उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने गूगल मीट द्वारा किया जानवरों के वैक्सिनेशन को लेकर समीक्षा,दिया आवश्यक निर्देश
सरायकेला : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने गूगल मीट के माध्यम से जिले भर में जानवरों का किए जा रहे वैक्सीनेशन एवं टैगिंग का समीक्षा किया।
इस दौरान उपायुक्त ने जिला पशुपालन पदाधिकारी से अब तक हुए जानवरों का वैक्सीनेशन एवं टैगिंग से संबंधित जानकारी लिया। उपायुक्त ने वर्तमान में हुए कम वैक्सीनेशन एवं टैगिंग को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए 15 फरवरी तक जानवरों के वैक्सीनेशन एवं टैगिंग कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
उन्होंने राज्य भर में अब तक हुए एवरेज वैक्सीनेशन एवं टैगिंग के दर पर जिले के भी जानवरों यथा गाय, भैंस एवं 4 माह से ऊपर के बछड़ा का वैक्सीनेशन एवं टैगिंग सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कार्य में सहयोग के लिए SHG की दीदियों को भी ट्रेनिंग देने को कहा जिससे जानवरों के वैक्सीनेशन एवं टैगिंग कार्य में तेजी लाई जा सके।
साथ हीं विभाग के पास मौजूद 50 वैक्सीनेशन कैरियर का पूर्णतयः उपयोग करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गगराई , सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला पशु शल्य चिकित्सक, अवर प्रमंडल पशुपालन पदाधिकारी, विभिन्न प्रखंडों के पशु चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।
Feb 16 2023, 14:05