तेज़ रफ़्तार स्विफ्ट डिज़ायर ने मारी टक्कर, युवक गंभीर रूप से घायल, चालक पर केस दर्ज
![]()
परसपुर, गोण्डा। थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है। ग्राम कटैला मजरा पूरेनिहाल के निवासी सत्यदेव सिंह की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन और चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पीड़ित द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, घटना 18 नवंबर की शाम करीब 7 बजे की है। सत्यदेव सिंह अपने भाई शिवपाल सिंह के साथ खेत की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह धर्मनगर-डेहरास मार्ग पर मंगुरा रोड तिराहे के पास लघुशंका के लिए रुके, तभी तेज गति से आ रही एक स्विफ्ट डिज़ायर कार ने उनके भाई को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि शिवपाल सिंह मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक परसपुर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


Nov 23 2025, 18:10
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k