/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png StreetBuzz हीरापुर में बंद आवास का ताला तोड़कर लाखों के गहने व कीमती सामान की चोरी dhanbad
हीरापुर में बंद आवास का ताला तोड़कर लाखों के गहने व कीमती सामान की चोरी

धनबाद : हीरापुर अजंतापाड़ा में बंद आवास का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए के आभूषण व कीमती सामान की चोरी कर ली. घटना 15 फरवरी की रात की है.

मकान मालकिन संजू कुमारी घर बंद कर अपने मायके रांची जिले के खलारी गई हुई थी. जीजा वीरेंद्र यादव ने फोन कर उन्हें चोरी की सूचना दी. इसके बाद बुधवार को वह ट्रेन से धनबाद पहुंचीं.

संजू कुमारी ने बताया कि चोर घर के मेन दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे और अलमीरा का लॉकर तोड़कर सोने की दो चेन, दो अंगूठी, दो कान बाली, चांदी के 5 सिक्के व नकद 35 हजार रुपये समेत अन्य कीमती सामान ले गए हैं. वहीं, जीजा वीरेंद्र यादव ने बताया कि बुधवार की सुबह साली के पड़ोसियों ने उन्हें फोन कर घटना की सूचना दी.

वह तुरंत मौके पर पहुंचे तो वहां लोगों की भीड़ लगी थी और घर का दरवाजा टूटा हुआ था. कमरे में सामान बिखरे पड़े थे. इस संबंध में उन्होंने धनबाद सदर थाना में लिखित शिकायत दे दी है.

बिडम्बना : धनबाद के रोजगार मेला से धनबाद के बेरोजगार निराश़

अधिकतर नौकरियां सिक्यूरिटी गार्ड की,ऑफिशियल जॉब में कम सैलरी बाला

धनबाद : अवर प्रादेशिक नियोजनालय में रोजगार मेले की चहल पहल देख कोई भी कह सकता है कि यहां आनेवाले बेरोजगार युवकों के बीच आशा की एक किरण जगी है.

लेकिन मेले में लगे स्टॉल के निकट युवकों की भीड़ लगी थी. एक पल के लिए उनका उत्साह परवान चढ़ रहा था तो दूसरे ही पल उनके चेहरे पर मायूसी भी झलक उठती. किसी को अधिक उम्र बता कर छांट दिया गया, तो किसी को कम वेतन पर नौकरी करना मंजूर नहीं.

कई अभ्यर्थियों का कहना था कि मेला में ज्यादा बहाली सिक्यूरिटी गार्ड के लिए है. बातचीत शुरू करते ही इन अभ्यर्थियों का दर्द छलक कर बाहर आ गया.

फुसरो के मानस महतो ने बताया कि वे करीब 20 वर्षों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. इस दौरान सरकारी नौकरी के लिए कई फार्म भरे जिनमें से अधिकतर नियुक्ति कैंसिल हो गए. रोजगार मेला में बहुत आस लेकर पहुंचे थे लेकिन यहां अधिक उम्र बता कर साक्षात्कार लेने से इनकार कर दिया गया.

फुसबांग्ला निवासी इलेक्ट्रिकल ट्रेड से आईटीआई पास नितेश चौथी बार मेले में आए हैं. 31 वर्षीय नितेश बताते हैं कि वह 15 वर्षों से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. मेले में अधिकतर वैकेंसी सिक्योरिटी गार्ड के लिए है. ऑफिशियल जॉब में सैलरी काफी कम है. नौकरी के प्रयास में उनकी चप्पल घिस गई.

तोपचांची के पांडेयडीह हीरापुर निवासी प्रह्लाद कुमार पांडे बताते हैं कि उन्होंने पहली बार 2012 में नियोजनालय में अपना निबंधन कराया था. निबंधन कराने का उन्हें कोई लाभ नहीं मिला है. विगत 11 वर्षों में जिले व राज्य के किसी भी कंपनी ने उन्हें रोजगार के लिए संपर्क नहीं किया.

मेला में रोजगार पाने की उम्मीद से पहुंचे मनईटांड़ निवासी सिकंदर ने बताया कि उन्होंने दो वर्ष पहले धनबाद नियोजनालय में अपना निबंधन कराया था. उनका निबंधन अभी भी मान्य है. वह ऑफिस स्टाफ नर्सिंग के जॉब के लिए पहुंचे थे. उसमें सीटें काफी कम थी. इसलिए उनका चयन नहीं हो सका. हालांकि उन्होंने बताया कि कोई तकनीकी कोर्स नहीं कर रखा था.

चार नंबर सब्जी बागान झरिया से रोजगार मेले में पहुंचे दीपक कुमार रजक ने बताया कि अधिकतर नौकरी सिक्यूरिटी गार्ड की है. लगभग सभी नौकरी में सैलरी काफी कम है. जिसकी भी सैलरी अच्छी है उसमें कार्य अनुभव की मांग है. फ्रेशर्स के लिए अधिक विकल्प नहीं है.

जनसमस्याओं को लेकर जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष मिले उपायुक्त से

धनबाद : गुरुवार को धनबाद जिला बीस-सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिला के जनसमस्याओं को लेकर धनबाद उपायुक्त से मिले।

मौके पर धनबाद जिला 20-सूत्री के उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जिले के हरेक प्रखंड में मोटेशन संबंधित हजारों आवेदन छह-छह महीना से लंबित है और जिसका निराकरण नहीं हो रहा है,इन सभी आवेदनों का निराकरण 2 महीना के अंदर करने की मांग किया गया, इस मांग पर धनबाद उपायुक्त ने लंबित सभी आवेदनों का अविलंब निराकरण करने का आश्वासन दिया।

आगे श्री सिंह ने कहा कि सभी अंचल-प्रखंड कार्यालय के संबंधित अधिकारी,पदाधिकारी समय पर नहीं बैठते हैं और कुछ पदाधिकारी शाम को 4:00 बजे बैठकर सिर्फ खाना पूर्ति करने का काम करते हैं,संबंधित मामले को लेकर उपायुक्त महोदय को जानकारी दी गई,इस पर उपायुक्त ने कहा कि संबंधित मामले पर संज्ञान लिया जाएगा और अपने कार्यों में इस तरह लापरवाही बरतने वाले अधिकारी पर निश्चित रूप से कार्रवाई होगी।

आगे श्री सिंह ने कहा कि धनबाद जिला में ग्रीन कार्डधारियों को कुछ महीनों से राशन स्लोगन नहीं हो रही है, इस पर उपायुक्त ने कहा के राशन आवंटन नहीं हो पाने के कारण ग्रीन कार्ड धारियों को राशन नहीं मिल पाया है,राशन आवंटन के बाद जल्द जिला के सभी ग्रीन कार्ड धारियों को राशन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।आगे श्री सिंह ने धनबाद उपायुक्त को सूचित किया एवं कहा कि धनबाद जिला बीस-सूत्री के द्वारा आगामी 28 फरवरी 2023 से जनसमस्याओं के निराकरण को लेकर सभी प्रखंड-अंचल कार्यालयों में जनता दरबार लगाई जाएगी और 28 फरवरी 2023 को जनता दरबार की शुरुआत गोविंदपुर प्रखंड कार्यालय से होगी।

मौके पर धनबाद जिला बीस-सूत्री के सदस्य सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव शमशेर आलम,जहीर अंसारी,आशिफ रजा, सुजीत कुमार,भुवन रवानी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

एक मामले में विधायक ढुल्लू महतो को नही मिली जमानत, अर्जी नामंजूर


धनबाद : षड्यंत्र के तहत ग्रामीणों पर जान मारने की नीयत से हमला कराने के मामले में आज बुधवार 15 फरवरी को बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो को राहत नहीं मिली.

एमपी एमएलए के मुकदमों की सुनवाई के लिए गठित विशेष न्यायिक दंडाधिकारी संतोषनी मुर्मू की अदालत ने विधायक के अधिवक्ता एस एन मुखर्जी की दलील सुनने के बाद जमानत अर्जी खारिज कर दी.

प्राथमिकी में रामअवतार कंपनी के मालिक अमृत सिंह एवं विधायक ढुल्लू महतो के इशारे पर षड्यंत्र के तहत जान मारने की नीयत से गोली व बम से हमला कराने का आरोप है. 

कनकनी चार नंबर के ग्रामीणों ने कहा था कि रामअवतार कंपनी के साइट इंचार्ज सूरज कुमार सिंह द्वारा लगभग 300 ग्रामीण मजदूरों को नियोजन देने का आश्वासन देकर बायोडाटा पर हस्ताक्षर कराया गया और वादा किया गया था कि सभी को नियोजन मिलेगा. 

तभी कंपनी का काम चालू होगा. 24 सितंबर 2021 को पता चला कि कंपनी चालू होने वाली है. इसीलिए वह लोग दोपहर 1:00 बजे लोयाबाद कांटा घर के पास रामअवतार कंपनी से नियोजन की मांग करने गए थे. तभी कंपनी के मालिक अमृत सिंह तथा बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो के इशारे पर गुर्गों द्वारा तबातोड़ गोली और बम चलाया गया.

धनबाद डीसी ऑफिस में आत्मदाह की कोशिश, युवक ने कहा : इंसाफ नहीं मिलेगा तो जी कर क्या करेंगे


धनबाद : जिले में डीसी ऑफिस में आज एक युवक ने आत्मदाह करने की कोशिश की. इस दौरान मौके पर मौजूद होमगार्ड के जवानों ने उसे पकड़ लिया. जिसके बाद उसके ऊपर पानी डाला गया. युवक को सदर थाना की पुलिस हवाले कर दिया है. आत्मदाह की कोशिश करने वाले युवक मधुबन थाना क्षेत्र के नारायण धौड़ा का रहने वाला है.

मीडिया को जानकारी देते हुए युवक ने बताया कि 7 नवंबर उसकी दुकान जला दी गई थी. 

अवैध कोयला के वर्चस्व को लेकर एक गुट के द्वारा दुकान में आग लगाई गई थी. परिवार के जीवन यापन के लिए दुकान ही एकमात्र सहारा था. दोनों भाई मिलकर दुकान चलाते थे. अवैध कोयला कारोबार का विरोध करने पर कारोबारियों के इशारे पर घटना को अंजाम दिया गया था. 

मामले की लिखित शिकायत भी पुलिस से की गई थी. लेकिन इसके बावजूद आरोपियों के खिलाफ पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. पुलिस ने उल्टे आरोपियों द्वारा रचे गए षड्यंत्र के तहत छेड़खानी का झूठा मुकदमा मेरे परिवार के सदस्यों के ऊपर कर दिया.

 छेड़खानी के मामले में मेरे भांजा को पुलिस ने कुछ दिन पहले ही जेल भेज दिया है. युवक का कहना है कि जब हमें इंसाफ ही नहीं मिलेगा तो फिर हम जीकर क्या करेंगे.

वहीं भाजपा नेता महादेव पासवान ने कहा कि युवक की दुकान कोयला चोरों द्वारा जला दी गई थी. मामले को लेकर डीसी और एसएसपी से शिकायत भी की गई थी. अनुसूचित जाति आयोग ने मामले पर संज्ञान लिया था. जांच के लिए आयोग की टीम गांव पहुंची थी. लोगों से पूछताछ के बाद अनुसूचित जाति आयोग ने जांच रिपोर्ट भी तैयार की थी.

 

बता दें कि यह इलाका दलित बस्ती है. घटना के बाद बीजेपी चंदनक्यारी विधायक अमर बाउरी भी मौके पर पहुंचे थे. पीड़ित पक्ष का हाल जानने के बाद उन्होंने डीसी और एसएसपी से मामले में कार्रवाई की मांग की थी. लेकिन अब तक पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने से परेशान पीड़ित युवक आत्मदाह करने पहुंच गया.

बाजार शुल्क वृद्धि के खिलाफ व्यापारियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू


 पहले दिन हुआ लगभग एक करोड़ का कारोबार प्रभावित, फल मंडी में खुली रही दुकानें

धनबाद। राज्य सरकार द्वारा बाजार शुल्क लागू करने की खिलाफ प्रदेश के थोक व खुदरा व्यपारियों ने अपनी दुकानों को बंद कर बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। और जिले के विभिन्न क्षेत्रों में घूम घूम कर अन्य व्यपारियों से समर्थन करने की अपील कर रहे हैं। व्यवसायियों की मानें तो बाजार शुल्क लागू होने से महंगाई में और इजाफा होगा। आम लोगों को 2 जून की रोटी भी जुटाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। 

वहीं पड़ोसी राज्यों में आम लोगों को राहत दिलाने के लिए बाजार शुल्क हटा दिया गया है। मगर झारखंड सरकार बाजार शुल्क लागू करने के लिए जोर दे रही है। यदि राज्य में बाजार शुल्क लागू होता है तो इसका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ेगा। व्यापारियों ने कहा कि राज्य सरकार यदि बाजार शुल्क लागू करती है तो धनबाद का थोक कारोबार पड़ोसी राज्य बंगाल में चला जाएगा।

 जिसकी पूरी जिम्मेवारी राज्य सरकार व कृषि मंत्री की होगी। खाद्यान्न संघ के सहसचिव विकास कंधवे ने कहा की बाजार शुल्क के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। जब तक राज्य सरकार अपना फैसला वापस नहीं लेती तब तक थोक व खुदरा दुकानदार अपनी दुकानें बंद रखेंगे।

हड़ताल के पहले दिन एक करोड़ का कारोबार प्रभावित होने का अनुमान 

धनबाद जिले के सबसे बड़ी मंडी कृषि बाजार में हड़ताल के पहले दि बुधवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल को पूरी तरह सफल रहा। पुरे बाजार परिसर में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। दुकानें बंद रहने की वजह से इन दुकानदारों पर निर्भर दैनिक मजदूर इधर उधर टहलते रहे।

 वहीं यहां के व्यवसायियों की माने तो कृषि बाजार प्रांगण में एक दिन में लगभग एक करोड़ का कारोबार होता है जबकि बुधवार को बंदी की वजह से एक करोड़ का कारोबार प्रभावित होने का अनुमान है।

बाजार समिति के फल मंडी पर बंदी का नहीं पड़ा प्रभाव, खुली रही फल की दुकानें

कृषि उत्पादन बाजार समिति के फल मंडी में बंदी का असर देखने को नहीं मिला है। रोजाना की तरह बुधवार को भी कारोबार पुरे दिन सुचारु रुप से चलता रहा। फल मंडी के व्यापारियों ने बताया कि कच्चा माल होने की वजह से इसे बंद नहीं किया जा सका है। आने वाले दिनों में फल मंडी के लोग भी बाजार शुल्क के खिलाफ अपनी दुकान बंद करेंगे। फल मंडी के थोक व्यापारियों ने कहा कि किसान को नुकसान ना हो इस वजह से जो फलों की गाड़ी रास्ते में चली हुई है उसे ही बेचा जाएगा। फिलहाल फलों का आर्डर देना बंद कर दिया गया है। वहीं फल मंडी चालू रहने से इसका सीधा प्रभाव आने वाले त्योहार महाशिवरात्रि पर देखने को मिलेगा। अगर एक दो दिन फल मंडी में यही स्थिति रही तो महाशिवरात्रि के दौरान जिले में फल की कमी नहीं होगी। अगर फल मंडी भी बुधवार से बंद हो जाता तो इसका सीधा प्रभाव महाशिवरात्रि के त्योहार पर पड़ता और इसकी वजह से श्रद्धालु को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता था।

गबन के एक मामले में सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को सर्वोच्च अदालत से मिली बडी राहत


धनबाद : गबन के एक मामले में सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को सर्वोच्च अदालत से बडी राहत मिली है. सर्वोच्च न्यायालय ने मंत्री जगरनाथ समेत अन्य द्वारा दायर स्पेशल लीव अपील संख्या 8434/21 पर सुनवाई करते हुए शिकायत वाद संख्या 179/17 को खारिज कर दिया. सर्वोच्च न्यायालय ने डेग लाल महतो को न्यायालय का कीमती समय बर्बाद करने और न्यायिक प्रक्रिया का दुरुपयोग करने के कारण 10 हजार रुपये सुप्रीम कोर्ट ननक्लर्कियल इम्प्लाई वेलफेयर एसोसिएशन में एक माह के अंदर जमा करने का आदेश दिया है.

मंत्री जगरनाथ महतो समेत अन्य आरोपियों ने निचली अदालत द्वारा 27 जून 19 को पारित आदेश को चुनौती दी थी. पूरी आपराधिक कार्यवाही को रद्द करने की प्रार्थना की थी. परंतु हाईकोर्ट ने राहत देने से इनकार किया था और रिट याचिका 2 अगस्त 21 को खारिज कर दी थी, जिसे मंत्री व अन्य आरोपियों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.

धनबाद नगर निगम करेगी गृह विहीन लोगों को सर के ऊपर छत का सपना पूरा


प्रधानमंत्री शहरी योजना के तहत धनबाद में बन रहे 320 सस्ते फ्लैट्स अब जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध होगी। इस काम को तेजी से आगे बढाया जा रहा है।इस के लिए नगर विकास विभाग की टीम दो दिवसीय दौरे पर धनबाद पहुंची। बुधवार सुबह-सुबह ही टीम निर्माण स्थल पर पहुंच गई। दिनेश कुमार द्विवेदी एवं फरीद आलम ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया।

 इस दौरान टीम के साथ नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी मो अनीस भी उपस्थित थे। टीम ने कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

 लाभुकों को अगले साल हो जायेगा यह फ्लैट हैंड ओवर

निर्माण कर रही जुडको एजेंसी से कहा कि इस वर्ष निर्माण पूरा करने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहे हैं ताकि जरूरतमंदों को जल्‍द आवास मिल सके। टीम ने उम्मीद जताई कि मार्च 2024 में लाभुकों को गृहप्रवेश करा दिया जाएगा। इससे पहले मंगलवार को निगम सभागार में लाभुकों से टीम के सदस्यों ने बातचीत की। इस दौरान विभिन्न बैंक के पदाधिकारी भी शामिल हुए।

इसके लिए लोन दिलाने में नगर निगम करेगा सहयोग

इसमें कहा कि जो पैसे नहीं दे पा रहे हैं, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। नगर निगम ऐसे लाभुकों को ऋण दिलाने में मदद करेगा। लाभुकों ने ऋण लेने में हो रही समस्या से अवगत कराया। सभी को जरूरी दस्तावेज इकट्ठा कर ऋण के लिए आवेदन करने को कहा गया। जितनी जल्दी हो लाभुक अपनी किस्त जमा करें। इस अवसर पर नगर निगम से अमनदीप कुमार, जेई एवं जुडको के कर्मचारी मौजूद थे।

अभी तक ऋण देने की प्रक्रिया नही हुई शुरू

किफायती आवास के लिए पहली किस्त दे चुके लाभुकों को ऋण लेने में समस्या हो रही है। अभी तक इसकी प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। बैंक भी तय नहीं है कि किस बैंक से लोन मिलेगा। नगर निगम की ओर से अभी तक कोई पहल नहीं की गई है। दरअसल, निगम की ओर से लेटर आफ रेकमेंडेशन के बाद ही बैंक से लोन मिलेगा। लाभुकों यह पत्र नहीं दिया गया है। हर दिन लाभुक निगम का चक्कर काट रहे हैं।

फ्लैट के लाभुकों का अपडेट इस तरह है

320 लाभुकों में से 273 ने पहली किस्त जमा कर दी है। 11 लाभुकों ने निर्धारित तिथि तक किस्त जमा नहीं की। इसके लिए निगम की ओर से नोटिस भी दिया गया था। इसी तरह 14 लाभुकों ने निगम के साथ एग्रीमेंट भी नहीं किया। यह जरूरी था। दोनों को मिलाकर नगर निगम में 25 लाभुकों का आवंटन लटक गया है। प्रथम किस्त दे चुके लाभुकों को अब चार किस्त में 84 हजार 750 रुपये की चार किस्त देनी होगी। यह राशि बैंक लोन के माध्यम से देय होगा।

धनबाद: लायंस क्लब ऑफ़ गोविंदपुर द्वारा चलाया गया ई वेस्ट कलेक्शन ड्राइव


धनबाद । गोबिंदपुर लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा चलाये जा रहे विश्व के सबसे बड़े ई वेस्ट कलेक्शन ड्राइव में लायंस क्लब ऑफ़ गोविंदपुर ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया क्लब द्वारा सोमवार को गोविंदपुर बाजार में ई वेस्ट कलेक्शन का अभियान चलाया, घर घर जाकर सदस्यों द्वारा बेकार पड़े इलेक्ट्रॉनिक सामान का संग्रह किया अध्यक्ष लायन रोशन अग्रवाल ने बताया की क्लब द्वारा ये अभियान दिनांक 13 जनवरी से चलाया जा रहा है क्लब द्वारा आर एस मोर कॉलेज एवं क्रिएसेंट इंटरनेशनल स्कूल में ई वेस्ट से होने वाले दुसप्रभावों पर कार्यशाला भी करवाया गया साथ ही लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से लोंगो को ई वेस्ट के प्रति जागरूक किया गया।

सचिव लायन डॉ आर के शर्मा ने ई वेस्ट से होने वाले प्रदूषण एवं घातक बीमारियों के बारे में बताया पीडीजी आरपी सरिया ने बताया की लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा मानक एजेंसी द्वारा ई वेस्ट का रिसाइकिल एवं दी कंपोज़ किया जायेगा ।

जोन चेयरपर्सन लायन राजेश जायसवाल ने बताया की लायंस क्लब ने माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के ई वेस्ट के प्रति चिंता को देखते हुए ये महा अभियान चलाया जा रहा है क्लब के पर्यावरण चेयरपर्सन लायन डॉ समीम अहमद ने घोषणा किया की हर ई वेस्ट डोनेट करने वाले के नाम पर क्लब द्वारा एक पौधा लगाया जायेगा!

मौक़े पर लायन डॉ यू एल विश्वकर्मा, के डी एन आज़ाद, ललित अग्रवाल, संदीप विश्वकर्मा, राकेश अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, सतीश सरिया, मनीष सरिया, सपना अग्रवाल मौज़ूद थे क्लब द्वारा लगभग 10 क्विंटल इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट जैसे बेकार पड़े टीवी, वाशिंग मशीन, स्कैनर, प्रिंटर, मोबाइल, कंप्यूटर, केबल, टैप रिकॉर्डर इत्यादि का कलेक्शन किया गया!

धनबाद-पटना इंटरसिटी में बॉक्स के अंदर मिला युवक का शव


धनबाद: धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में एक युवक का शव मिला. ट्रेन धनबाद से पटना स्टेशन के बीच एक यात्री ने सूचना दी कि ट्रेन के जनरल कोच में स्टील के चदरे वाली बॉक्स है.

जिसके बाद ट्रेन के पटना पहुंचते ही आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी पहुंचे और छानबीन शुरू की. बॉक्स खुलते ही उसके अंदर शव पाया गया. मामला 13 फरवरी का बताया जा रहा है.

वहीं शव देखते ही यात्रियों में दहशत फैल गई. फिलहाल पटना रेल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. धनबाद आरपीएफ और रेल पुलिस को भी सूचना दे दी गई है.