जमीन विवाद में आदिवासी महिला के साथ मारपीट, पीड़िता ने नीमडीह थाना में की लिखित शिकायत
नीमडिह पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपी को भेजा जेल
सरायकेला : घटना नीमडीह थाना क्षेत्र के उगडीह गांव का है। उगडीह निवासी पिंकी सिंह का जमीन पर पास के ही सुबोध प्रसाद सिंह व राकेश सिंह द्वारा चारदीवारी निर्माण किया जा रहा है। जमीन मालिक पिंकी सिंह द्वारा इसका विरोध करने पर सुबोध प्रसाद सिंह, राकेश सिंह आदि द्वारा पिंकी सिंह व उसके माता - पिता के साथ मारपीट किया गया। पिंकी सिंह द्वारा बताया गया कि सुबोध प्रसाद सिंह व राकेश सिंह द्वारा उनके ससुर के नाम पर दर्ज खतियानी जमीन जबरन कब्जा किया जा रहा है।
इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल को जांच कर आवश्यक कार्यवाही हेतु लिखित आवेदन दिया गया है। आवेदन के आलोक में जांच के बाद अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल ने नीमडीह के अंचल अधिकारी व थाना प्रभारी को निर्देश दिया है कि आवेदिका का तथ्य सही है उन्हें जमीन हस्तगत कराया जाय। सोमवार को निमडीह पुलिस जमीन हस्तगत कराने पहुंचे इस दौरान सुबोध प्रसाद सिंह, राकेश सिंह आदि द्वारा पिंकी सिंह व उसके माता पिता के साथ मारपीट किया गया और अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल का कार्यालय से भुमि हस्तगत कराने का दिया गया निर्देश
अनुमण्डल पदाधिकारी का कार्यालय, चाण्डिल (सामान्य शाखा) द्वारा पिंकी सिंह को भूमि हस्तगत कराने हेतु ज्ञापांक 132 / सा० चाण्डिल दिनांक 03.02-2023 द्वारा नीमडीह के अंचल अधिकारी व थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया था।
ज्ञापांक में लिखा गया है कि आवेदिका पिंकी सिंह, पति स्व० मंगल सिंह, ग्राम उगडीह, पो० तनकोचा, थाना - नीमडीह द्वारा अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में आवेदन पत्र समर्पित किया गया है जिसमें मौजा- उगडीह. खाता सं0 64. प्लॉट सं० 17 एवं 18 रकवा क्रमशः 13 डी0 एवं 11 डी०. कुल रकवा – 24 डी० भूमि जो उनके ससुर का खतियानी भूमि है जिस पर (1) सुबोध प्रसाद सिंह, पिता - स्व० बनारस सिंह (2) राकेश सिंह, पिता सुबोध प्रसाद सिंह, पता शिवपूरी कॉलोनी, चाण्डिल रेलवे स्टेशन, थाना- नीमडीह द्वारा उक्त भूमि पर अवैध रूप से चाहरदिवारी निर्माण कराने एवं मना करने पर मारपीट करने तथा जाति सूचक शब्द का उपयोग करने के संबंध में आवेदन दिया है। इसके आलोक में कार्यालय पत्रांक- 1574 / सा0. दिनांक 25.11.2022 द्वारा उभय पक्षों को नोटिस देते हुए दिनांक 05.12.2022 को उपस्थित होकर उक्त भूमि से संबंधित सुसंगत कागजातों के साथ अपना पक्ष रखने हेतु निर्देश दिया गया था जिसके आलोक में आवेदक द्वारा दिनांक 05.12.2022. दिनांक 23.12.2022 एवं दिनांक 24.01.2023 को उपस्थित होकर भूमि से संबंधित सुसंगत कागजात एवं वंशावली प्रस्तुत किया गया। द्वितीय पक्ष दिनांक 05.12.2022 को उपस्थित हुए परन्तु आवेदित भूमि से संबंधित किसी प्रकार का कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। प्रस्तुत कागजातों के अवलोकन से स्पष्ट होता है कि आवेदिका का उक्त भूमि खतियानी भूमि है, जिस पर द्वितीय पक्ष द्वारा चाहरदिवारी निर्माण कराकर अतिक्रमण किया जा रहा है। पत्र में लिखा गया है कि अंचल अधिकारी, नीमडीह एवं थाना प्रभारी, नीमडीह को निर्देश दिया जाता है कि आवेदित भूमि पर द्वितीय पक्ष द्वारा कराये जा रहे किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाते हुए आवेदिका को भूमि हस्तगत कराना सुनिश्चित करें।
सोमवार को निमडीह पुलिस आवेदिका पिंकी सिंह को जमीन हस्तगत कराने गए थे। इस दौरान आरोपीयों ने मारपीट का घटना किया।घटना के तत्काल बाद निमडिह पुलिस ने आरोपी सुबोध प्रसाद सिंह व राकेश सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Feb 08 2023, 17:57