सराईकेला: गांगुडीह पुनर्वास स्थल पर बाबा तिलका मांझी जयंती समारोह आयोजित किया गया
सरायकेला : तिलका कल्याण समिति द्वारा गांगुडीह पुनर्वास स्थल में बाबा तिलका मांझी जयंती समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर भारत के प्रथम सशस्त्र स्वतंत्रता सेनानी बाबा तिलका मांझी के प्रतिमा पर लोगों ने माल्यार्पण कर नमन किया।
स्वाधीनता संग्रामी तिलका मांझी के जीवन के संबंध में आयोजक समिति के श्यामल मार्डी ने कहा कि क्रांतिकारी तिलका मांझी के नेतृत्व में स्वाधीनता प्रेमियों ने 1778 ई0 में पहाड़िया सरदारों से मिलकर रामगढ़ कैंप पर कब्जा करने वाले अंग्रेजों को खदेड़ कर कैंप को मुक्त कराया।
1784 में तिलका मांझी ने ब्रिटिश शासन के अधिकारी क्लीवलैंड को मार डाला। बाद में आयरकुट के नेतृत्व में तिलका मांझी की गुरिल्ला सेना पर जबरदस्त हमला हुआ जिसमें कई लड़ाके मारे गए और तिलका को गिरफ्तार कर लिया गया।
कहते हैं उन्हें चार घोड़ों में बांधकर घसीटते हुए भागलपुर लाया गया। लेकिन मीलों घसीटे जाने के बावजूद वह जीवित था। खून में डूबी उसकी देह तब भी गुस्सैल थी और उसकी लाल-लाल आंखें ब्रिटिश शासन को डरा रही थी। डरे सहमे हुए अंग्रेजों ने तिलका मांझी को भागलपुर के चौराहे पर स्थित एक विशाल बरगद के पेड़ पर फांसी चढ़ाकर उनकी जान ले ली।
हजारों की भीड़ के सामने जबरा तिलका मांझी अपने देश वासियों को गुलामी के जंजीर से मुक्त कराने के लिए हंसते-हंसते फांसी में लटक गए। उन्होंने कहा कि ऐसे महापुरुषों से हमें प्रेरणा लेकर देश हित के लिए अपने जल जंगल जमीन को बचाने की संकल्प लेने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर हंडी फोड़, बत्तख दौड़, बैलून फोड़, मोमबत्ती दौड़, रस्सी खींचा, चम्मच दौड़, मैजिक चेयर, ओलचिकी व गणित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया।
मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। राम मार्डी का झकास मेलोडी व झुमूर गायिका अंजलि महतो के दल द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर ईचागढ़ के विधायक सविता महतो, पातकोम दिशोम परगना बाबा मान रामेश्वर बेसरा, झामुमो जिला सचिव बुद्धेश्वर माझी, झामुमो के वरिष्ठ नेता सुखराम हेंब्रम, हाड़ीराम सोरेन, हराधन मार्डी, सोनुराम मार्डी, चांडिल के प्रमुख अमला मुर्मू, समाजसेवी खगेन महतो, युधिष्ठिर महतो, अमर सेंगेल, नारायण गोप, बासुदेव आदित्यदेव, श्यामल मार्डी, समिति के अध्यक्ष धनीराम सोरेन, सचिव रविनाथ हांसदा, कोषाध्यक्ष सोनु बेसरा आदि उपस्थित थे।
Feb 12 2023, 19:57