सिल्ली के लगाम में चार दिवसीय प्रतिभा दर्शन महोत्सव का समापन हुआ आज
सिल्ली : लगाम गांव में चार दिवसीय प्रतिभा दर्शन महोत्सव का समापन हुआ समापन समारोह महोत्सव के संरक्षक पूर्व उपमुख्यमंत्री सा विधायक सुदेश कुमार महतो ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत देखकर सम्मानित किया सिल्ली के लगाम गांव में कई खेलों का आयोजन किया गया जैसे कि क्रिकेट खेल फुटबॉल खेल कबड्डी खेल महिलाओं की चेस खेल कैरम बोर्ड खेल पुलिस रस्सी खेल ऐसे कई खेलों का आयोजन चल रहा और बड़े-बड़े चौड़ल भी नजर आए ।
चार दिवसीय प्रतिभा दर्शन महोत्सव का आज अंतिम दिन था आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो भी खेल मैदान में क्रिकेट खेलते नजर आए और महिलाओं की कबड्डी खेल का और तीरंदाज को भी हाथ मिलाकर खेल का शुभारंभ किया और सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए महोत्सव के संरक्षक पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने कहा की गांव मैं प्रतिभाओं की कमी नहीं है उन्हें एक उचित मंच देने की जरूरत है ।
महोत्सव में कई छुपे हुए प्रतिभाएं सामने आई है कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खुद को स्थापित करने का काम किया है खेल महोत्सव में खिलाड़ियों को आगे लाने का एक प्रयास है और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने तमाम खेलों का और रंगारंग कार्यक्रमों का आनंद उठाते हुए खुद क्रिकेट खेल में उतरते हुए क्रिकेट खेलते हुए नजर आए और तमाम प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया सिल्ली के लगाम में चार दिवसीय प्रतिभा दर्शन महोत्सव का आज समापन भी हुआ ।
Feb 06 2023, 18:59