सरायकेला : CSR के नाम पर खानापूर्ति में माहिर BSIL कंपनी, फैक्टरी गेट से नेशनल हाईवे की सड़क जर्जर
सरायकेला :- जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के लाखा स्थित बिहार स्पंज आयरन लिमिटेड कंपनी (BSIL)/ वनराज स्टील द्वारा CSR - Corporate social responsibility (नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व) के नाम पर खानापूर्ति किया जा रहा है। सीएसआर फंड के तहत कंपनी प्रबंधन सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने का दावा किया जाता है लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग है। क्षेत्र के लोग प्रदूषण से त्रस्त है।
दूसरी ओर कंपनी द्वारा सीएसआर फंड की राशि को भी सही ढंग से खर्च नहीं कर रही हैं।
कंपनी के गेट से लेकर नेशनल हाईवे तक की सड़क जर्जर हालत में है लेकिन कंपनी प्रबंधन उक्त सड़क का मरम्मत कराना मुनासिब नहीं समझती हैं। उक्त सड़क पर रोजाना सैकड़ों बड़े मालवाहक वाहन(ट्रक, हाइवा, ट्रेलर), स्कूल बस, मजदूर बस आवागमन कर रही हैं।
इस दौरान वाहनों को आवाजाही में काफी परेशानी होती हैं। सड़क पर बड़े - बड़े तालाब नुमा गड्ढे हो गए हैं। उक्त सड़क से होकर आसपास के ग्रामीण भी आना जाना करते हैं। बारिश के दिनों में उक्त सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है।
शिक्षा के क्षेत्र में कंपनी प्रबंधन अपने दायित्वों का निर्वहन करने का जो दावा करती, वह बिल्कुल खोखला है। BSIL कंपनी के एचआर हेड आरके शर्मा कहते हैं कि कंपनी द्वारा संचालित दयावती मोदी पब्लिक स्कूल में कंपनियों के कर्मचारियों के बच्चों को ट्यूशन फीस में 50% छूट दी जाती हैं। जबकि, इधर ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी में स्थानीय लोगों को नौकरी नहीं दी गई हैं तो फिर स्कूल में बच्चों को 50% छूट किसे दिया जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों को 50% छूट देने की बात ही बिल्कुल झूठी है। दूसरी ओर कंपनी प्रबंधन द्वारा पोषित क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली गांवों में शिक्षा के क्षेत्र में एक भी काम नहीं किया जा रहा है। वहीं, स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी प्रबंधन शून्य में है। हास्यास्पद बात है कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में दायित्व निर्वहन के नाम पर प्रबंधन द्वारा कहा जा रहा है कि गत दिनों हारुडीह गांव में लगे मेले में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था। क्या गांव में साल में एक बार लगने वाले मेले में स्वास्थ्य शिविर आयोजित करना सीएसआर के तहत काम है?
क्या इसे महज खानापूर्ति नहीं कहा जाएगा? जबकि, स्थानीय लोगों द्वारा कई बार एम्बुलेंस, डिस्पेंसरी में डॉक्टर, नर्स तथा आवश्यक दवा उपलब्ध कराने का मांग किया गया है।
Feb 10 2023, 17:27