माघ मेला क्षेत्र में मूर्ति लगाना अपराध नही-माता प्रसाद पाण्डेय
श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान के शिविर के उद्घाटन में बोले नेता प्रतिपक्ष
शिविर में मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा को लेकर प्रशासन द्वारा रोक.राधा कृष्ण की प्रतिमा लगाया गया
संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने अपने काफिले के साथ माघ मेला क्षेत्र में पहुंचे और कार्यकर्ताओ का जाना कुशलक्षेम माघ मेला क्षेत्र के सेक्टर नम्बर 6 में स्थित मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान के शिविर का उद्घाटन फीता काटकर किया।इस मौके पर उन्होने कहा कि सरकार पूरी तरह से डरी हुई है।सपा कार्यकर्ताओ की मेहनत एवं जनता में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की बढ़ती लोकप्रियता से घबराई हुई सरकार प्रशासन का इस्तेमाल करके सपा कार्यकर्ताओ का उत्पीड़न फर्जी मुक़दमे तथा अन्य तरीके अपनाकर परेशान करना चाह रही है। उन्होने कहा कि लोकतंत्र में विचार चलता है डंडा नही।लेकिन भाजपा लोकतंत्र को कमजोर करना चाह रही है।हर संवैधानिक संस्थाओ को विपक्षी पार्टी के नेताओ को हतोत्साहित करने में इस्तेमाल कर रही है।यह रवैया अधिनायक वादी तानाशाही का प्रतीक है। जिसका आने वाले समय में जनता जवाब देगी।मेले की व्यवस्था पर तंज कसते हुए कहा कि सपा सरकार के समय से कई गुना बजट का आवंटन तो हुआ है लेकिन मेला शरू होने में दो दिन शेष है और काम अभी आधा भी नही हुआ है।सरकार डीग मारती है व्यवस्था नही देती यही कारण है कि जिनके दम पर मेला लगता है साधु संत भी सुविधाओ को लेकर आये दिन अनसन करते नजर आ रहे है।नेता प्रतिपक्ष ने प्रशासन द्वारा नाव की जगह स्टीमर के अधिक इस्तेमाल पर कहा कि ऐसा करना गरीबो की रोजी रोटी खत्म कर उनको भुखमरी के कगार पर खड़ा करने जैसा कार्य है।शिविर के संस्थापक संदीप यादव पर फर्जी मुकदमा लगाए जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यदि प्रशासन और सरकार लोकतान्त्रिक तरीके से जनता की आवाज उठाने वाले नेता को परेशान करेंगी तो पूरी समाजवादी पार्टी संगम पर उतर कर विरोध करेगी।माता प्रसाद पाण्डेय ने शिविर मे राधा कृष्ण की प्रतिमा का उद्घाटन किया।इस मौके पर सपा महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह भी उपस्थित रही।इस मौके पर प्रमुख रूप से एमएलसी डॉ मानसिंह यादव प्रदेश महासचिव लल्लन राय जिलाध्यक्ष अनिल यादव पप्पूलाल निषाद विजमा यादव हाकिम लाल बिन्द संदीप पटेल गीता शास्त्री प्रदेश प्रवक्ता दान बहादुर मधुर रविन्द्र यादव महबूब उस्मानी रंजीत यादव एडवोकेट रमाकांत पटेल राबेन्द्र मिश्रा बब्बन दुबे आसुतोष तिवारी प्रकाश चन्द्र त्रिपाठी दान बहादुर मधुर प्रवक्ता आदि।













2 hours and 30 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.7k