विकास ही संकल्प,सेवा ही धर्म दुल्हापुर में आयुष्मान कार्ड वितरण एवं निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन
बलरामपुर।विकास ही संकल्प,सेवा ही धर्म” के मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए आदर्श नगर पालिका परिषद् बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद से श्री राम जानकी मंदिर,दुल्हापुर में जन-जन कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत एक सराहनीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इस अवसर पर वृद्धजनों एवं पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए,जिससे उन्हें बेहतर और निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके।
कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि यह पहल “लाइन के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुँचाने”की भावना को साकार करती है। ग्रामवासियों ने एक स्वर में लोकाध्यक्ष डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से आमजन को वास्तविक राहत मिल रही है।
आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम में प्रमोद कुमार चौरसिया,मुन्नी देवी (आशा),ललिता (आशा संगिनी) सहित राघवराम,जोखू राम,माता प्रसाद,लल्लन,जगत राम,सहजराम,दामोदर,राम उजागर,जगदीश एवं अन्य ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
निःशुल्क नेत्र शिविर (नेत्र ज्योति अभियान)
इसी क्रम में नेत्र ज्योति अभियान के अंतर्गत निःशुल्क नेत्र शिविर का भी आयोजन किया गया,जिसमें ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
शिविर का विवरण:
स्थान: श्री राम जानकी मंदिर,दुल्हापुर
जनपद: बलरामपुर
दिनांक: 21 जनवरी 2026 (बुधवार)
समय: प्रातः 10:00 बजे से
आयोजन:
आदर्श नगर पालिका अध्यक्ष डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह के सहयोग से
पन्ना लाल सरावगी नेत्र अस्पताल,तुलसी पार्क,बलरामपुर द्वारा
शिविर में उपलब्ध सुविधाएँ:
निःशुल्क आँखों की जाँच
मोतियाबिंद सर्जरी हेतु विशेषज्ञ परामर्श
आवश्यक दवाओं का निःशुल्क वितरण
निःशुल्क चश्मा वितरण
अस्पताल की अनुभवी विशेषज्ञ चिकित्सक टीम की उपस्थिति
स्थानीय सहयोग / संपर्क:
फिरोज आलम 07860073594
पंडित उत्तरीन महाराज 09793382522
प्रमोद चौरसिया 07355497295
(स्थानीय स्तर पर समस्त व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जाएँगी)
आवश्यक सूचना:
शिविर में आने वाले लाभार्थी आयुष्मान कार्ड / राशन कार्ड एवं आधार कार्ड अनिवार्य रूप से साथ लाएँ।
विशेष अनुरोध:
सभी ग्रामीण भाई-बहनों एवं बुजुर्गों से सादर निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर इस निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठाएँ।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थितजनों ने संकल्प लिया कि नेत्र ज्योति अभियान को सफल बनाकर अधिक से अधिक लोगों की आँखों की रोशनी लौटाई जाएगी और समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाई।
Jan 14 2026, 16:21
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.2k