रोटरी प्रीमियर लीग (RPL) एलिमिनेटर राउण्ड का रोमांचक समापन फाइनल की घोषणा
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।रोटरी प्रीमियर लीग (RPL)के अन्तर्गत 18 जनवरी को आयोजित एलिमिनेटर राउंड के मुकाबले अत्यन्त रोमांचक एवं उत्साहपूर्ण रहे। डीएसए ग्राउंड प्रयागराज में खेले गए 12-12 ओवरो के इन मुकाबलों में खिलाड़ियो ने उत्कृष्ट खेल भावना अनुशासन और टीमवर्क का शानदार प्रदर्शन किया।पहले एलिमिनेटर मुकाबले में रोटरी ईस्ट एकेडेमिया ने 8 विकेट से प्रभावशाली जीत दर्ज की जबकि दूसरे मुकाबले में रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम ने रोटरी संगम को 10 विकेट से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया।
इस मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए डॉ.अमन ओहरी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।इन परिणामो के साथ अब रोटरी प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला 25 जनवरी 2025 (रविवार) को प्रातः 8:30 बजे से रेल गाँव एनसीआर रेलवे स्टेडियम प्रयागराज में रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम एवं रोटरी ईस्ट एकेडेमिया के बीच खेला जाएगा।इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रतिनिधि (DGRH) रोटेरियन अजय शर्मा ने कहा कि रोटरी प्रीमियर लीग केवल एक खेल आयोजन नही बल्कि रोटरी क्लबो के बीच आपसी सौहार्द सहयोग और टीम भावना को मजबूत करने का सशक्त माध्यम है।
उन्होने पूरे आयोजन की सफल रूपरेखा सुचारु संचालन और व्यवस्थाओ में सहयोग देने वाले सभी रोटेरियन्स का आभार व्यक्त किया।उन्होने यह भी जानकारी दी कि 25 जनवरी को फाइनल के दिन ही प्रयागराज के विभिन्न रोटरी क्लबों की महिला रोटेरियन्स के बीच एक विशेष मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन भी किया जाएगा जो रोटरी में महिला सहभागिता और सशक्तिकरण का सुन्दर उदाहरण होगा।
रोटरी परिवार के सभी अध्यक्षो सचिवो पदाधिकारियों एवं सदस्यों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों एवं महिला रोटेरियन्स का उत्साहवर्धन करें तथा रोटरी की खेल एवं सेवा भावना को और अधिक सशक्त बनाएं।















Jan 18 2026, 19:06
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.7k