कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत आज पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी ने एसबीआई बैंक और एलआईसी कार्यालय के समक्ष दिया धरना
जमशेदपुर :अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के आह्वान पर पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा एलआईसी कार्यालय एवं एसबीआई कार्यालय पर विरोध मार्च एवं धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे के नेतृत्व में सैकड़ो कांग्रेसजन इस कार्यक्रम में शामिल हुए।जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अडानी समुह में एलआईसी के 29 करोड़ पॉलिसी धारकों एवं एसबीआई के 45 करोड खाताधारकों के पैसे को बेहद जोखिम भरे लेनदेन और निवेश के कारण प्रतिकूल प्रभाव हो रहा है।
हम जानते हैं कि एलआईसी और एसबीआई जैसे पीएसयू हमारे देश का गौरव है और करोड़ों भारतीयों की गाढ़ी कमाई से बने हैं। अपने सबसे अच्छे दोस्त की मदद करने के इरादे से मोदी सरकार ने जबरदस्ती एलआईसी एवं एसबीआई और अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को अदानी समूह में निवेश कराया है।
एलआईसी ने अदानी समूह में भारी निवेश किया है और पिछले कुछ दिनों में एलआईसी के 39 करोड़ पॉलिसी धारकों और निवेशकों को 33,060 करोड का नुकसान हुआ है। भारतीय स्टेट बैंक और अन्य भारतीय बैंकों ने अदानी समूह को भारी मात्रा में ऋण दिया है। अदानी समूह पर भारतीय बैंकों का लगभग 8,000 करोड़ बकाया है। कांग्रेस पार्टी कभी भी किसी खास भारतीय कारपोरेट घराने के खिलाफ नहीं रही है। हम क्रॉनी कैपिटिलिज्म (घोर पूंजीवाद) के खिलाफ हैं।
हम चुनिंदा अरबपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए नियम बदलने के विचार के खिलाफ हैं। हम हमेशा गरीब और आम आदमी के साथ खड़े हैं और रहेंगे। हम एलआईसी, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा बाजार मूल्य खोने वाली कंपनियों में करोड़ों भारतीयों की गाढ़ी कमाई को खतरे में डालने के मुद्दे पर चर्चा शुरू करने के लिए पार्टी के सांसद संसद में लड़ रहे हैं।
इसके अलावा पार्टी ने जमीन पर आंदोलन करने का फैसला किया है। इसी के तहत पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सोमवार 6 फरवरी 2023 को जिले के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ निम्नलिखित मांगों को लेकर जिला मुख्यालयों में एलआईसी कार्यालय एवं एसबीआई कार्यालय के सामने बड़े पैमाने पर मार्च और विरोध प्रदर्शन किया है।
और बैंकों एवं एलआईसी के माध्यम से अपनी निम्नलिखित मांगों को महामहिम राष्ट्रपति महोदया के सम्मुख मजबूती एवं संवैधानिक तरीके से प्रेषित किया है कि :
1) सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश या एक संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के तहत एक निष्पक्ष जांच हिडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट में विस्तार से जांच की जाए ।
2) एलआईसी एसबीआई और अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों के जबरदस्त निवेश पर संसद में चर्चा की जाए और निवेशकों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाएं।
उपरोक्त मांगों को क्षेत्रीय प्रबंधक एसबीआई जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम एवं वरीय मण्डल प्रबंधक, जीवन विमा निगम, जमशेदपुर मण्डल के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदया भारत सरकार, राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली को प्रेषित किया गया।
आंदोलन में सर्वश्री जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे, प्रदेश सचिव राकेश कुमार तिवारी, के के शुक्ला, अशोक कुमार सिंह, प्रदेश आमंत्रित सदस्य अमरजीत नाथ मिश्रा, ब्रजेन्द्र तिवारी, कोल्हान प्रवक्ता अतुल गुप्ता, ऊषा यादव अध्यक्ष महिला, कार्यकारीअध्यक्ष नगर धर्मेन्द्र सोनकर, आनन्द मय पात्रा, शफीअहमद खान, रूहुल जमील अहमद, सुदर्शन तिवारी, सैलेन्द्र सिंह, अरूण सिंह, जितेन्द्र सिंह, संजय घोष, अपर्णा गुहा, सुमित्रा पाण्डा, सीमा मोहंती, नलनी सिन्हा, इंतिखाब वास्ती, मो शब्बीर ऊर्फ लालबाबू, रानी राव, दिबेश राज अध्यक्ष ओबीसी विभाग, सुरेश मुखी, सुरेन्द्र शर्मा, अजय मिश्रा, रंजीत सिंह, रंजीत झा, दुर्गा प्रसाद, अजितेश सिंह उज्जैन, राजा सिंह, सुल्तान अहमद, भरत सिंह, आशीष ठाकुर, राजेन्द्र सिंह, अशोक सिंह, रमन खान, बादशाह खान, मो रिजवान, हरिहर प्रसाद, राकेश गुप्ता, संध्या दास, गौरव कुमार शामिल हुए।
कार्यक्रम में शामिल सभी सदस्यों को धन्यावाद ज्ञापन संजय सिंह आजाद ने दिया।
Feb 07 2023, 13:30