टेल्को लोयोला स्कूल को अत्याधुनिक बास्केटबॉल कोर्ट और वाटर सॉफ़्टनर प्लांट की सौगात
*जमशेदपुर: टेल्को स्थित लोयोला स्कूल एक मॉडल स्कूल के तौर पर विकसित किया जा रहा है, जहां हर अत्याधुनिक सुविधा विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध होगी.
इसी के तहत मंगलवार की सुबह स्कूल को अत्याधुनिक बास्केटबॉल कोर्ट की सौगात मिली है. 10 लाख रुपए की लागत से बने इस बास्केटबॉल कोर्ट का उद्घाटन मंगलवार की सुबह लोयोला स्कूल बिष्टुपुर के रेक्टर फादर कालाथुर जोसेफ ने सायुंक्त रूप से किया गया ।
बताते चले कि पूरे झारखंड, बिहार में ऐसा कोई बास्केटबॉल कोर्ट नहीं है. इस बास्केटबॉल कोर्ट की खासियत यह है कि इसमें खिलाड़ियों को चोट बहुत कम आएगी. गिरने की स्थिति में भी खिलाड़ियों को खरोच नहीं आएगी।
इस बास्केटबॉल कोर्ट को पुणे स्थिति जेम्कोन कंपनी ने निर्माण किया है. क़रीब एक महीने से इस कोर्ट का नवीनीकरण का काम हुआ था । कंपनी ने इसके निर्माण के लिए ई फ्रॉक्सी मेटेरियल का इस्तेमाल किया है, जो इसे इतना खास बनाती है. इस मेटेरियल की सहायता से ही खिलाड़ियों को चोट से बचाया जाता है. 3 जनवरी से शुरु हुई इसके निर्माण को कंपनी ने काफी तेजी से पूरा किया।
साथ ही स्कूल में स्वच्छ पानी की उपलब्धि करवाने के लिए स्कूल प्रबंधन ने क़रीब दो लाख की लागत खर्च करके वाटर सॉफ़्टनर प्लांट लगाया है ।
स्कूल के प्रशासक फादर जेरी जिनकी देख रेख में इसका काम हुआ है बताते है की यह वाटर सॉफ़्टनर प्लांट से स्कूल के बच्चों और स्कूल के सभी लोगों को स्वच्छ पानी के साथ अच्छे स्वास्थ्य बनाये रखना मुख्य उद्देश्य है।
बताते चलें की क़रीब चार साले से स्कूल प्रबंधन ने सारे सरकारी एवं कॉर्पोरेट विभाग में स्वच्छ पानी के उपलब्धि कराने के लिए गुहार लगा चुकें हैं और अभी तक कोई विभाग से सकारात्मक करवायी नहीं की गई है।
इन सारे अत्याधुनिक सौगात के लिये लोयोला जमशेदपुर के प्रबंधन श्रेय के पत्र हैं ।
उद्घाटन समारोह में मुख्य रुप से प्राचार्य चरणजीत ओहसन, उपप्रचार्य जीनत, प्रशासक फादर जेरी, कई लोयोला बिस्तूपुर के पूर्ववर्ती छात्र और स्कूल के बच्चे मौजूद थे।उद्घाटन के बाद स्कूल के ही बच्चों के बीच एक प्रतियोगिता मैच की गई और विजेताओं को प्रोत्साहित किया।
Feb 07 2023, 20:24