डीएम के सख्त तेवर देख हरकत में आया स्वास्थ्य महकमा, सीएमओ ने दो सीएचसी का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश
![]()
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। नवागंतुक डीएम डॉ राजा गणपति आर. के देर रात लहरपुर सीएचसी के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान सख्त तेवर देख स्वास्थ्य महकमा हरकत में आ गया है। जिले की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं में तत्काल सुधार लाने के लिए सीएमओ ने रविवार को जिले की दो सीएचसी का निरीक्षण किया। हालांकि यहां सबकुछ दुरुस्त मिला। कुछ छिटपुट गन्दगी जैसी कमियां मिलने पर सीएमओ ने इसमें सुधार करने के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर करीब दो बजे सीएमओ डॉ. सुरेश कुमार ने ऐलिया सीएचसी का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान यहां की लगभग सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली। इमरजेंसी ट्रे में रखी दवाओं को देखकर उन्होंने इसे और बेहतर ढंग से रखने के बारे में फार्मेसिस्ट हर्ष विश्वकर्मा को बताया। लेबर रूम में निरीक्षण के दौरान आक्सीजन सिलेंडर को चेक किया वह भी सही पाया गया। ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ नर्स पूजा यादव व अनुज्ञा पटेल से मरीजों के बारे जानकारी हासिल की और अभिलेख भी चेक किये जो कि दुरुस्त पाए गए। वहीं शौचालय में गन्दगी देखकर नाराजगी प्रकट की जिस पर यहां के स्वीपर जिले पर अटैच होने की बात बताई गई। सीएमओ ने यहां के अटैच स्वीपर को तत्काल रिलीव करने का आश्वासन दिया। मीडिया कर्मियों द्वारा जब सीएमओ से यहां की व्यवस्थाओं के बारे पूछा गया तो उन्होंने कहा सभी व्यवस्थाएं पहले से काफी बेहतर हैं। जो कमियां हैं उनमें सुधार करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान चिकित्सक डॉ कुमार गौरव सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे। इसके बाद सीएमओ ने ऐलिया ब्लाक की बम्हौरा सीएचसी का भी निरीक्षण किया। यहां पर लेबर रूम सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली। जो छिटपुट कमियां मिली उनको सुधारने के निर्देश वहां मौजूद ऐलिया सीएचसी के अधीक्षक डॉ सुधीर पाण्डे को दिए। इस दौरान फार्मेसिस्ट धीरज शुक्ला, स्टाफ नर्स राजविंदर कौर, रवि बाजपेयी सहित स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

























Nov 03 2025, 15:08
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
178.1k