सरायकेला:जंगली हांथी द्वारा मृतक के परिजन व क्षतिग्रस्त स्कूल का विधायक के हाथों दिया गया मुआवजा
चांडिल :- कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के शहीद अजित धनंजय महतो चौक तिरुलडीह में विधायक सविता महतो व चांडिल रेंजर शशि प्रकाश रंजन ने हाथी द्वारा मृत बच्चे लाल मोहन महतो के पिता बिभीषण महतो 3 लाख 50 हजार रूपये का चेक प्रदान किया।
वहीं प्राथमिक विद्यालय सालबनी का भवन क्षतिग्रस्त का मुआवजा के रूप में 40 हजार रूपये का चेक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को दिया। मालुम हो कि डाटम गांव में 10 वर्षीय लालमोहन महतो को एक जंगली हाथी द्वारा विगत 12 नवंबर 2022 को कुचल कर मार दिया था।
वहीं कुछ दिन पहले प्राथमिक विद्यालय सालबनी को भी हाथी द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। विधायक सविता महतो एवं रेंजर द्वारा वन विभाग की और से मिलने वाले मुआवजा का चेक मृतक के पिताजी को दिया गया।
वहीं प्राथमिक विद्यालय सालबनी में प्रधानअध्यापक को 40 हजार का मुआवजा चेक भी दिया। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों के बीच हाथियों को भागने के लिए टार्च लाइट फटाखा आदि का भी वितरण किया।
उन्होंने ग्रामीणों को हाथीयों से सतर्क रहने का अपील किया। मौके पर केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, स्नेहा महतो, वन पाल मुकेश महतो, शक्तिपद महतो, इंद्रजीत महतो, युधिष्ठिर मांझी, शमसेर आलम, मो दिलदार, समेत झामुमो कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।
Feb 13 2023, 11:12