जमशेदपुर शहर के लोगों के लिए अच्छी खबर:अब बेहतर इलाज पैकेज सिस्टम में होगी,कैसे..जानने के लिए पढिये पूरी खबर...!
जमशेदपुर शहर के लोगों के लिए टीएमएच की ओर से अच्छी खबर है. टाटा स्टील कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्यों के अलावा आम लोगों को बेहतर से बेहतर इलाज के लिए पैकेज सिस्टम में जांच सुविधा की शुरूआत की गयी है.
सोनारी के टीएमएच हेल्थ सेंटर में वेलनेस हेल्थ चेकअप की शुरूआत 27 जनवरी से कर दी गयी है. इसकी जानकारी शनिवार को टाटा स्टील के जीएम मेडिकल सर्विसे डॉ सुधीर राय ने टेली प्रेस कॉफ्रेंसिंग के दौरान दी.
उन्होंने बताया कि स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देने और सामान्य बीमारियों के शीघ्र निदान के प्रयास में टाटा मेन हॉस्पिटल शहर सभी नागरिकों के लिए यह सुविधा शुरू की है. डॉ राय ने बताया कि छह पैकेज लाये गये हैं जो 3500 रुपये से लेकर 5500 रुपये तक की है. प्रत्येक पैकेज में आयु वर्ग के आधार पर लगभग 16-17 जांच होंगे. डॉ राय ने जहां चिकित्सीय सुविधा और अस्पताल के अपग्रेड होने की विस्तृत जानकारी दी. वहीं डॉ देब संजय नाग ने अस्पताल के सिस्टम में हो रहे बदलाव, आइटी सेक्टर में किये जा रहे नये कार्य व उसकी सिक्युरिटी पर जानकारी साझा की.
टीएमएच विश्वास एप, पोर्टल से होगी बुकिंग
पैकेज सिस्टम लेने के बाद किसी भी जांच के लिए लोग टीएमएच के विश्वास एप पोर्टल से स्लॉट बुक करा सकते हैं. जांच के दो दिन पहले बुकिंग अनिवार्य होगी. वहीं सीधे टीएमएच में पहुंच कर भी स्लॉट की बुकिंग की जा सकेगी. किसी भी तरह की जानकारी के लिए फोन नंबर 91 9040089571 पर सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे और शाम चार बजे से शाम छह बजे तक संपर्क किया जा सकता है. जो लोग प्लस पैकेज का विकल्प चुनते हैं, वे वेलनेस हेल्थ चेक-अप के तहत होम ब्लड कलेक्शन और प्राथमिक सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.
Feb 05 2023, 18:23