अधिशासी अभियंता जल निगम और विद्युत विभाग को दिए नोटिस, आइजीआरएस के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
फर्रूखाबाद। आई0 जी0 आर0 एस0 निस्तारण से सम्बंधित समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई l इस दौरान बैठक में जिलाधिलारी द्वारा आइजीआरएस संदर्भों की रिपोर्ट की गुणवत्ता बढ़ाने के निर्देश दिए गये l रिपोर्ट में आवश्यक साक्ष्य के रूप में आवेदक के साथ संपर्क एवं स्थलीय निरीक्षण आवेदक की अनुपस्थि में दो पड़ोस के गवाह आदि साक्ष्य के साथ आख्या अपलोड किया जाए।
आवदेकों से संपर्क न करने वाले अधिकारियों पर जिलाधिकारी द्वारा अत्यधिक नाराजगी जताई गई,बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि आवदेकों से वार्ता न किया जाना अनुशासनहीनता है, अपराध है,आवेदनों से वार्ता न किए जाने के क्रम में सीडीपीओ राजेपु र , अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण, अधिशासी अभियंता विद्युत,ए0आर0 सहकारिता विभाग एवं सी एच सी बढ़पुर एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने वीईओ नवाबगंज को नोटिस निर्गत के निर्देश दिए गए, साथ ही साथ निर्देश यह भी दिए गए कि अधिकारी प्रतिदिन ऑफिस पहुंचकर सर्वप्रथम आईजीआरएस चेक करें।
निस्तारण भी अपनी निगरानी में ही कराना सुनिश्चित करे,सभी शिकायतकर्ताओं से स्वयं बात करे, और यदि संदर्भ से संबंधित नहीं हैं, उसको उसी दिन या अगले दिन ही वापस कर दें और शिकायत डिफाल्टर होने से 05 दिन पूर्व ही आईजीआरएस पर गुणवत्तापूर्ण/ सुस्पष्ट निस्तारण आख्या अपलोड करना सुनिश्चित किया जाए, जिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण डिफाल्टर संदर्भ होगा या जिले की रैंकिंग खराब होगी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
आई जी आर एस शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही/ शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी,
जिला विकास अधिकारी व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।







1 hour and 17 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k