ष इंद्रजीत महतो, शक्तिपद महतो, सेमसर अली, दिलदार, नव किशोर हांसदा, कित्तीवास महतो, अंसार, सपन महतो, परेश महतो आदि झामुमो कार्यकर्ता व ग्रामीण जनता उपस्थित थे।