बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मनाई गई संत रविदास की जयंती, नेता प्रतिपक्ष ने कहा-गरीबो के बीच खुशहाली लाना ही संत रविदास जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजली है
पटना : भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज संत षिरोमणी रविदास महाराज जी के 646 वीं जयंती समारोह मनाई गई। जयंती का उद्घाटन बिहार विधान सभा प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा, पूर्व मंत्री रामप्रित पासवान, विधायक वीरेन्द्र पासवान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता महादलित प्रकोष्ठ के संयोजक सुनील राम ने की।
विधान सभा के प्रतिपक्ष के नेता विजय सिन्हा ने कहा कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े परिवार के जिंदगी में खुषहाली लाने के लिए मोदी सरकार संकल्पि है और यहीं संत रविदास के प्रति सच्ची श्रद्धांजली है। हमारे जीवन के सोलह श्रृगांर में, जन्म के समय हो या फिर मुक्ति का समय हो यह दलित समाज के बीना असंभव है। समाज के गरीब लोगों को उठाकर सीने से लगाने के लिए भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता संकल्पित है। समाज में उॅंच-नीच की खाई को कोई पाट सकता है तो वह सिर्फ भाजपा कर सकती है और ऐसा सैंकड़ो उदाहरण इस देश के अंदर है। हम सिर्फ कहते नहीं है करके दिखाते है।
पूर्व मंत्री रामप्रित पासवान ने कहा शिक्षा हमलोगों का महत्वपूर्ण हथियार है। कलम के ताकत से हीं हमलोगों के जीवन में परिवर्तन आयेगा। दलित समाज के लोग भी शिक्षा के प्रति जागरूक हुए है और गंभीर होने की जरूरत है।
कार्यक्रम संयोजक सुनील राम ने कहा कि भारत महर्षियों का देष रहा है और संत गुरू रविदास अपने कर्मो से संतों में महासंत हुए और उनका दाषर्निक सेाच हमारे समाज एवं राष्ट्र को आगे बढ़ा रहा है। संत रविदास जी की वह युक्ति ‘‘ऐसा चाहू राज मैं, जहां मिले सबन को अन्न, छोट-बड़ो दोनो सम बसे, रैदास रहे प्रसन्न।’’ और आज संत रविदास जी के सपनों का भारत बनाने के लिए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी प्रत्येक दिन 16-16 घंटा काम कर रहें है।
इस कार्यक्रम में मनोज राउत, विजय मांझी, मदन पासवान, संजय रविदास, मोहन मल्लिक, उमा शंकर, प्रदीप राउत, राजू राउत, कुंवर विजय पासवान, सचिन राम, रीना मल्लिक, उमेश राम, इंदु देवी, अनामिका शंकर, पूनम रविदास सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित हुए। वहीं कार्यक्रम का संचालन अभिमन्यु कुमार राम और धन्यवाद ज्ञापन संजय चंद्रा ने किया।
Feb 08 2023, 20:35