थाईलैंड में चलती ट्रेन पर गिरी भारी-भरकम क्रेन, 22 यात्रियों की मौत
#thailandtrainaccidentcranecollapsedontrain22died
थाईलैंड में एक बड़ा हादसा हो गया है। राजधानी बैंकॉक से थाईलैंड के पूर्वोत्तर प्रांत जा रही एक ट्रेन उस समय पटरी से उतर गई जब एक क्रेन उसके ऊपर गिर गई। इस हादसे में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 30 घायल हो गए।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, स्थानीय अधिकारियों ने थाइलैंड ट्रेन हादसे की डिटेल शेयर की है। यह हादसा सुबह करीब 9 बजे नखोन राचासिमा प्रांत में हुआ। ट्रेन ठीक-ठाक अपनी रफ्तार में चल रही थी। पैसेंजर्स को जरा भी आभास नहीं था कि ऊपर से मौत आ जाएगी। जैसे ही क्रेन ट्रेन पर गिरी, चीख-पुकार मच गई। कुछ देर तक तो लोगों को लगा कि ब्लास्ट हो गया।
ट्रेन में कुल 195 लोग सवार थे
एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार थाईलैंड के परिवहन मंत्री फिफाट रत्चाकिटप्रकर्ण ने कहा कि ट्रेन में 195 लोग सवार थे और अधिकारी मृतकों की पहचान करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
चीन समर्थित हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट का हिस्सा
जिस क्रेन की वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ, वह चीन के समर्थन वाले 5.4 अरब डॉलर के हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट का हिस्सा थी। मतलब यह क्रेन हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट के काम में लगी थी। यह हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट बैंकॉक को लाओस होते हुए कुनमिंग से जोड़ता है।



नेताओं के बीच ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर भी बात हुई है, जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रेड डील को लेकर दोनों देशों के बीच जल्द ही कोई सहमति बन सकती है। ट्रेड के अलावा दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय घटनाक्रमों और स्वतंत्र और सबके लिए खुले इंडो-पैसिफिक को लेकर भी बात की है।

Jan 14 2026, 16:26
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.9k