चोरी की घटना का सफल उद्भेदन: हजारीबाग पुलिस ने 40 लाख के आभूषणों सहित चार अपराधियों को किया गिरफ्तार
हजारीबाग जिले की लोहसिंघना थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है । जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए, पुलिस ने एक बड़ी चोरी का सफलतापूर्वक उद्भेदन करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से करीब 40 लाख रुपये मूल्य के चोरी किए गए सोने-चाँदी के आभूषण बरामद किए गए हैं ।
घटना का विवरण
यह मामला दिनांक 28.10.2025 का है, जब लोहसिंघना थाना क्षेत्र के बड़ा अखाड़ा, जादो बाबू चौक के पास स्थित किरण बाला के घर का ताला तोड़कर अज्ञात अभियुक्तों ने लगभग 40 लाख रुपये के सोना-चाँदी के आभूषणों की चोरी की थी । इस संबंध में, लोहसिंघना थाना में काण्ड सं०-162/25, दिनांक-29.10.2025 को धारा-305/331 (3) बी०एन०एस० के तहत मामला दर्ज किया गया था ।
शहर में चोरी की बढ़ती घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर, हजारीबाग के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान दल (SIT) का गठन किया गया था ।
अपराधी हुए गिरफ्तार
एस०आई०टी० टीम को 09.11.2025 को शाम करीब 07:00 बजे गुप्त सूचना मिली कि झील स्थित महात्मा गाँधी स्मारक के पास कुछ लोग चोरी की योजना बना रहे हैं । टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की और तीन अभियुक्तों को दौड़ाकर पकड़ा ।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान निम्नलिखित रूप से हुई:
(1) मो० अजुबा उर्फ समीर: (उम्र करीब 31 वर्ष), पिता मो० मिन्हाज, निवासी- चतरा बस स्टैन्ड छोटकी ग्वाल टोली, सदर, हजारीबाग
(2) निक्की शर्मा उर्फ तरुण शर्मा: (उम्र करीब 35 वर्ष), पिता-स्व० प्रकाश मिस्त्री शर्मा, निवासी- रातु रोड़ बिरला बोर्डिंग बोन मोटर गली, सुखदेव नगर, राँची
(3) बिशु कुमार सोनी: (उम्र 45 वर्ष), पिता-स्व० कन्हाई साव, निवासी- शिवाडीह, बडकागाँव, हजारीबाग
पूछताछ के दौरान, इन तीनों ने जादो बाबू चौक की चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की, जिसके बाद इनके पास से चोरी के आभूषण बरामद किए गए ।
चौथा अभियुक्त भी पकड़ा गया
गिरफ्तार अभियुक्त मो० समीम उर्फ अजूबा की निशानदेही पर, इस काण्ड में संलिप्त एक अन्य अभियुक्त विकास कुमार सोनी (उम्र करीब 32 वर्ष) को कटकमदाग थाना क्षेत्र के कूद् से गिरफ्तार किया गया है ।
बरामद सामान
गिरफ्तार अभियुक्तों और बिशु कुमार सोनी की निशानदेही पर रामगढ़ जिले के चिरपुर से चोरी किए गए आभूषणों का गलाया हुआ सोना (करीब 59 ग्राम) और चाँदी (करीब 389 ग्राम बिस्किट) भी बरामद किया गया है ।
कुल बरामद सामानों की सूची इस प्रकार है:
सोना का आभूषण: करीब 120 ग्राम, चाँदी: करीब 500 ग्राम, स्कूटी यामहा: 01, मोबाइल: 01 पीस
छापामारी दल
इस सफल अभियान में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर, हजारीबाग श्री अमित आनन्द (भा०पु०से०) के नेतृत्व में लोहसिंघना थाना प्रभारी पु०अ०नि० निशान्त केरकेटा, तकनीकि शाखा प्रभारी पु०अ०नि० कुणाल किशोर, पु०अ०नि० बिटु रजक, पु०अ०नि० पिन्टु कुमार और लोहसिंघना थाना का सशस्त्र बल शामिल था ।

हजारीबाग जिले की लोहसिंघना थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है । जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए, पुलिस ने एक बड़ी चोरी का सफलतापूर्वक उद्भेदन करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से करीब 40 लाख रुपये मूल्य के चोरी किए गए सोने-चाँदी के आभूषण बरामद किए गए हैं ।
हजारीबाग, 10 नवम्बर 2025 - झारखंड पुलिस को हजारीबाग जिले में एक बड़ी सफलता मिली है । बड़ाबाजार ओ०पी० क्षेत्र के चतरा बस स्टैण्ड के छोटी ग्वालटोली चौक के पास दिनांक 05.11.2025 को वादी सरादार रणवीर सिंह के घर से दोपहर करीब 01 से 02 बजे के बीच हुई लगभग ₹40 लाख मूल्य के सोना-चांदी के आभूषणों की चोरी का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है । इस संबंध में सदर (बड़ाबाजार) थाना काण्ड सं0-326/25 दिनांक-06.11.2025 को दर्ज किया गया था ।
हजारीबाग - समाजसेवी सह भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने हजारीबाग के दीपुगढ़ा स्थित ओल्ड एज होम में पहुंचकर वहां निवास कर रहे वरीष्ठ नागरिकों के बीच ठंड से राहत देने वाली आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया। उन्होंने वरीष्ठ नागरिकों से आत्मीयता पूर्वक मुलाकात की। उनका हालचाल जाना और स्नेहपूर्वक गर्म कपड़े, कंबल व अन्य जरूरी वस्तुएं भेंट की। 




2 hours and 32 min ago
हजारीबाग में झारखंड स्थापना दिवस की शुरुआत ‘रन फॉर झारखंड’ से, बच्चों और अधिकारियों ने मिलकर दिखाई एकता की दौड़
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k