श्रद्धालुओ व पर्यटको को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध.मेला प्रशासन निरन्तर प्रयासरत
संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला 2026 के दौरान प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओ और पर्यटको को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मेला प्रशासन निरंतर प्रयासरत है।इसी क्रम में मेला प्राधिकरण के तत्वाधान में प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा अरैल क्षेत्र में कमर्शियल टेंट सिटी का निर्माण किया गया है,ताकि यात्रियों को सुरक्षित सुव्यवस्थित और आरामदायक ठहराव की सुविधा मिल सके। यह टेंट सिटी माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओ की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए विकसित की गई है।इस कमर्शियल टेंट सिटी का उद्घाटन आज मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल एवं पुलिस आयुक्त प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार द्वारा किया जाएगा। अरैल क्षेत्र में इस वर्ष पर्यटन विभाग एवं निजी ऑपरेटर्स के सहयोग से वेलनेस सेंटर एवं अन्य टेंट सिटी भी स्थापित की गई है जो शिवालय पार्क एवं त्रिवेणी पुष्प के बीच स्थित है। इन सुविधाओ के माध्यम से श्रद्धालुओ को न केवल आवास बल्कि स्वास्थ्य एवं योग से जुड़ी सेवाएँ भी उपलब्ध कराई जाएँगी।इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त अजयपाल शर्मा मेलाधिकारी ऋषिराज नगर आयुक्त साँई तेजा अपर मेला अधिकारी दयानंद प्रसाद सचिव विकास प्राधिकरण अजीत सिंह उप मेलाधिकारी विवेक शुक्ला एवं अभिनव पाठक उपस्थित रहे।

























Jan 17 2026, 11:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k