जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत संचालित कार्यों का उप विकास आयुक्त ने किया समीक्षा।
सरायकेला : समाहरनालाय सभागार मे उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई ने जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत विभिन्न कार्यों का समीक्षा किया। इस दौरान कार्यलक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल श्री रंजीत ठाकुर एवं विभिन्न योजना अंतर्गत कार्यरत समवेदक / प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
समीक्षा क्रम में उप विकास आयुक्त ने जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र मे एमवीएस, एसवीएस प्लस, एचवीएस, क्लस्टर एचवीएस, क्लस्टर एसबीएस अंतर्गत संचालित कार्यों की प्रगति का क्रमवार समीक्षा कर सभी सम्बन्धित संवेदको को कार्य मे सुधरात्मक प्रगति लाने के निदेश दिए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसे योजनाएं जो प्रारंभ होने की स्थिति में है का जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करते हुए फरवरी के अंत या मार्च के प्रथम सप्ताह तक प्रारम्भ करे ताकि योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार आगामी वर्ष 2024 तक हर घर नल जल योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखी है। योजना को निर्धारित समयावधी मे पूर्ण कर सरकार के उदेश्य को पूर्ण करने मे प्रशासन का सहयोग करे।
इस दौरान संवेदको ने ग्रामीण क्षेत्र में कार्य के दौरान हो रही समस्याओं से उप विकास आयुक्त को अवगत कराया। उप विकास आयुक्त ने सभी समवेड़को को स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर स्थानीय समिति की देख रेख में कार्य संचालित करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत संचालित कार्यों का जिले के सक्षम पदाधिकारी निरीक्षण कर योजना की कार्य प्रगति का जायजा लेंगे ताकि योजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जा सके। अतः सभी संवेदक अति संवेदनशील होकर कार्य करें।
Feb 15 2023, 18:56