घर में लगी आग से भैंस जलकर मरी,लाखों का सामान जलकर राख, परिवार बेघर
![]()
प्रशासन ने दिया मदद का भरोसा
गोंडा।जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के सालपुर चौकी के परसा सोहसा ग्राम पंचायत के परसा गांव में बीती रात अज्ञात कारणों से आग लग गयी।इस घटना में घर के अंदर बंधी एक भैंस की जलकर मौत हो गयी और लाखों रुपए का घरेलू सामान जलकर खाक हो गया।पीड़ित गृहस्वामी बालकराम पुत्र पुल्लू ने बताया कि देर रात लगभग एक बजे घर के सभी लोग सो रहे थे कि तभी उनके फूस के घर में आग लग गयी।जिसमें घर में बंधी लगभग 80000 रुपये कीमत की दुधारू भैंस आग की चपेट में आ गयी।आग की लपटें तेज होने पर भैंस छटपटाने और चिल्लाने लगी जिससे मेरी नींद खुली और मैंने भैंस को बचाने का प्रयास किया परन्तु सफल नहीं हो सका।शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक भैंस मर चुकी थी।बालकराम ने बताया कि आग में पशु चारा,भूसा,अनाज (धान,गेहूं),रजाई और कपड़े सहित घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।पीड़ित ने बताया कि इस ठंड में उनके पास न तो अनाज बचा है और न ही कपड़े,जिससे उनके छोटे छोटे बच्चों के लिए रहने और खाने की समस्या खड़ी हो गयी है।बताते चलें कि भैंस को बचाने के चक्कर में बालकराम भी मामूली रूप से झुलस गया है।घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पूर्व प्रधान मायाराम वर्मा ने बताया कि पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।उन्होंने बताया कि घटना की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को दे दिया गया है।










Dec 05 2025, 14:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.1k