मेजा ऊर्जा निगम प्राइवेट लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025– 26 के लिए पहला अंतरिम लाभांश घोषित किया।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।एनटीपीसी लिमिटेड और उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड का संयुक्त उपक्रम मेजा ऊर्जा निगम प्राइवेट लिमिटेड (एमयूएनपीएल)ने वित्त वर्ष 2025–26 के लिए ₹0.55 प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम लाभांश घोषित किया है।यह निर्णय 29 दिसम्बर 2025 को निदेशक मंडल द्वारा परिपत्र के माध्यम से अनुमोदित किया गया। कुल अंतरिम लाभांश भुगतान ₹200.90 करोड़ है जो उक्त अवधि के लाभ से किया जाएगा।लाभांश घोषणा पर टिप्पणी करते हुए एमयूएनपीएल के मुख्य वित्त अधिकारी अमित रौतेला ने कहा अंतरिम लाभांश की समय पर घोषणा और भुगतान एमयूएनपीएल की मजबूत नकदी सृजन क्षमता सुदृढ़ वित्तीय नियंत्रण तथा अनुशासित पूंजी आवंटन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।एमयूएनपीएल उत्तर प्रदेश में 2×660 मेगावाट की मेजा ताप विद्युत परियोजना का संचालन करता है जो क्षेत्रीय ग्रिड स्थिरता और ऊर्जा सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली एक रणनीतिक परिसंपत्ति है। इसके साथ ही कम्पनी के उत्तर प्रदेश राज्य में निकट भविष्य में 5600 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने की भी महत्वाकांक्षी योजनाएं है।कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशेष कुमार चट्टोपाध्याय ने कहा कि एनटीपीसी लिमिटेड की तकनीकी विशेषज्ञता और परिचालन उत्कृष्टता के साथ मेजा ऊर्जा निगम प्राइवेट लिमिटेड ने अपने प्रवर्तको की अपेक्षाओं से बेहतर प्रदर्शन किया है। चालू वित्त वर्ष में ही कम्पनी ने इस अन्तरिम लाभांश सहित कुल ₹351.65 करोड़ का लाभान्श भुगतान किया है। दोनों 660 मेगावाट इकाइयों के स्थिरीकरण के साथ कम्पनी हितधारको की अपेक्षाओ के अनुरूप प्रभावशाली राजस्व सृजन के लिए अच्छी तरह से सक्षम स्थिति में है।साथ ही कंपनी अपनी विभिन्न कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर)पहलो के माध्यम से आसपास के क्षेत्रो में आजीविका संवर्धन अवसंरचना विकास और कौशल विकास का समर्थन कर समावेशी विकास के प्रति गहराई से प्रतिबद्ध बनी हुई है।

























Dec 30 2025, 20:10
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.7k