लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा केन्द्र के लोकार्पण को लेकर व्यापक ट्रैफिक डायवर्जन, 24 दिसंबर की रात से लागू
![]()
लखनऊ। बसंत कुंज योजना स्थित राष्ट्र प्रेरणा केन्द्र के लोकार्पण कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और सुचारु रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से लखनऊ यातायात पुलिस ने व्यापक यातायात एवं डायवर्जन व्यवस्था लागू की है। यह व्यवस्था 24 दिसंबर 2025 की रात 12 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान कार्यक्रम स्थल एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में भारी, बड़े, वाणिज्यिक और सामान्य वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा।
शहर के अंदरूनी मार्गों पर आंतरिक डायवर्जन लागू
यातायात पुलिस द्वारा जारी आदेश के अनुसार, शहर के अंदरूनी मार्गों पर आंतरिक डायवर्जन लागू किया गया है। मलिहाबाद चौराहा, मुंजासा तिराहा, बाजनगर किसानपथ अंडरपास, कसमण्डी (हमसफर लॉन) अंडरपास, छन्दोईया बाईपास तिराहा, तिकोनिया तिराहा, भिठौली तिराहा, नया पक्कापुल तिराहा, कुड़ियाघाट तिराहा, दुबग्गा तिराहा और नहरपुल तिराहे से कार्यक्रम स्थल अथवा छन्दोईया, सीतापुर बाईपास की ओर जाने वाले वाहनों को रोक दिया जाएगा।
वैकल्पिक मार्गों से होकर अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे
इन मार्गों से आने वाले वाहन जीरो पॉइंट, किसानपथ, मोहान रोड, दुबग्गा तिराहा, नहर तिराहा, खुशहालगंज बाजार, बख्शी तालाब, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा एवं अन्य वैकल्पिक मार्गों से होकर अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।इसके साथ ही बाह्य डायवर्जन के तहत शहर के बाहर से आने वाले भारी वाहनों के लिए अलग-अलग वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं। कानपुर, उन्नाव, सीतापुर, हरदोई, सुल्तानपुर रोड, हैदरगढ़, रायबरेली रोड और बाराबंकी रोड की ओर से आने वाले भारी वाहनों को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, हैदरगढ़, बछरांवा, लालगंज, बहराइच, गोण्डा, बलरामपुर और अन्य वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा, ताकि शहर के भीतर यातायात का दबाव न बढ़े।
केवल इन वाहनों की रहेगी छूट
यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया है कि डायवर्जन के दौरान एम्बुलेंस, फायर सर्विस, स्कूली वाहन, शव वाहन एवं अन्य आपातकालीन सेवाओं को आवश्यकतानुसार प्रतिबंधित मार्गों से भी अनुमति दी जा सकेगी। किसी भी चिकित्सकीय आपात स्थिति या विशेष आवश्यकता में नागरिक ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सकते हैं।लखनऊ यातायात पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले तय किए गए डायवर्जन मार्गों की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें, अनावश्यक रूप से प्रतिबंधित मार्गों पर न जाएं और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें, ताकि कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रहे।


लखनऊ। बसंत कुंज योजना स्थित राष्ट्र प्रेरणा केन्द्र के लोकार्पण कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और सुचारु रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से लखनऊ यातायात पुलिस ने व्यापक यातायात एवं डायवर्जन व्यवस्था लागू की है। यह व्यवस्था 24 दिसंबर 2025 की रात 12 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान कार्यक्रम स्थल एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में भारी, बड़े, वाणिज्यिक और सामान्य वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में वर्ष 2017 के बाद अपराध की दुनिया में जो भूचाल आया, उसने माफिया, शूटर और कुख्यात बदमाशों की रीढ़ तोड़कर रख दी। योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद यूपी पुलिस और एसटीएफ ने अपराधियों के खिलाफ ऐसी जंग छेड़ी कि प्रदेश में आतंक का पर्याय बने 10 हजार से ज्यादा कुख्यात बदमाश पुलिस की गोली से लंगड़े हो गए, जबकि 35 हजार से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया गया।
करोड़ों की ज्वेलरी चोरी के बाद सीमावर्ती जिलों में दौड़ती रहीं स्पेशल टीमें, खाली हाथ लौटी पुलिस
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में अवैध नशीली दवाओं की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) ऑपरेशनल यूनिट आगरा को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने अंतर्राज्यीय स्तर पर कोडीन कफ सिरप की तस्करी करने वाले 4 सक्रिय तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 47 कार्टून में भरी 5640 बोतल ONEREX कोडीन सिरप बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है।इसके साथ ही पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त टाटा ऐस गोल्ड वाहन, एक एसेन्ट कार, 4 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 1 कीपैड मोबाइल और 3,900 रुपये नकद भी बरामद किए हैं।
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा में कोडीन कफ सिरप मामले पर विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश में कोडीन कफ सिरप से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। विपक्ष सदन और जनता को गुमराह कर रहा है। इस पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और जांच की तह तक जाने पर समाजवादी पार्टी से जुड़े लोगों की संलिप्तता सामने आएगी।
Dec 23 2025, 14:00
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.9k