चांडिल : वनराज स्टील प्लांट दर्जनों गांवों में फैला रही है प्रदूषण का जहर
सरायकेला : सरायकेला खरसावां अंतर्गत चांडिल प्रखंड के हुमिद में स्थित बी एस आई एल/वनराज स्टील प्लांट भीषण प्रदूषण फैला रही है।
कंपनी के प्रदुषण से हुमिद, भादुडीह, हारूडीह, धातकीडीह, भुइंयाडीह, चिलगु, चाकुलिया, टुईलुंग, शहरबेड़ा, मानिकुई आदि गांव बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। इन गांवों के ग्रामीणों के साथ मवेशी भी प्रदूषण के चपेट में आ रहे हैं और प्रदूषण जनित बीमारी से ग्रस्त हो रहें हैं।
प्रदूषण से अनाज व सब्जी उत्पादन प्रभावित होने के कारण किसान कर्ज के तले दबने लगें हैं। जो भी अनाज या सब्जी का खेती किया जा रहा है, फसल के उपर काली धुल की परत जमा हो रहा है और उत्पादन में भारी गिरावट आई है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक बी एस आई एल कंपनी द्वारा प्लांट संचालित किया जा रहा था तब तक प्रदूषण पर नियंत्रण था।
इस क्षेत्र का विधायक राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का अध्यक्ष है, लेकिन उन्होनें भी अपने क्षेत्र के निवासियों को प्रदूषण से राहत दिलाने के दिशा में कोई पहल नहीं किया है।
इन दर्जनों गांवों में संचालित सरकारी व निजी विद्यालय भी प्रदूषण से त्रस्त है। इन विद्यालयों में सरकारी मध्यान्ह भोजन योजना अंतर्गत भोजन बनता है। जब बच्चे भोजन खाते हैं संभावना है तब उसमें भी धूल गिरता है और वे धूल बच्चों के लिए धीमी जहर बन जाता है। इस तरह बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने के कारण अभिभावकों में कंपनी के प्रति आक्रोश व्याप्त है। भुइंयाडीह के ग्राम प्रधान बहादुर लायक ने बताया कि कंपनी द्वारा भीषण प्रदुषण के कारण आसपास के गांवों में निवास करने वाले लोगों का आयुस्तर घट रहा है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों द्वारा कंपनी अधिकारियों से प्रदूषण नियंत्रण के लिए आग्रह किया गया है, लेकिन प्रदूषण नियंत्रण के लिए कंपनी प्रबंधन ने कोई पहल नहीं किया।
मंत्री बन्ना गुप्ता के नमामि गंगा परियोजना का उड़ा रही है धज्जियां
झारखंड स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने सुवर्णरेखा नदी किनारे बसे गांव व शहरों के निवासियों को स्वच्छ पानी मिले और नदी साफ सुथरा रहें इस उद्देश्य से सुवर्णरेखा नदी को नमामि गंगा परियोजना में शामिल कराएं। इधर कंपनी के उड़ती धूल ने प्रदूषण स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के ड्रीम प्रोजेक्ट नमामि गंगा परियोजना के सपनों को धूल धूसरित कर रही है। इसके साथ ही तालाब, कुंआ व अन्य जलाशय का पानी भी प्रदुषित हो रहा है।
Feb 09 2023, 20:08