*सामाजिक सेवा केवल एक गतिविधि नहीं जीवन शैली है- लेफ्टिनेंट मनोज कुमार सिंह*
सुल्तानपुर,सामाजिक सेवा केवल एक गतिविधि नहीं जीवन शैली है- लेफ्टिनेंट मनोज कुमार सिंह एनसीसी कैंप में फायर कंट्रोल ऑर्डर,कम्पनी ड्रिल का प्रशिक्षण और सोशल सर्विस एंड टेली कम्यूनिकेशन पर सैद्धान्तिक क्लास हुई सुल्तानपुर। राणा प्रताप पी जी कॉलेज में 18 यूपी बटालियन एनसीसी प्रतापगढ़ के त्रिजनपदीय वार्षिक 10 दिवसीय शिविर सी ए टी- 75 के अष्टम दिन की शुरुआत पी टी से हुई।
इसके बाद कम्पनी ड्रिल, आर्गनाइजेशन ऑफ इंफेटरी बटालियन,कामा फ़ैलेज कन्सलमेंट का प्रशिक्षण कैप्टन मनोज शर्मा द्वारा दिया गया। टेली कम्युनिकेशन, फाइंडिंग आन पोजिशन का प्रशिक्षण हवलदार चंचल सिंह एवं सीएचएम चित्र मुकुट द्वारा प्रदान किया गया।
फायर कंट्रोल ऑर्डर ट्रेनिंग इंचार्ज लेफ्टिनेंट इम्तियाज खान द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। फलैग डाउन सेरेमनी हवलदार विजय गरजोला ने सम्पन्न कराया। कैडेट्स को सोशल सर्विस पर सम्बोधित करते हुए लेफ्टिनेंट मनोज कुमार सिंह ने कहा कि सामाजिक सेवा केवल एक गतिविधि नहीं जीवन शैली है।
जब आप समाज की भलाई के लिए आगे बढ़ते हैं, तब आप न केवल दूसरों का जीवन संवारते हैं, बल्कि अपने व्यक्तित्व को भी महान बनाते। स्पोर्ट्स के अंतर्गत वालीबॉल, कब्ड्डी, खोखो की प्रतियोगिता हुई। कैडेटस ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का अभ्यास किया। ये समस्त प्रशिक्षण कैम्प कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल अरविंद सिंह यादव की निगरानी में चल रहा है।
प्रशिक्षण के अवसर पर डिप्टी कैम्प कमांडेंट सूबेदार मेजर इकबाल सिंह,कैप्टन विनोद सिंह, लेफ्टिनेंट एस के मिश्र, सेकेंड आफिसर आर बी सिंह, दिग्विजय सिंह, महाविद्यालय अध्यक्ष संजय सिंह, प्रबंधक बालचंद्र सिंह, प्राचार्य प्रो ड़ी के त्रिपाठी, महाविद्यालय एनसीसी अधिकारी डॉ आलोक कुमार के साथ डॉ अखिलेश सिंह, बृजेश कुमार सिंह, डॉ संतोष अंश, डॉ संतोष सिंह, दिलीप सिंह, विनय सिंह,आशुतोष, संजय कुमार, राजेश कुमार, आदि उपस्थित रहे।
10 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1