गौमाता को राष्ट्र माता संकल्प लेकर आयुष चौहान का आजमगढ़ पहुंचने पर विहिप के पदाधिकारी ने किया स्वागत
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़::गौमाता बने राष्ट्रमाता के संकल्प को लेकर बिहार के सिवान जिले से बागेश्वर धाम गढ़ा मध्य प्रदेश तक कि नंगे पाव पैदल यात्रा का संकल्प लेकर निकले बजरंगदल के कार्यकर्ता आयुष चौहान के आजमगढ़ आगमन के पश्चात सिधारी पर विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा विभाग के प्रान्त उपाध्यक्ष दीनानाथ सिंह जी के आवास पर रात्रि विश्राम के उपरांत गुरुवार कि सुबह विहिप गोरक्षा विभाग के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत करते हुए विदा किया गया।
गोरक्षा विभाग के प्रान्त संयोजक गौरव सिंह रघुवंशी ने आयुष चौहान को उनकी यात्रा के लिए शुभकामनायें दी और कहा कि गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करवाने के लिए प्रारम्भ हुई यह यात्रा अत्यंत सार्थक साबित होगी पूरे देश के हिन्दू जनमानस का यही विचार है कि गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिया जाए जिससे गौमाता का संरक्षण एवं संवर्धन देश भर में हो सकेगा आयुष जी कि यह नंगे पाव पैदल यात्रा लगभग 625 किलोमीटर कि है और आजमगढ़ से जौनपुर होते हुए प्रयागराज के रास्ते अपने गतंव्य तक पहुंचेंगे।
इस अवसर पर गोरक्षा के प्रान्त संरक्षक श्री अशोक अग्रवाल, नगरपालिका शिशु मंदिर प्रधानाचार्य श्री धनंजय पाण्डेय, श्री संतोष गुप्ता जी, श्री आशीष यादव जी, श्री सुनील सेठ जी, श्री गोपाल पाण्डेय जी, श्री अंकु गुप्ता जी उपस्थित रहे।














Oct 28 2025, 19:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k