चांडिल : वाहन से डीजल चोरी का प्रयास, स्थानीय लोगों को देख कार छोड़कर भागे चोर
सरायकेला : - जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चांडिल थाना अंतर्गत सिंहभूम कॉलेज मोड़ के समीप आज सुबह - भौर को अज्ञात चोरों द्वारा स्थानीय लोगो का खड़ी वाहनों से डीजल चोरी करने का प्रयास किया जा रहा था।
आहट सुनाई देने पर जब स्थानीय लोग घर से बाहर निकले तो चोर वहां से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने चोरों को पकड़ने का प्रयास किया था लेकिन भागने में सफल रहा।
बताया जा रहा है कि मारुति 800 कार से चार - पांच लोग चोरी करने के लिए चांडिल आया था। वहां चांडिल के कॉलेज मोड़ स्थित गैराज में मरम्मत के लिए बड़े वाहन खड़े रहते हैं, उन वाहनों के टंकी में पाइप डालकर डीजल चोरी किया जा रहा था। स्थानीय लोगों द्वारा चोरों को पकड़ने का प्रयास किया था। इस दौरान चोरों ने अपना कार छोड़कर फरार हो गया।
मामले की सूचना मिलने पर चांडिल थाना के एएसआई जितेंद्र कुमार पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की है। वहीं, पुलिस ने उक्त कार को जप्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि उक्त कार से कुछ कागजात और एक मोबाइल भी बरामद किया गया है। कार जमशेदपुर का है। वहीं, चोरों का पता लगाने के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही हैं। उक्त कार गिद्दीबेड़ा टोल प्लाजा से होकर सुबह तीन बजे चांडिल की ओर आई थी।
बता दें कि रात के अंधेरे में आए दिन वाहनों से डीजल चोरी हो रही हैं। नेशनल हाईवे पर खड़ी वाहनों से चोरों द्वारा डीजल चोरी कर उसे मार्केट में कम दाम पर बेचा जाता है। कई बार तो चोर वाहनों की टंकी को ही खाली कर देते हैं। हालांकि, दूसरे राज्य के वाहन चालक होने के कारण वह पुलिस को लिखित शिकायत नहीं कर पाते हैं। वाहन चालक थाना और कोर्ट के चक्कर काटने से छुटकारा पाने के लिए लिखित शिकायत नहीं करते हैं। फिलहाल कुछ दिनों से चोरी की घटना बंद थी, लेकिन इस घटना के बाद माना जा रहा है कि क्षेत्र में फिर से चोर सक्रिय हो गया है।
इधर, चांडिल के स्थानीय लोगों ने पुलिस से रात्रि गश्ती बढ़ाने की मांग की है। वहीं, खराब हो चुके सीसीटीवी कैमरों को मरम्मत कराने को कहा जा रहा है।
Feb 16 2023, 15:54