सिंहभूम चैम्बर आफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री में आयोजित बैठक में 15 फरवरी को पूर्णतः खाद्यान्न व्यापार बंद
अब उपायुक्त कार्यालय में महाधरना को लेकर पूरे कोल्हान के व्यवसायियों के साथ मिलकर हुई चर्चा
सिंहभूम चैम्बर आफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री एवं व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आज चैम्बर भवन में झारखण्ड सरकार के द्वारा कृषि उपज एवं पशुधन पर लगाये गये दो प्रतिषत बाजार शुल्क) के विरोध में झारखण्ड की राजधानी रांची में आयोजित राज्यस्तरीय व्यापारियों की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार 15 फरवरी, 2023 को सभी तरह के खाद्यान्न व्यापार जैसे, थोक, खुदरा, फुटकर, सेमी होल्सेलर, किराना, मसाला के साथ-साथ आलू, प्याज फल के भी व्यापार पूरे दिनभर के लिये बंद रखे जायेंगे।
इसी के मद्देनजर एक बैठक चैमबर भवन में आयोजित हुआ। यह जानकारी अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने संयुक्त रूप से दिया।
अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि रांची में पिछले दिनों पूरे राज्यभर के व्यापारियों की बैठक इस काले कानून को लेकर आयोजित हुई थी जिसमें राज्यभर के सभी खाद्यान्न व्यवसायियों ने निर्णय लिया था कि अगर सरकार इस कानून को वापस नहीं लेती है तो राज्यभर के व्यवसायी 15 फरवरी से अनिष्चितकालीन पूरे झारखण्ड में खाद्यान्न के आवक जावक एवं व्यापार को पूरी तरह बंद रखेंगे।
इसी के तहत बैठक का आयोजन चैम्बर भवन में किया गया। जिसमें कोल्हान के सभी क्षेत्रों से व्यवसायी शामिल हुये जिसमें कोल्हान राइ्रस मिल एसोसिएषन, फ्लावर मिल्स एसोसिएषन, गोलमुरी बाजार समिति, सिदगोड़ा बाजार समिति, कागलनगर बाजार समिति, परसुडीह बाजार समिति, बिष्टुपुर बाजार समिति, साकची बाजार समिति, जुगसलाई के तेल व्यापारी, आलू-प्याज व्यापारी, फल व्यापारी तथा सभी तरह के खाद्यान्न व्यवसायियों ने इस बंद को सफल बनाने की एकमत से सहमति दी।
Feb 15 2023, 15:39