/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz चाईबासा: रफ्तार का कहर, तेज रफ्तार से चलती बस ने ली एक मासूम की जान saraikela
चाईबासा: रफ्तार का कहर, तेज रफ्तार से चलती बस ने ली एक मासूम की जान


चाईबासा: टाटा चाईबासा मार्ग पर तेलाई के पास चाईबासा से टाटा की ओर जा रही मां पार्वती बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें बस में सवार लोग घायल हो गए वही एक राहगीर की मौत हो गई।

 प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार चाईबासा से टाटा की ओर जा रही मां पार्वती बस काफी तेज रफ्तार में थी वही विपरीत दिशा से आ रही गाड़ी से पास लेने के चक्कर में बस ने नियंत्रण खो दिया वही एक राहगीर लादू बानरा जो अपने दो बच्चों के साथ साइकिल से अपने गांव बालिसाई जा रहा था बस के नियंत्रण खोने के बाद साइकिल सवार ने भी अपना नियंत्रण खो दिया जिसमें बस से टकराकर वह गिर गया जिसमें उसके एक 7 वर्षीय बेटे विजय बांद्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

 लादू बानरा को इलाज के लिए राजनगर ले जाया गया है साथ ही बस में सवार जो लोग घायल हुए हैं उन्हें भी इलाज के लिए राजनगर पहुंचा दिया गया है।

 स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर टाटा चाईबासा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है, और प्रशासन से यह मांग की है कि वह जल्द से जल्द यहां पर सुरक्षा के इंतजाम करें क्योंकि इस जगह पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है।

नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 को लेकर आगामी 11 फ़रवरी को एक दिवासीय कार्यशाला का होगा आयोजन

सरायकेला : झारखण्ड राज्य के निजी क्षेत्र मे स्थानीय उमीदवारो का नियोजन 2021 एवं नियमावली 2022 के अनुपालन को लेकर आदित्यपुर स्थित ऑटोक्लस्टर स्थित सभागार मे जिला दण्डधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के अध्यक्षता मे एक दिवशीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। 

उक्त कार्यशाला मे जिले के सभी संगठन/प्रतिस्ठान के प्रतिनिधि उपस्थित होंगे।

कार्यशला मे मुख्य रूप से संबंधित नियमावली के तहत राज्य अंतर्गत वैसे सभी प्रतिष्ठान जहां 10 से अधिक कार्य बल कार्यरत हैं को झारखण्ड राज्य के निजी क्षेत्र मे स्थानीय उम्मीदवारो का नियोजन अधिनियम के अनुपालन सुनिश्चित करने सम्बन्धित बिन्दुओ पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया जायेगा ताकि स्थानीय युवाओ को नियोजन नीति नियमावली के तहत नियुक्ति का लाभ मिल सके।

सरायकेला: सीमा व गुण्डा गांव के विस्थापितों ने अपर निदेशक को सौंपा मांगपत्र

सरायकेला : चांडिल सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना में विस्थापित हुए नीमडीह प्रखंड अंतर्गत सीमा व गुंडा गांव के विस्थापितों का विस्थापन पहचान पत्र निर्माण जब तक पुरा नहीं होगा तब तक ग्रामीण सीमा में जल जीवन मिशन के राहत इटक बेल निर्माण नहीं होने देंगें। इस संबंध में ग्रामीणों ने सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना को मांगपत्र सौंपा। 

पत्र का प्रतिलिपि जिला के उपायुक्त, चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी नीमडीह, अंचल अधिकारी नीमडीह आदि को सौंपा गया। पत्र में लिखा गया है कि हम लोग ग्राम सीमा एवं ग्राम गुण्डा के सभी जमीन आंशिक अधिकृत आम जनताओं का कहना है कि हम लोगों का जमिन 1986 में सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना चाण्डिल द्वारा अधिगृत किया गया है। 

लेकिन सरकार द्वारा आज तक केवल 50-60 विस्थापितों को ही विस्थापन पहचान पत्र दिया हैं। जो कि उक्त गाँव का 300 परिवारों का जमीन सुवर्णरेखा बाँध परियोजना चाण्डिल जलाशय अधिग्रहण किया हैं। लेकिन सरकार द्वारा विगत 36 वर्षो से हम लोगों को नौकरी तो दुर विस्थापन पहचान पत्र भी उपलब्ध करा नही पाया है। 

हम लोगो ने कोई बार विस्थापन पहचान पत्र निर्माण हेतु आवेदन दे चुका है। लेकिन आज तक प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया गया है। हम लोग जानते हैं कि जमीन आंशिक विस्थापन पहचान पत्र निर्माण हेतु अंचल कार्यालय से कुल जमीन प्रमाण पत्र एवं पारिवारीक सदस्यता प्रमाण पत्र की जरूरत होता है। 

हम लोगो का भाग्य है कि अंचल कार्यालय एवं पुर्नवास कार्यालय के कर्मचारी एवं पदाधिकारी के मनमानी के चलते हम लोगो का विस्थापन पहचान पत्र नही बन पायी है। हम लोग दोनो कार्यालय के कर्मचारी तया पदाधिकारी के मनमानी से त्रस्त हैं। हम लोगों का केवल खेती से ही जीवन यापन होता है। 

हम लोगों को सरकारी नियमानुसार जमीन विस्थापन पहचान पत्र बन जाय तो सरकार प्रत्येक विस्थापन पहचान पत्र में स्वरोजगार हेतु 2 लाख पच्चीस हजार रूपये तक देती है। हम लोगों का जमीन सरकारी नियम के अनुसार हम लोगों ने डैम बनवाने हेतु दे दिया है। 

लेकिन सरकार सरकारी नियमानुसार विस्थापन पहचान पत्र नहीं दे रहा है। हमारे गाँव के 300 परिवार में किसी का 10 डी0 तो किसी का 30 डी0 या केवल मकान और मकान सहन की जमिन ही बचे हैं। 

पत्र में लिखा गया है अनुरोध यह है कि ग्राम सीमा और ग्राम गुण्डा के जमीन आंशिक विस्थापितों का कुल जमीन प्रमाण पत्र और पारिवारीक सहयता प्रमाण पत्र निर्गत करने का कैम्प लगा कर अंचल कर्मी और साथ में पुर्नवास कर्मी भी उपस्थिति रह कर हमारी समस्या का समाधान करें। 

अन्यथा हमलोग ने 15 दिन के बाद हमारे ग्राम में जो जल जीवन मिशन के तहत इटक वेल निमार्ण कार्य बंद कराने के लिए बाध्य होंगे। 

पत्र में नीमडीह प्रखंड के उप प्रमुख, पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वॉर्ड सदस्य आदि का हस्ताक्षर है।

सरायकेला: खेल सामग्री, पाठ्य सामग्री, साड़ी, छाता, फलदार पौधा, किसानों के लिए बीज सामग्री का किया गया वितरण

सरायकेला : घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र तामाड़ प्रखंड एवं खरसावां प्रखंड के सीमा क्षेत्र पियाकुली में सीआरपीएफ 133वाहिनी ने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत गांव -पियाकुली, आरहांगा, बिजयगिरी, कुबासाल आदी गांव के सैकड़ों ग्रामीण महिला, पुरुष, नव युवक, बच्चों के बीच फुटबॉल,बोली बोल , क्रिकेट,किताब,कोपी,कलम, साड़ी,छाता, फलदार पौधा, किसानों के लिए बीज आदी सामग्री का वितरण किया गया।

इस अवसर पर कमांडेंट शशी कुमार, आर 0के0 शर्मा ,आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

सरायकेला: खेल सामग्री, पाठ्य सामग्री, साड़ी, छाता, फलदार पौधा, किसानों के लिए बीज सामग्री का किया गया वितरण

सरायकेला : घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र तामाड़ प्रखंड एवं खरसावां प्रखंड के सीमा क्षेत्र पियाकुली में सीआरपीएफ 133वाहिनी ने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत गांव -पियाकुली, आरहांगा, बिजयगिरी, कुबासाल आदी गांव के सैकड़ों ग्रामीण महिला, पुरुष, नव युवक, बच्चों के बीच फुटबॉल,बोली बोल , क्रिकेट,किताब,कोपी,कलम, साड़ी,छाता, फलदार पौधा, किसानों के लिए बीज आदी सामग्री का वितरण किया गया।

इस अवसर पर कमांडेंट शशी कुमार, आर 0के0 शर्मा ,आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

कांकीबेड़ा एवं धातकीडीह में 18 एकड़ जमीन पर लगी पस्तु अफीम की खेती को चोका पुलिस ने नष्ट किया।


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चौका थाना अन्तर्गत घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कांकीबेड़ा एवं धातकीडीह में 18 एकड़ वन जमीन पर पस्तु अफीम की खेती को चोका थाना प्रभारी धर्म राज कुमार व चौका पुलिस बल द्वारा नष्ट कर दिया ।

नक्सलियों के संरक्षण में जंगल क्षेत्र के जमीन पर आफीम की खेती होता है । अफ़ीम की खेती में चरस, डोडा एवं पस्तु से लाखों रुपया आमदनी करता है।

चौका पुलिस के कार्रवाई पर नक्सली का आमदनी पर रोक लगा। नक्सली द्वारा भोले वाले ग्रामीणों से पस्तू की खेती कराकर अफ़ीम का काला बाजारी जोरो से फलफूल रहा ।

लोगो को पस्तु की लालच रहता है।दूसरी ओर पस्तु की फल को काट अफीम ओर डोडा को मार्केट में बेच देते हे।ग्रामीणों को पस्तु का क्वालिटी की बारे नही पता रहता परंतु सस्ते में क्षेत्रीय मार्केट में राजधानी से कम रेट में पस्तु मिल जाता है।

सरायकेला: डुमरिया का रहने वाला सबर परिवार भुखमरी और बीमारी का शिकार,उपायुक्त ने लिया सज्ञान,समुचित इलाज़ का दिया निर्देश

सरायकेला : कोल्हान पूर्वी सिंहभूम जिला के डुमरिया का रहने वाला सबर परिवार घोर आर्थिक संकट से गुजर रहा है। उन्हें अनाज नहीं मिलने के कारण जिंदगी और मौत से जूझ रहा है । उधर यह खबर स्थानीय मुखिया को लगा कि ,ओर मुखिया पहाड़ पहुच बीमार सबर को इलाज के लिए अस्पताल पहुचाया।

 वहीं उपायुक्त विजया यादव लगातार टूना सबर के स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों ले रही है ।रात दिन उपायुक्त हर स्थिति का जायज़ा ले रही है। चिकित्सकों को बेहतर इलाज के लिए दिए आवश्यक निर्देश ।

 गौरतलब है कि टुना सबर चलने फिरने में असमर्थ कई दिनों से बीमार थे। उपायुक्त के संज्ञान में टुना सबर के विषय मे जानकारी आने के पश्चात तत्काल प्रखंड से एक टीम को दम्पाबेड़ा भेजा गया था। चिकित्सकों की टीम ने प्राथमिक जांच के बाद सीएचसी डुमरिया लाने का निर्णय लिया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया था । टूना सबर को चर्म रोग हो गया है । 

वही उनकी पत्नी एनीमिया से पीड़ित है। देर रात उपायुक्त ने अस्पताल पहुंचकर एमजीएम से दो यूनिट ब्लड की व्यवस्था करवाई, एनएस एवं बी कॉम्प्लेक्स के साथ ब्लड यूनिट चढ़वाया गया, मंगलवार सुबह पुनः उपायुक्त सदर अस्पताल पहुंची और टूना सबर व उनकी धर्मपत्नी का हालचाल जाना, इस दौरान जिले के सिविल सर्जन जुझार मांझी समेत सबर दंपति का इलाज कर रहे चिकित्सक एमजीएम अस्पताल के चिकित्सक मुख्य रूप से मौजूद थे । 

उपायुक्त ने साफ तौर पर जिले के सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि इलाज में किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए । किसी तरह की कोई जरूरत होने पर उन्हें खबर करने का निर्देश दिया । 

जानकारी देते हुए उपायुक्त विजया जाधव ने बताया कि अक्टूबर माह में धान की खेती के दौरान टुना सबर चर्म रोग की चपेट में आ गए जिसकी जानकारी उन्होंने किसी को नहीं दी, संज्ञान में आते ही उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है जहां नॉर्मल डाइट अभी वे नहीं ले पा रहे हैं ,जिसकी वजह से उनको लिक्विड डाइट दिया जा रहा है , चर्म रोग विशेषज्ञ के साथ-साथ एमजीएम के डॉक्टर भी यहां मौजूद है जो पूरी तरह से उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रखे हुए है,उन्होंने बताया कि डाकिया योजना के तहत हर सुविधा ख़ासकर खाद्यान्न सुविधा और हेल्थ कैंप समेत हर योजनाओं से उनको लाभान्वित करने का प्रयास किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि टुना सबर और उनकी पत्नी के स्वास्थ्य संबंधी सारी सुविधाओं पर निगरानी की जा रही हैं बेहतर से बेहतर सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है और उम्मीद है कि जल्द वे दोनों स्वस्थ होकर घर लौटेंगे ।

उपायुक्त ने जिलेवासियों से की अपील, कहा- जनता दअपनी समस्याओं से प्रशासन को कराए अवगत, नियमसंगत होंगा निष्पादन

सरायकेला : जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने आज सप्ताहिक जनता दरबार में जिले के दूर-दराज गांव शहर से आए लगभग 80 फरियादियों क़ी समस्याओं से अवगत हुए। क्रमवार आवेदन के माध्यम से फरियादियों की समस्याओं से अवगत हो उपायुक्त ने संबंधित विभागीय पदाधिकारी को उक्त मामलो के त्वरित निष्पादन के निर्देश दिए। 

बताते चलें कि योजनाओं सम्बन्धित कई मामलों के ऑन द स्पॉट निष्पादन हुआ वहीं कई मामलों त्वरित निष्पादन हेतु उपायुक्त ने संबंधित विभागीय पदाधिकारी को आवेदन हस्तांतरित कर मामले के त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बताते चले की आज आयोजित जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि संबंधित मामले, आधार केंद्र सम्बन्धित मामले, कल्याण विद्यालय मे पेयजल की समुचित व्यवस्था करने, सड़क दुर्घटना मे मृत के आश्रित को योजनाओं का लाभ देने, बिजली तर को हसतांत्रित करने समेत अन्य मामले आए।  

    

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने गणमान्य जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि जिला स्तर पर आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार कार्यक्रम समाहरणालय परिसर मे प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को आयोजित की जाती है जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं। कार्यक्रम मे उपस्थित होकर बेहिचक अपनी समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराएं, प्रशासन नियम संगत उक्त मामलों के त्वरित निष्पादन हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करेगी। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि न्यायालय संबंधित मामलों के लिए जनता दरबार में ना आए क्योंकि न्यायालय संबंधित मामलों में दोनों पक्षों को सुनकर ही उचित निर्णय लिया जा सकता है।

नक्सलियों के विरोध चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में गोइलकेरा थाना क्षेत्र के जंगल में आईईडी ब्लास्ट ,एक जवान घायल


चाईबासा: नक्सलियों के विरोध चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में मंगलवार को फिर से गोइलकेरा थाना क्षेत्र के हाथीबुरू जंगल में आईईडी ब्लास्ट हुआ है. इस आइईडी की चपेट में आने से सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है ।

गोईलकेरा क्षेत्र के हाथीबुरु क्षेत्र में भाकपा माओवादियों द्वारा लगाया गया आईईडी बम ब्लास्ट में CRPF 60 बटालियन के संजीव कुमार का एक जवान घायल हुआ है. घटना 12.30 बजे की बताई जा रही है. जिसे बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर राँची भेजा गया है. क्षेत्र में अब भी नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी है ।

जमीन विवाद में आदिवासी महिला के साथ मारपीट, पीड़िता ने नीमडीह थाना में की लिखित शिकायत

नीमडिह पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपी को भेजा जेल

सरायकेला : घटना नीमडीह थाना क्षेत्र के उगडीह गांव का है। उगडीह निवासी पिंकी सिंह का जमीन पर पास के ही सुबोध प्रसाद सिंह व राकेश सिंह द्वारा चारदीवारी निर्माण किया जा रहा है। जमीन मालिक पिंकी सिंह द्वारा इसका विरोध करने पर सुबोध प्रसाद सिंह, राकेश सिंह आदि द्वारा पिंकी सिंह व उसके माता - पिता के साथ मारपीट किया गया। पिंकी सिंह द्वारा बताया गया कि सुबोध प्रसाद सिंह व राकेश सिंह द्वारा उनके ससुर के नाम पर दर्ज खतियानी जमीन जबरन कब्जा किया जा रहा है।

 इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल को जांच कर आवश्यक कार्यवाही हेतु लिखित आवेदन दिया गया है। आवेदन के आलोक में जांच के बाद अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल ने नीमडीह के अंचल अधिकारी व थाना प्रभारी को निर्देश दिया है कि आवेदिका का तथ्य सही है उन्हें जमीन हस्तगत कराया जाय। सोमवार को निमडीह पुलिस जमीन हस्तगत कराने पहुंचे इस दौरान सुबोध प्रसाद सिंह, राकेश सिंह आदि द्वारा पिंकी सिंह व उसके माता पिता के साथ मारपीट किया गया और अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया।

अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल का कार्यालय से भुमि हस्तगत कराने का दिया गया निर्देश 

अनुमण्डल पदाधिकारी का कार्यालय, चाण्डिल (सामान्य शाखा) द्वारा पिंकी सिंह को भूमि हस्तगत कराने हेतु ज्ञापांक 132 / सा० चाण्डिल दिनांक 03.02-2023 द्वारा नीमडीह के अंचल अधिकारी व थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया था।

ज्ञापांक में लिखा गया है कि आवेदिका पिंकी सिंह, पति स्व० मंगल सिंह, ग्राम उगडीह, पो० तनकोचा, थाना - नीमडीह द्वारा अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में आवेदन पत्र समर्पित किया गया है जिसमें मौजा- उगडीह. खाता सं0 64. प्लॉट सं० 17 एवं 18 रकवा क्रमशः 13 डी0 एवं 11 डी०. कुल रकवा – 24 डी० भूमि जो उनके ससुर का खतियानी भूमि है जिस पर (1) सुबोध प्रसाद सिंह, पिता - स्व० बनारस सिंह (2) राकेश सिंह, पिता सुबोध प्रसाद सिंह, पता शिवपूरी कॉलोनी, चाण्डिल रेलवे स्टेशन, थाना- नीमडीह द्वारा उक्त भूमि पर अवैध रूप से चाहरदिवारी निर्माण कराने एवं मना करने पर मारपीट करने तथा जाति सूचक शब्द का उपयोग करने के संबंध में आवेदन दिया है। इसके आलोक में कार्यालय पत्रांक- 1574 / सा0. दिनांक 25.11.2022 द्वारा उभय पक्षों को नोटिस देते हुए दिनांक 05.12.2022 को उपस्थित होकर उक्त भूमि से संबंधित सुसंगत कागजातों के साथ अपना पक्ष रखने हेतु निर्देश दिया गया था जिसके आलोक में आवेदक द्वारा दिनांक 05.12.2022. दिनांक 23.12.2022 एवं दिनांक 24.01.2023 को उपस्थित होकर भूमि से संबंधित सुसंगत कागजात एवं वंशावली प्रस्तुत किया गया। द्वितीय पक्ष दिनांक 05.12.2022 को उपस्थित हुए परन्तु आवेदित भूमि से संबंधित किसी प्रकार का कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। प्रस्तुत कागजातों के अवलोकन से स्पष्ट होता है कि आवेदिका का उक्त भूमि खतियानी भूमि है, जिस पर द्वितीय पक्ष द्वारा चाहरदिवारी निर्माण कराकर अतिक्रमण किया जा रहा है। पत्र में लिखा गया है कि अंचल अधिकारी, नीमडीह एवं थाना प्रभारी, नीमडीह को निर्देश दिया जाता है कि आवेदित भूमि पर द्वितीय पक्ष द्वारा कराये जा रहे किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाते हुए आवेदिका को भूमि हस्तगत कराना सुनिश्चित करें।

सोमवार को निमडीह पुलिस आवेदिका पिंकी सिंह को जमीन हस्तगत कराने गए थे। इस दौरान आरोपीयों ने मारपीट का घटना किया।घटना के तत्काल बाद निमडिह पुलिस ने आरोपी सुबोध प्रसाद सिंह व राकेश सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।