पीएसी स्थापना दिवस 2025: मुख्यमंत्री योगी ने 78 वर्षों के गौरवशाली इतिहास को किया नमन, उत्कृष्ट जवानों को किया सम्मानित
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को महानगर स्थित 35वीं वाहिनी पीएसी मुख्यालय में आयोजित पीएसी स्थापना दिवस समारोह–2025 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट सेवा एवं अनुकरणीय कार्य करने वाले अधिकारियों और जवानों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि पीएसी की 78 वर्षों की यात्रा अनुशासन, त्याग और समर्पण का गौरवशाली इतिहास है। उन्होंने पीएसी के जवानों को बधाई देते हुए कहा कि देश के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में आंतरिक सुरक्षा बनाए रखने, आपदा प्रबंधन, पर्व-त्योहारों, चुनावों और संवेदनशील परिस्थितियों में पीएसी ने अग्रिम मोर्चे पर रहकर उत्कृष्ट योगदान दिया है। सीएम योगी ने 13 दिसंबर 2001 को संसद पर हुए आतंकी हमले और जुलाई 2005 में श्रीराम जन्मभूमि परिसर पर आतंकी हमलों का जिक्र करते हुए कहा कि पीएसी, सीआरपीएफ और उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों ने मिलकर आतंकियों को ढेर कर देश की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाई।उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने पीएसी की 46 कंपनियों को पुनर्जीवित कर प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया है। पीएसी को अत्याधुनिक हथियार, दंगा नियंत्रण उपकरण और आधुनिक तकनीक से सुसज्जित किया गया है। साथ ही प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में भी व्यापक सुधार किया जा रहा है।मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले 8 वर्षों में यूपी पुलिस बल में 2.19 लाख कार्मिकों की भर्ती की गई है, जिसमें कम से कम 20 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण दिया गया। वर्तमान में यूपी पुलिस में 44 हजार से अधिक महिला पुलिसकर्मी सेवाएं दे रही हैं। पुलिस ट्रेनिंग की क्षमता में कई गुना वृद्धि हुई है और पुराने जर्जर भवनों की जगह आधुनिक हाईराइज भवन बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 7 जनपदों में कमिश्नरेट सिस्टम लागू किया गया है। मॉडर्न पुलिसिंग, साइबर थाना, साइबर सेल और फॉरेंसिक साइंस ईकोसिस्टम यूपी पुलिस की नई पहचान बन चुकी है। लखनऊ स्थित यूपी फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट देश के अत्याधुनिक प्रशिक्षण केंद्र के रूप में उभरा है। प्रदेश में 12 आधुनिक एफएसएल लैब बनकर तैयार हो चुकी हैं।मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन और सशक्तिकरण को नई दिशा दी जा रही है। पहली बार प्रदेश में तीन नई महिला पीएसी वाहिनियों—लखनऊ: वीरांगना ऊदा देवी,गोरखपुर: झलकारी बाई,बदायूं: अवंती बाई का गठन किया गया है। इसके अलावा जालौन, मीरजापुर और बलरामपुर में नई महिला वाहिनियों की स्थापना की प्रक्रिया भी जारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बढ़ते आत्मविश्वास के पीछे कानून का राज है। बेहतर कानून व्यवस्था से सुशासन आता है, जिससे निवेश बढ़ता है और युवाओं का भविष्य सुरक्षित होता है। उन्होंने कहा कि 2017 के बाद उत्तर प्रदेश की बदली हुई छवि पूरे देश के सामने है और निवेशक प्रदेश में आने के लिए उत्साहित हैं।कार्यक्रम में डीजीपी राजीव कृष्ण, अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी डी. रामकृष्ण स्वर्णकार समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं बड़ी संख्या में पीएसी के जवान उपस्थित रहे।
2 hours and 37 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k